शनिवार, 12 जून 2010

संविदा आधार पर नियुक्ति के लिए तैयार होंगे पैनल

चूरू, 11 जून। जिले में विभिन्न विभागों व कार्यालयों में कनिष्ठ लेखाकार के रिक्त पदों पर संविदा आधार पर नियुक्ति पर पैनल तैयार किए जाने के लिए आवेदन आंमंत्रित किए गए हैं।
कोषाधिकारी श्रीमती अंजू गोयल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर रिक्त 04 एवं राजगढ में तहसील में रिक्त 01 पद पर नियुक्ति के लिए सेवानिवृत्त लेखाकार, कनिष्ठ लेखाकार, मंत्रालयिक कर्मचारियों की संविदा आधार पर नियुक्ति के लिए 25 जून 2010 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बातया कि सेवानिवृत्त लेखाकार तथा कनिष्ठ लेखाकार उपलब्ध नहीं होने पर मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिक, जिन्होंने भंडारपाल अथवा रोकड़िये के पद पर कार्य किया हो, के आवेदनों पर भी विचार किया जाएगा। प्रारंभ में नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जाएगी, जिसे अधिकतम दो वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु तक(जो भी पहले हो) के लिए बढाया जा सकेगा। संविदा आधार पर नियुक्त कार्मिक को नियमानुसार मानदेय का भुगतान संबंधित विभाग या कार्यालय द्वारा संविदा उप मद में किया जाएगा। यह व्यवस्था पूर्णतया अस्थायी होगी तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के जरिए चयनित अभ्यर्थी उपलब्ध होने पर तत्काल प्रभाव से इसे समाप्त कर दिया जाएगा। सेवानिवृत्त कार्मिक आवेदन पत्र व शर्तें कोषाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैंं। संविदा पर नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति के लिए संबंधित कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में अनुबंध करना होगा।
--------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें