सोमवार, 1 अगस्त 2011

चूरू शहर में बनेंगे छह जलग्रहण कूप

चूरू, 01 अगस्त। बरसाती पानी की निकासी की समस्या के समाधान व बरसाती जल के सरंक्षण के लिए चूरू शहर में पंखा चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड सहित छह स्थानों पर जलग्रहण कूप बनाए जाएंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को तकमीना बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस आशय की जानकारी सोमवार को जिला कलक्टर विकास एस भाले की अध्यक्षता में आयोजित पेयजल, विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा में दी गई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि पंखा चौराहे पर एकत्र पानी की समस्या के स्थायी समाधान का प्रयास करें। इस पर सानिवि के अधीक्षण अभियंता ने इसके लिए पंखा चौराहे से रतनगढ रोड तीन किमी तक को ऊंचा उठाने की बात कही और बताया कि इस पर 53 लाख 38 हजार रुपए खर्च होने का अनुमान है। जिला कलक्टर ने इसके लिए एमडीआर के तहत तकमीना बनाकर देने के निर्देश दिए ताकि राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भिजवाया जा सके। उन्होंने सानिवि के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि स्वाधीनता दिवस के मध्येनजर स्टेडियम में लोगों का आना-जाना रहेगा, ऎसे में पंखा चौराहे के पानी की निकासी सुनिश्चित करें और आवागमन को सुनिश्चित करने की व्यवस्था दस दिन में करना सुनिश्चित करें।

बैठक में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने एवं संभावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा ने कहा कि जहां बरसात का पानी एकत्र होता है, वहां जला हुआ तेल डालें ताकि मच्छर पैदा नहीं हो सकें। पेयजल स्रोतों में ब्लीचिंग पावडर डलवाया जाए ताकि जलजनित बीमारियों से बचा जा सके। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले में पेयजल एवं बिजली आपूर्ति सुचारू है तथा फिलहाल मौसमी बीमारियां भी नहीं है। इस दौरान जलदाय, विद्युत एवं चिकित्सा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारी मौजूद थे।

-------

सभी विद्यालयों में गोष्ठी के निर्देश

चूरू, 01 अगस्त। माध्यमिक शिक्षा बीकानेर परिक्षेत्र से संबंद्ध सभी पांचों जिलों में हरित राजस्थान की गतिविधियों को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार गति देने के लिए चूरू उप निदेशक नोपाराम वर्मा से एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति रामसरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने सभी निजी एवं राजकीय शालाओं में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत लक्ष्यों की पूर्ति एवं पर्यावरण विचार गोष्ठियां करवाने का सुझाव दिया, जिस पर उप निदेशक ने पांचों जिलों में फैक्स भिजवाकर 6 अगस्त एवं 20 अगस्त को बालसभा के रूप में पौधों के सरक्षण व वृक्षारोपण विषय पर सभी शालाओं में विचार गोष्ठी आयोजित करने के आदेश दिए हैं। प्रजापति ने बताया कि विचार गोष्ठी की छोटी-छोटी बातें बच्चों को जीवन भर राह दिखाती हैं इसलिए हरित राजस्थान को सफल बनाने में यह गोष्ठी कारगर साबित होगी।

--------


मृतक आश्रितों व घायलाें को आर्थिक सहायता स्वीकृत

चूरू, 1 अगस्त। विभिन्न दुर्घटनाओं में काल का शिकार बने जिले के व्यक्तियों के आश्रितों तथा घायलों के लिए जिला कलक्टर विकास एस भाले ने एक लाख 95 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

आदेश के अनुसार 9 मृतक आश्रितों को बीस-बीस हजार रुपए तथा तीन गंभीर घायलों को पांच-पांच हजार रुपए दिए जाने की स्वीकृति दी गई है।

--------

सबको मुफ्त दवा योजना की समुचित क्रियान्विति के निर्देश

चूरू , 01 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन शनिवार को रतनगढ़ के टीबी क्लीनिक में किया गया।

सीएमएचओ डॉ प्रशान्त खत्री ने चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि 2 अक्टूबर से राजकीय अस्पतालों में सर्वाधिक उपयोग में आने वाली 325 तरह की दवाइयां सभी रोगियों को निःशुल्क दी जायेंगी। दवाएं क्रय करने हेतु निदेशालय द्वारा राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन (आर.एम.एस.सी.) की स्थापना की गई है। दवाइयां कम्पनी से सीधे जिला औषधि भण्डार केन्द्र पर आएंगी एवं जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा जिला औषधि भण्डार केन्द्र से दवाइयां ली जाएंगी। दवा वितरण करने हेतु सभी राजकीय अस्पतालों में उपयुक्त जगहों का चयन करके रोगियों के आने की संख्या के अनुसार दवा वितरण केन्द्र बनाये जाएंगे, जहां से निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया जाएगा। प्रत्येक दवा वितरण केन्द्र पर कम्प्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता रहेगी, जो दवाइयों का रिकॉर्ड कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में मेेटेंन रखेगा। सभी राजकीय चिकित्सालयों एवं जिला औषधि भण्डार में 4 महीने का स्टॉक एडवांस में रखा जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशान्त खत्री ने बताया कि निदेशालय द्वारा आदेश दिये गये हैं कि जिले के सभी अस्पताल सप्ताह के सातों दिन 24 घण्टे खुले रहेंगे एवं किसी भी परिस्थिति में पीएचसी पर ताला नहीं लगेगा। पीएचसी पर कार्यरत चिकित्सक अस्पताल समय के अलावा ऑन काल उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक चिकित्सक अस्पतालों में उपलब्ध दवाइयों के अनुसार जेनरिक दवाइयां ही लिखें जिससे रोगियों को दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध हो सकें। प्रत्येक चिकित्सक रोगियों की 2 पर्ची बनायेगा जो एक रोगी के पास रहेगी और एक दवा वितरण केन्द्र पर जमा होगी जिससे प्रत्येक माह चिकित्सक की पर्चियों की जांच की जायेगी।

सुजानगढ़ बीसीएमओ डॉ महेश वर्मा ने बताया कि 15 अगस्त से जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जे.एस.एस.के.) शुरू किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 30 दिन तक के नवजात शिशुओं को दवाइयां, सभी जांचें, रेफरल ट्रांसपोर्ट एवं आउटडोर, इनडोर पर्चियों का चार्ज आदि सभी निःशुल्क रहेगा। रेफरल ट्रांसपोर्ट के लिए 108, बेस एंबुलेंस एवं प्राइवेट टेक्सियों का प्रयोग किया जायेगा। रेफरल ट्रांसपोर्ट में घर से अस्पताल में आने एवं अस्पताल से वापस घर जाने के दोनों ट्रांसपोर्ट निःशुल्क रहेंगे। गर्भवती महिला को साधारण प्रसव एवं सिजेरियन प्रसव के समय आवश्यक दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध होगी एवं साधारण प्रसव उपरांत 2 दिन एवं सिजेरियन प्रसव उपरांत 7 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना होगा, जहां उसके लिए गर्म खाने की व्यवस्था भी की जायेगी।

सीएमएचओ ने नसंबदी के लिए चिकित्सा कर्मियों को दिये गये लक्ष्यों के बारे में जानकारी देते हुए अगस्त माह में लगने वाले तहसील अनुसार नसबंदी शिविरों एवं मेगा नसबंदी शिविरों के बारे में जानकारी दी ।

-------


आवेदन की अंतिम तिथि अब 25 अगस्त

चूरू, 1 अगस्त। राष्ट्रीय निगम की विभिन्न स्वरोजगार योजनांतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, विकलांग वर्गों से संबंधित योजनाओं के पात्रताधारी व्यक्तियों को निगम के लक्ष्य के अनुसार लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि अब 25 अगस्त कर दी गई है।

परियोजना प्रबंधक शंकर लाल शर्मा ने बताया कि पूर्व में यह तिथि 31 जुलाई थी जिसे जनहित में बढाया गया है। उन्होंने बताया कि आशार्थी कार्यालय समय में दस रुपए जमा कराकर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं होगा।

--------

हर आम और खास को मिले बेहतर चिकित्सा - डॉ शर्मा

चिकित्सा राज्य मंत्री ने राजगढ में किया निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का उद्घाटन, कैंसर निवारण केंद्र का शुभारंभ, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय व सांखू सीएचसी का निरीक्षण

चूरू, 31 जुलाई। चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा है कि राजस्थान सरकार का संकल्प है कि प्रदेश के हर आम और खास व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए और इसी सोच के मध्येनजर दो अक्टूबर से प्रदेश में हर नागरिक को मुफ्त दवा की योजना लागू की जाएगी।

डॉ शर्मा ने रविवार को जिले के राजगढ कस्बे में रूलीराम लुहारीवाला भवन में फोर्टिस एस्कॉट्र्स हॉस्पिटल जयपुर एवं सादुलपुर-राजगढ नागरिक परिषद की ओर से आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा से बढकर सेवा का कोई दूसरा कार्य हो ही नहीं सकता है और पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले लोगों को पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा कि पैसे वाले व्यक्ति तो कहीं भी अपना इलाज करा लेते हैं लेकिन गरीब व्यक्तियों के लिए इस प्रकार के निःशुल्क शिविरों का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि शेखावाटी की धरती वीरों- भामाशाहों की धरती है और यहां के धरतीपुत्रों ने चिकित्सा व शिक्षा सेवा के विस्तार के लिए खूब काम किया है। उन्होंने कहा कि भामाशाहों की ओर से खर्च किए जाने वाले धन का सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी योजना के सफल क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों और आम जनता की भागीदारी बहुत जरूरी है। उन्होंने आमजन से कहा कि वे योजनाओं व विकास कार्यों के प्रति जागरुक हों ताकि विभिन्न क्षेत्रों में अनियमितता करने वाले लोगों पर अंकुश रहे। उन्होंने कहा कि आमजन को सरकारी संपत्ति को भी अपनी संपत्ति मानकर समुचित रख-रखाव करना चाहिए। राजगढ के पुराने डिस्पेंसरी भवन में फिर से अस्पताल शुरू किए जाने के लोगोंं के अनुरोध पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वहां एक चिकित्सक को लगा दिया जाएगा। बाद में सीएमएचओ से रिपोर्ट लेकर इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

समारोह में विशिष्ट अतिथि सतीश पूनिया ने कहा कि राजगढ की धरती ने इस दुनिया को अनेक रत्न दिए हैं जो इस धरती का नाम रोशन करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन के हर क्षण को उत्सव मानने वाले यहां के लोगों ने कारगिल सहित तमाम युद्धों में अपनी जान पर खेलकर देश की अस्मिता की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग समस्याओं की छाती पर पैर रखकर विजयश्री हासिल करते हैंं। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि क्षेत्र के युवा अब विज्ञान, चिकित्सा और तकनीकी क्षेत्र में भी अग्रणी खड़े हैंं। उन्होंने शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा पुण्य का कार्य है। इस मौके पर विधायक कमला कस्वां, प्रधान विमला पूनिया, नगर पालिका अध्यक्ष नंदकिशोर मरोदिया, लाल मोहम्मद विशिष्ट अतिथि थे। राजगढ-सादुलपुर नागरिक परिषद जयपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार सुरोलिया ने आभार जताया। आरंभ में साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

कैंसर निवारण केंद्र का उद्घाटन ः- चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा ने रविवार को राजगढ स्थित मोहता अस्पताल में कैंसर रोग निवारण केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ित व्यक्ति स्वयं ही नहीं अपितु पूरा परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से बहुत पीड़ा उठाता है। इस रोग की जांच का कार्य यहां होने से बहुत सारे लोगों का समय व धन बचेगा। उन्होंने कहा कि जयपुर के भगवान महावीर कैंसर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा प्रतिमाह यहां आकर लोगों की जांच की जाएगी। कैंसर विशेषज्ञ डॉ प्रेमसिंह लोढा ने बताया कि जयपुर के भगवान महावीर कैंसर अस्पताल में 20 प्रतिशत लोगों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। डॉ एचसी सेठी ने कहा कि आज जयपुर में कैंसर इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध है और लोगों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। प्रधान विमला पूनिया ने आभार व्यक्त किया।

आयुर्वेद अस्पताल का किया निरीक्षण ः- चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा ने रविवार को राजगढ यात्रा के दौरान पुराने डिस्पेंसरी भवन में संचालित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं भवन का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। इससे पहले राजगढ आते समय उन्होंने सांखू के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया और चिकित्साकर्मियों से कहा कि वे चिकित्सा के पेशे को सेवा का कार्य मानकर काम करें। इस मौके पर सीएमएचओ सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

-----

फंक्शनल एसेसमेंट शिविर 01 व 02 को


चूरू, 29 जुलाई। सर्व शिक्षा अभियान की ओर से विशेष आवश्यकता वाले 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को अंग- उपकरण (श्रवण यंत्र, ट्राई साईकिल, व्हील चैयर, कैलिपर्स, रोलेटर) उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय मेडिकल एवं फंक्शनल असेसमेंट शिविर सत्र 2011-12 का आयोजन 01 व 02 अगस्त को किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रामकरण रूइल ने बताया कि चूरू, राजगढ, तारानगर ब्लॉक के लिए राजकीय शारदा उच्च प्राथमिक विद्यालय चूरू में एक अगस्त तथा रतनगढ, सुजानगढ व सरदारशहर ब्लॉक के लिए रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनगढ में 2 अगस्त को शिविरों में अस्थि, नेत्र, ईएनटी के विशेषज्ञों द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। रोडवेज विभाग की ओर से यातायात पास व समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन भी भराए जाएंगे। शिविर का आरंभ सवेरे 10 बजे से होगा। विद्यार्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व राजस्थान का मूल निवासी होने का विकलांग प्रमाण पत्र लाना होगा।

------


प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वीणा प्रधान सोमवार को चूरू में

चूरू, 29 जुलाई। प्रांरभिक शिक्षा निदेशक श्रीमती वीणा प्रधान सोमवार को चूरू आएंगी। वे यहां जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जन सुनवाई करेंगी।

प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक ने बताया कि इस मौके पर मंडल स्तर की विभाग से संबधित समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया जाएगा। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडल के पांचों जिले चूरू, झुंझुनू, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, बीकानेर के जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जन सुनवाई के दौरान उपस्थित रहेंगे। कोई भी आम नागरिक, विभागीय शिक्षक एवं कार्मिक अपनी समस्याएं उक्त जन सुनवाई शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं निदेशक के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

---------

सुगम पोर्टल पर शिकायत निवारण को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा

चूरू, 29 जुलाई। जिला कलक्टर विकास एस भाले ने कहा है कि सभी अधिकारी सिंगल प्वाइंट ग्रिवांस रिड्रेसल पोर्टल ‘सुगम’ के जरिए प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें और इसके बाद हाथोंहाथ इंटरनेट पर इसे दर्ज करें ताकि शिकायतों उनके खाते में बकाया नहीं रहें और आमजन को भी तत्काल राहत मिले। उन्होंने कहा कि सुगम अकाउंट चैक करने की कार्यवाही को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें और नियमित रूप से से चैक करते रहेंं। उन्होंने कहा कि इससे कम्युनिकेशन आसान होगा और समस्या-समाधान की प्रक्रिया में लगने वाले समय की बचत होगी। बैठक के दौरान ही प्रकरणों का निस्तारण कर दर्ज करने की कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि यदि इस दौरान कोई तकनीकी दिक्कत आती है तो वे तत्काल जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी से संपर्क कर उनकी सहायता ले लें। उन्होंने कहा कि बेव पोर्टल के संचालन के बाद अब आम आदमी को दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है और वह कहीं से भी इंटरनेट के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके बाद अपनी शिकायत पर होने वाली कार्यवाही को भी देख सकता है। उन्होंने तहसीलदारो ंको निर्देश दिए कि डिजिटल हस्ताक्षरित मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करें।

-------

मेगा लोक अदालत में किया 21 प्रकरणों का निस्तारण

चूरू, 29 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला एवं सेशन न्यायालय में मोटरवाहन दुर्घटना से संबंधित लंबित क्लेम प्रकरणों के निस्तारण के लिए मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश जमनादास थानवी ने बताया कि लोक अदालत के दौरान पक्षकारों को आपसी समझाइश द्वारा राजीनामे के जरिए 21 मोटरवाहन दुर्घटना प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 29 लाख 50 हजार रुपए अवार्ड राशि के दिलवाए गए।

इसी मेगा लोक अदालत के क्रम मेंं लोक अदालत के जरिए पूर्व में निस्तारित प्रकरणों में बीमा कंपनियों द्वारा समझौता राशि का भुगतान पक्षकारों को लोक अदालत की दिनांक से 15 दिन के अंदर किया जा रहा है।

----

पूर्व सैनिकों की सीमा सुरक्षा बल में भर्ती के लिए आवेदन मांगे

चूरू, 29 जुलाई। सीमा सुरक्षा बल में हवलदार (रेडियो ऑपरेटर), हवलदार (फीटर) व नायब सूबेदार (रेडियो मैकेनिक) के पदों की भर्ती पूर्व सैनिकों के लिए की जा रही है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर रामकुमार कस्वां ने बताया कि उपरोक्त ट्रेड व रैंक के पूर्व सैनिक आवेदन कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन 50 रुपए के डीडी के साथ 8 अगस्त तक डीजी, बीएसएफ नई दिल्ली पहुंच जाने चाहिए। आवेदन फार्म एवं अन्य शर्तों की जानकारी के लिए 2-8 जुलाई 2011 का एंपलोयमेंट न्यूज या बीएसएफ पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू बीएसएफ डॉट एनआईसी डॉट इन से डाउनलोड कर सकते हैं।

-----

उदासीनता बरती तो होगी कार्यवाही ः कलक्टर

चूरू, 29 जुलाई। जिला कलक्टर विकास एस भाले ने जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि वे लोकायुक्त और मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करें और प्राप्त होने वाले पत्रों का प्रत्युत्तर समय पर चला जाए, इसकी सुनिश्चितता करें।

जिला कलक्टर शुक्रवार को लोकायुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रकरणों के निस्तारण में उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी और उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिए लोकायुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिवालय को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा, एएसपी अनिल कयाल सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

-----

चिकित्सा राज्य मंत्री रविवार को आएंगे

चूरू, 29 जुलाई। चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा रविवार को सवेरे 9 बजे सादुलपुर (राजगढ) आएंगे। वे यहां सवेरे 9.30 बजे रूलीराम लुहारीवाला भवन में आयोजित निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सवेरे 11.30 बजे वे मोहता अस्पताल में कैंसर इलाज क्लीनिक का उद्घाटन करने के बाद दोपहर एक बजे वापस नवलगढ के लिए रवाना हो जाएंगे।

------

जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक

तत्काल करें प्रकरणों का निस्तारण ः कलक्टर

चूरू, 29 जुलाई। जिला कलक्टर विकास एस भाले की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में 11 प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया जाकर 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य बकाया प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर ने कहा कि जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का सशक्त माध्यम है और लोगों का इस समिति के प्रति विश्वास व आस्था है। ऎसे में अधिकारियों को इस समिति में दर्ज प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करना चाहिए ताकि पीड़ित लोगों को त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बकाया प्रकरणों में शीघ्र अन्वेषण कर जांच रिपोर्ट शीघ्र भिजवाएं ताकि प्रकरणों के निस्तारण में अनावश्यक विलंब नहीं हो।

राजगढ विधायक कमला कस्वां ने बैठक में कहा कि प्रकरणों के निस्तारण में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होनें कहा कि प्रकरणों की जांच त्वरित होनी चाहिए। अतिरिक्त कलक्टर बीएल मेहरड़ा ने कहा कि सतर्कता के प्रकरणों का सक्रियता से निपटाएं ताकि लोगों का शासन व प्रशासन के प्रति विश्वास की भावना बनी रह सके।

बैठक में अनीस खान, रामकुमार मेघवाल, अनिल कयाल, जमील चौहान, मोहर सिंह धानक, रतनगढ एसडीएम के के गोयल, चूरू एसडीएम उम्मेद िंसह, तारानगर एसडीएम रामगोपाल प्रजापति, जिला रसद अधिकारी एवं समस्त तहसीलदारों सहित सभी जलदाय, विद्युत, पानी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

-------


नवीन अंशदायी योजना कर्मचारियों के एस -1 फार्म प्रस्तुत करना जरूरी

चूरू, 28 जुलाई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक ने जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अपील की है कि वे नवीन अंशदायी योजना के अंतर्गत आने वाले अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के एस-1 फार्म में माह जुलाई देय अगस्त के वेतन बिलों के साथ आवश्यक सूचना संलग्न कर कोष कार्यालय में भेजे ताकि विभाग द्वारा उन प्रपत्रों की जांच कर एनएसडीएल के केन्द्र को प्रेषित किया जा सके।

उप निदेशक भागीरथ सहारण ने बताया कि सूचना के तहत एनपीएस योजना के अंतर्गत कुल कर्मचारियों की संख्या, नियमित कटौति राशि का विवरण, फार्म एस-1 व बकाया एस-2 फार्म का कारण आदि संलग्न कर विभाग को प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि माह मई व जून, 2011 के एस-1 फार्म यथाशीघ्र राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग,चूरू को भिजवाएं ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

-------

एसआई पीएफ वैब पोर्टल में ऑन लाइन प्रस्तुत करना अनिवार्य

चूरू,28 जुलाई। जिले में माह सितम्बर,2011 के वेतन बिलों के साथ जीपीएफ कटौति पत्रों को वर्तमान प्रचलित प्रक्रिया के साथ-साथ एसआई पीएफ वैब पोर्टल में ऑन लाइन प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया गया है।राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक भागीरथ सहारण ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने लोगिन पासवर्ड राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, चूरू से प्राप्त कर इस विभाग के वैब पोर्टल पर प्रावधायी निधि के कटौति पत्र ऑन लाइन प्रस्तुत करें ताकि सितम्बर माह के वेतन बिल समय पर पारित हो सके।

-------

एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत

चूरू,28 जुलाई । जिला कलक्टर विकास एस भाले ने एक आदेश जारी कर आकाशीय बिजली से मुत्यु होने पर चूरू शहर के वार्ड संख्या 45 निवासी मृतक श्रवण कुमार पुत्र मदनलाल सैनी के आश्रितों को एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। अतिरिक्त जिला कलक्टर बीएल मेहरड़ा ने बताया कि यह राशि सीआरएफ के तहत स्वीकृत की गई है।

-------

एसआई पीएफ वैब पोर्टल में ऑन लाइन प्रस्तुत करना अनिवार्य

चूरू,28 जुलाई। जिले में माह सितम्बर,2011 के वेतन बिलों के साथ जीपीएफ कटौति पत्रों को वर्तमान प्रचलित प्रक्रिया के साथ-साथ एसआई पीएफ वैब पोर्टल में ऑन लाइन प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया गया है।राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक भागीरथ सहारण ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने लोगिन पासवर्ड राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, चूरू से प्राप्त कर इस विभाग के वैब पोर्टल पर प्रावधायी निधि के कटौति पत्र ऑन लाइन प्रस्तुत करें ताकि सितम्बर माह के वेतन बिल समय पर पारित हो सके।

-------

नवीन अंशदायी योजना

कर्मचारियों के एस -1 फार्म प्रस्तुत करना जरूरी

चूरू, 28 जुलाई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक ने जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अपील की है कि वे नवीन अंशदायी योजना के अंतर्गत आने वाले अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के एस-1 फार्म में माह जुलाई देय अगस्त के वेतन बिलों के साथ आवश्यक सूचना संलग्न कर कोष कार्यालय में भेजे ताकि विभाग द्वारा उन प्रपत्रों की जांच कर एनएसडीएल के केन्द्र को प्रेषित किया जा सके।

उप निदेशक भागीरथ सहारण ने बताया कि सूचना के तहत एनपीएस योजना के अंतर्गत कुल कर्मचारियों की संख्या, नियमित कटौति राशि का विवरण, फार्म एस-1 व बकाया एस-2 फार्म का कारण आदि संलग्न कर विभाग को प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि माह मई व जून, 2011 के एस-1 फार्म यथाशीघ्र राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग,चूरू को भिजवाएं ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

-------

धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

चूरू, 28 जुलाई। जिले में 65 वां स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कारागार राज्य मंत्री रामकिशोर सैनी ध्वजारोहण करेंगे। इसके लिए व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।

कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार शाम समारोह की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में एसडीएम उम्मेद सिंह ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि समारोह का आयोजन गरिमामय ढंग से होना चाहिए। उन्होंने समारोह स्थल पर बेरिकेटिंग, टैंट, माइक, सफाई तथा पेयजल आदि व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए और उम्मीद जताई कि संबंधित अधिकारी कर्तव्यनिष्ठा के साथ दिए गए दायित्वों का निवर्हन करेंगे। एसडीएम ने समारोह स्थल के आगे मुख्य सड़क पर पड़े गड्ढों को ठीक कराने के लिए सानिवि अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने पीएमओ से कहा कि समारोह स्थल पर एक एंबुलैंस तथा मेडिकल टीम रहनी चाहिए।

बैठक में समारोह आयोजन के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया जाकर समितियों के पदाधिकारियों व सदस्यों को निर्देश दिए गए कि वे सभी तैयारियां जोर-शोर से अभी से प्रारंभ कर दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते। बैठक में बताया गया कि मुख्य स्टेडियम में सवेरे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया जाएगा। राजस्थान पुलिस, एनसीसी, स्काउट आदि 9 टुकड़ियों द्वारा मार्चपास्ट व बैंड वादन के बाद महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। विद्यार्थियों, स्काउट-गाइड द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर स्वाधीनता सेनानियों व शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। समारोह स्थल पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देश-भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया जाएगा। मुख्य समारोह के लिए 15 अगस्त को विद्यार्थियों को लाने-ले जाने के लिए विभिन्न स्थानों पर वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। समारोह से पहले मुख्य अतिथि, जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे । स्वाधीनता दिवस व पूर्व संध्या को शहर के मुख्य स्थानों पर रोशनी की जाएगी। बैठक में तहसीलदार प्यारेलाल डूडी, जिला रसद अधिकारी हरलाल सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर रामकुमार कस्वां, एनसीसी के चंदन सिंह, आर एस शक्तावत, संतोष शर्मा, सीएमएचओ डॉ प्रशांत खत्री, पीएमओ डॉ वीके आत्रेय, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार धूत, जिला खेल अधिकारी मनीराम, ठाकुरमल शर्मा आदि ने भाग लिया।

-------

गरीबों की सेवा के लिए संकल्पबद्ध है सरकार ः शिक्षा मंत्री

चूरू, 28 जुलाई। शिक्षा, श्रम एवं रोजगार मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने कहा है कि गरीब और पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और राज्य सरकार गरीबों की सेवा के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

शिक्षा मंत्री बुधवार शाम सुजानगढ पंचायत समिति परिसर में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के अंतर्गत आयोजित पंचायत समिति स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संंबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में शुरू की गई मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना गरीबों व बीपीएल आवासहीन परिवारों के लिए बहुत ही महत्वाकाक्षी योजना है। इसके अंतर्गत आने वाले तीन वर्षों में सभी आवासहीन परिवारों को आवास मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना को गंभीरता स ेले रही है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि वे योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें। इसमें बेईमानी करने वालों पर तत्काल कार्यवाही होगी। यदि कोई भी इस योजना में अनियमितता में लिप्त पाया गया तौ उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

मेघवाल ने समारोह में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष एवं सहायता कोष योजना, विधवा एवं विकलांग लोगों को निःशुल्क चिकित्सा योजना एवं सरकार द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों का आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का अधिक लाभ उठाएं और योजनाओं की सफल क्रियान्विति में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने सरकार द्वारा गत ढाई वर्षों में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से वितरित किए गए साहित्य का घर जाकर अध्ययन करें ताकि सरकारी योजनाओं की जानकारी होने से अधिकाधिक लाभ मिल सके।

सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कृषि विपणन राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी गुरमीत सिंह कुन्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना गरीबों के कल्याण की अनूठी योजना है। इसके सफल क्रियान्वयन से राज्य के सभी जिलों में आवासहीन बीपीएल परिवारों को आवास मिलेेंगे जिससे उनकी मकान जैसी बुुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि सरकार गांव, गरीब और किसान के विकास के लिए संकल्पबद्ध है और जन-आकांक्षाओं के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार कर लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश पढकर सुनाया और कहा कि मुख्यमंत्री ने लाभार्थी बीपीएल परिवारों में खुशहाली व संपन्नता के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सरकार का काम योजनाएं बनाना और उनकी क्रियान्विति करना है लेकिन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए सकरार के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है। साथ ही लोगों को जागरुक होने की जरूरत है।

पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य पूसाराम गोदारा ने कहा कि सरकार गरीब और किसान के विकास की सोच रखती है और इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहती है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले, इसके लिए पारदर्शिता से कार्य किया जा रहा है और सघन मॉनेटिंरग की जा रही है। जिला कलक्टर विकास एस भाले ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना जिले के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। योजनांतर्गत जिले में इंदिरा आवास और बीपीएल आवास योजना के तहत 18 हजार मकान बनाएं जाएंगे। उन्होंने राजीव गांधी सेवा केंद्र योजना की जानकारी देते हुए कहा कि चूरू जिला इन आईटी केंद्रों के निर्माण में पूरे राज्य में अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी सेवा कें्रद्रों पर गांवों में सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने अपना खेत अपना काम योजना की जानकारी देते हुए किसानों से कहा कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की जानकारी दी।

समारोह में प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने सारोठिया, बाघसरा आथूणा एवं आबसर पंचायत के सरपंच एवं सचिव को मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के तहत आवास तथा संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत शौचालयों के स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री का पत्र एवं अन्य प्रचार सामग्री के किट दिए। अतिरिक्त कलक्टर बीएल मेहरड़ा ने आगंतुकों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती कौशल्या पूनिया, प्रधान नानीदेवी गोदारा, पूर्व संसदीय सचिव इंद्रसिंह पूनिया, पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी, उप प्रधान विक्रम सिंह, अभिनेष महर्षि, प्रदीप तोदी, राधेश्याम अग्रवाल, सुरजाराम ढाका सहित पंचायती राज जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे। संचालन एडवोकेट घनश्याम नाथ कच्छावा ने किया। इस मौके पर पंचायत समिति परिसर में मरूदेश संस्थान की ओर से पौधरोपण भी किया गया। शिक्षा मंत्री, प्रभारी मंत्री, कलक्टर, मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम नाथ कच्छावा सहित उपस्थित विशिष्टजनों ने पौधरोपण किया।

----------

गरीबों के सपनों को साकार करेगी आवास योजना ः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री गहलोत ने रतनगढ में आयोजित सम्मेलन में बांटे मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के स्वीकृति पत्र, कहा- योजना में भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त

चूरू, 27 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अपना आशियाना हर व्यक्ति की बुनियादी जरूरत और उसका सपना होता है। राज्य के हर गरीब से गरीब व्यक्ति की इस जरूरत केा पूरा करने और उसके सपने को साकार करने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में आवासहीन बीपीएल परिवारों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति को उसका आवास का अधिकार हासिल हो।

मुख्यमंत्री बुधवार को रतनगढ के नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के तहत आयोजित पंचायत समिति स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बीपीएल लोगों को रोटी और कपड़ा मुहैया उपलब्ध कराने के लिए महानरेगा योजना चलाई जा रही है तथा आवासहीन गरीब व बीपीएल परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए बीपीएल आवास योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश में आने वाले तीन साल में दस लाख आवास बनाए जाएंगे तथा इस पर 3400 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि इंस योजना में स्वीकृति महिला के नाम से दी जा रही है तथा जहां भूमिहीन परिवारों को पट्टे दिए जाएंगे, वे भी महिलाओं के नाम से ही बनेंगे। गहलोत ने कहा कि राज्य के 34 लाख बीपीएल परिवारों को दो रुपए किलो की दर से गेहूं वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनियमितता सामने आने पर संबधित को नौकरी से निकाल दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं दोषी की होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि शिक्षा, सूचना व रोजगार के अधिकार की तरह लोगों को खाद्यान्न सुरक्षा व आवास का अधिकार भी मिले। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार फूड सिक्योरिटी एक्ट लाने जा रही है, जिसके बाद किसी व्यक्ति को अनाज की कमी नहीं रहेगी।

सरकार ने पांच साल तक किसानो ंको दी जाने वाली बिजली की दरें नहीं बढाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि सरकार महंगी दर पर विद्युत खरीदकर सस्ते दरों पर बिजली किसानों को उपलब्ध करा रही है। राज्य में 11 हजार 500 मेगावाट बिजली के उत्पादन के लिए 14 इकाइयों की स्वीकृति जारी की गई है, जिसके क्रियान्वयन के बाद राज्य ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा। उन्होंने राज्य में गिरते भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें भविष्य के जलसंकट से बचने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग को अपनाना ही पड़ेगा। इसके लिए शहरी क्षेत्रों में बनने वाले नए मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाना अनिवार्य किया गया है। पानी के परंपरागत स्रोतों का रखरखाव करना होगा। उन्होंने कहा कि खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रहे, इसके लिए प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि महानरेगा योजना के बाद गांवों से पलायन रुका है और लोगों की क्रय शक्ति बढी है। उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार से जागरुकता का माहौल बनने लगा है। आमजन केा किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने लड़का-लड़की के अनुपात में आ रहे बदलाव व जनसंख्या वृद्धि पर चिंता जाहिर करते हुए भ्रूण हत्या रोकने और जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लड़का-लडकी में भेद नहीं करें तथा दोनों को उच्च शिक्षा दिलाएं ताकि देश का चहुंमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार आठवीं से आगे अध्ययन करने वाली सभी बालिकाओं को साइकिल वितरित करने जा रही है। राज्य में पानी की कमी को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कम पानी में अधिक उत्पादन देने वाली फसलों का उत्पादन करें और ड्रिप इरिगेशन को अपनाएं। उन्होंने कहा कि रतनगढ व सुजानगढ क्षेत्र के 329 गांवों के लिए आपणी योजना का दूसरा चरण स्वीकृत हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है । उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में शहरी और ग्रामीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है लेकिन सरकारी प्रयासों के साथ-साथ आमजन की सक्रिय भागीदारी भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य में दो अक्टूबर से हर व्यक्ति को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

पूर्व मंत्री चंद्रभान ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना गरीबों की जिंदगी में तब्दीली और खुशहाली लाएगी। राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ने हमेशा महात्मा गांधी की भावना को ध्यान में रखते हुए गरीब आदमी को केंद्र में रखकर काम किया है। उन्होने कहा कि सरकार ने गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में इतने विकास कार्य कराए हैं कि आज दूरदराज गांव के आमजन को भी शहरी लोगों की तर्ज पर सारी सुविधाएं मिल रही हैं।

समारोह में कलक्टर विकास एस भाले, जिला प्रमुख श्रीमती कौशल्या पूनिया, चूरू विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, अभिनेष महर्षि, रतनगढ विधायक राजकुमार रिणवां ने विचार व्यक्त किए। संचालन सीईओ अबरार अहमद ने किया। इस मौके पर जिले के प्रभारी एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर, प्रभारी सचिव डॉ आर वेंकटेश्वरन, राज्यसभा सांसद नरेंद्र बुढानिया व अश्क अली टाक, रफीक मंडेलिया, संसदीय सचिव इंद्रसिंह पूनिया, पूर्व मंत्री हमीदा बेगम, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, रतनगढ प्रधान संतोष तालणियां, चूरू प्रधान रणजीत सातड़ा, रियाजत खान, संजय पूनिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार व नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने रतनादेसर, गौरीसर व दाउदसर के सरपंचों को योजना के किट प्रदान किए और लाभान्वित महिलाओं को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को योजना के तहत लाभान्वितों को जारी की जाने वाली राशि के चैक भी प्रदान किए गए। इससे पूर्व समारोह स्थल पर ही बनाए गए हैलीपैड पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।

---------

छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित होगी

चूरू, 26 जुलाई। राजस्थान मदरसा बोर्ड, जयपुर में पंजीेकृत चूरू जिले में संचालित मदरसों में सतर्् 2011-12 में कक्षा एक से 8 तक अध्ययनरत अल्पसंख्यक समाज के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की जायेगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा है कि जिले के समस्त पंजीेकृत मदरसों के अध्यक्ष, सचिव व शिक्षा सहयोगी जिला मुख्यालय स्थित नोडल केन्द्र - राजकीय अनिवार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय ( झारिया मोरी बस स्टेण्ड के पास) से पाठ्य पुस्तकें प्राप्त कर अविलम्ब छात्र-छात्राओं को वितरित करें।

-----

नवीन अंशदायी योजना के अंतर्गत कर्मचारियों के एस-1 फार्म भेजे

चूरू, 26 जुलाई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक ने जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अपील की है कि वे नवीन अंशदायी योजना के अंतर्गत आने वाले अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के एस-1 फार्म माह जुलाई देय अगस्त के वेतन बिलों के साथ आवश्यक सूचना संलग्न कर कोष कार्यालय में भेजे ताकि विभाग द्वारा उन प्रपत्रों की जांच कर एनएसडीएल के केन्द्र को प्रेषित किया जा सके।

उप निदेशक ने बताया कि सूचना के तहत एनपीएस योजना के अंतर्गत कुल कर्मचारियों की संख्या, नियमित कटौति राशि का विवरण, फार्म एस-1 व बकाया एस-2 फार्म का कारण आदि संलग्न कर विभाग को प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि माह मई व जून,2011 के एस-1 फार्म यथाशीघ्र राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग,चूरू को भिजवाएं ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

-------


मेगा लोक अदालत में 7 प्रकरणों का निस्तारण

चूरू, 26 जुलाई । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सोमवार को जिला एवं सेशन न्यायालय, चूरू में मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित लम्बित क्लेम प्रकरणों के निस्तारण के लिए आयोजित मेगा लोक अदालत में पक्षकारों के आपसी राजीनामे द्वारा कुल 7 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 12 लाख 80 हजार रूपये अवार्ड राशि के दिलवाये गये।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश जमनादास थानवी ने बताया कि जिले में लोक अदालतों के माध्यम से 38 प्रकरणों का निस्तारण पूर्व में किया जा चुका है तथा समझौता राशि का भुगतान भी पक्षकारान को हो चुका है।

-------

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चूरू, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को गौरव सेनानियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल पर एकत्र होकर ऑपरेशन विजय के शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर रामकुमार कस्वां ने कहा कि देश के लिए मर-मिटने वाले अमर शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव स्मरण कर नमन करता रहेगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन विजय के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

इस मौके पर सेवा निवृत कर्नल नंदलाल वर्मा, कर्नल भीमसिंह, मेजर रामकुमार कस्वां, कर्नल आई एस दलाल, डॉ अमरसिंह शेखावत, सुबेदार एस लांबा, राजेश कुमार कस्वा, के एस शेखावत, बीरबल सिंह, हवलदार ओम प्रकाश, नायक ताराचंद, मोहम्मद याकूब, सतपाल सिंह, दलीप कुमार बाजिया, गोविंद सिंह, हवलदार विजयसिंह, मुन्नालाल सहित गौरव सेनानियों व गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

-------

मुख्यमंत्री आवास योजना को और बेहतर बनाया जाएगा ः कुन्नर

चूरू, 26 जुलाई। जिले के प्रभारी और कृषि विपणन राज्य मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना को लेकर प्राप्त होने वाले सुझावों पर विचार कर योजना को और बेहतर बनाया जाएगा।

प्रभारी मंत्री कुन्नर मंगलवार को जिले की तारानगर पंचायत समिति में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल योजना को लेकर आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह मंशा है कि प्रदेश के वास्तविक रूप से पिछड़े तबके का उत्थान हो और प्रत्येक व्यक्ति को मकान का हक मिले, इसी मंशा से योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत तीन साल में दस लाख लोगों को मकान बनाने लिए सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि योजना में पारदर्शिता बनाए रखें और वास्तव में पाा व जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ पहुंचाएं।

प्रभारी सचिव आर वेंकटेश्वरन ने कहा कि राज्य सरकार ने एक सपना देखा है कि प्रत्येक व्यक्ति को छत मिले, उस सपने को साकार करने की दिशा में यह योजना महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए जागरुक हों, तभी योजनाओं का समुचित लाभ पात्र लोगों को मिल सकेगा। जिला कलक्टर विकास एस भाले ने कहा कि जिले में 2975 लोगों को इस साल योजना से लाभान्वित किया जाएगा तथा सभी लाभान्वितों को शौचालय निर्माण के लिए भी सहायता प्रदान की जा रही है। जिला प्रमुख श्रीमती कौशल्या पूनिया ने कहा कि योजना में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।

तारानगर विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि योजना में पारदर्शिता रहनी चाहिए और निष्पक्ष ढंग से लोगों को लाभान्वित किया जाना चाहिए। पूर्व विधायक इंद्रसिंह पूनिया ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है, जहां इस तरह की योजना की शुरुआत की गई है। सीईओ अबरार अहमद ने कहा कि तारानगर पंचायत समिति मेें 474 लोगों को योजना में लाभान्वित किए जाने के लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं। तिलोकाराम कस्वां ने कहा कि योजना में पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जाना चाहिए। विकास अधिकारी गोपीराम महला ने आभार जताया। इस मौके पर तारानगर प्रधान अनकोरी देवी, चूरू विधायक मकबूल मंडेलिया, चूरू प्रधान रणजीत सातडा, तारानगर पालिकाध्यक्ष जसवंत स्वामी, एसडीएम रामगोपाल प्रजापति, बीसूका उपाध्यक्ष आसाराम सैनी भी मंचस्थ थे। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने 25 लाभान्वितों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को योजना की राशि के चैक तथा धीरवास, अलायला व लूणास पंचायतों के सरपंचों को योजना के किट प्रदान किए।

-------


कृषि विपणन राज्य मंत्री ने सरदारशहर में लाभान्वितों को बांटे स्वीकृति पत्र

चूरू, 26 जुलाई। कृषि विपणन राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी गुरमीत सिंह कुन्नर ने मंगलवार को सरदारशहर पंचायत समिति में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के लाभान्वितों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में गरीब को गणेश मानकर काम करने वाली सरकार है। सरकार की मंशा है कि समाज के हर वर्ग को उत्थान के अवसर प्राप्त हों और गरीबों को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश पढकर सुनाते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह योजना आवासहीन ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगी।

राज्य सरकार ने पिछले अढाई साल के कार्यकाल में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की हैं और आमजन को राहत देने वाले ऎतिहासिक निर्णय किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकान ने पांच साल तक बिजली की दरें नहीं बढाने का फैसला करके किसानों की मदद की है और राज्य सरकार आज भी उस निर्णय पर कायम है क्योंकि सरकार की कथनी और करनी में फर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि चूरू जिले में महानरेगा अंतर्गत सात सौ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, जिनसे निश्चित तौर पर ग्रामीणों को रोजगार मिला है और यहां विकास के कार्य हुए हैं।

प्रभारी सचिव डॉ आर वेंकटेश्वरन ने कहा कि राजस्थान के लिए यह एक ऎतिहासिक अवसर है जबकि ऎसी अभूतपूर्व योजना का सूत्रपात हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार, शिक्षा और सूचना के अधिकार के बाद अब खाद्यान्न सुरक्षा के लिए एक्ट बनाने जा रही है, जिसके लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति को अनाज की कमी नहीं रहेगी।

जिला कलक्टर विकास एस भाले ने कहा कि मुख्यमंत्री की हर व्यक्ति को आवास दिए जाने की मंशा के मुताबिक इस आवास योजना के तहत राज्य में इस वर्ष 2.80 लाख मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आईटी केंद्रों के निर्माण में चूरू जिला पूरे देश में अग्रणी स्थिति दर्ज करा रहा है। इन केंद्रों के संचालन के बाद ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे अनेक तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि महानरेगा अंतर्गत खेतों के सुधार और वृक्षारोपण आदि के कार्य शुरू किए जाएंगे।

पूर्व मंत्री भंवर लाल शर्मा ने कहा कि योजना में गरीब व जरूरतमंद लोगों को आवासीय मकान मिलेंगे, इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना ग्रामीण विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे जागरुक रहें और योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुचाने में मदद करें। जिला प्रमुख श्रीमती कौशल्या पूनिया ने कहा कि योजना में किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अनियमितता सामने आने पर तत्काल संबंधित को निलंबित कर दिया जाएगा। विधायक अशोक पींचा ने कहा कि योजना का लाभ वास्तव में पात्र और जरूरतमंद लोगों को ही मिले, यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। पूर्व संसदीय सचिव इंद्रसिंह पूनिया ने कहा कि ऎसी अभूतपूर्व योजना लागू करके राज्य सरकार ने पूरे देश में एक मिसाल कायम की है और यह साबित कर दिया है कि सरकार की निगाह गरीब से गरीब व्यक्ति के उत्थान पर है। एसीईओ रामजीलाल मीणा ने कहा कि सरदारशहर पंचायत समिति में 594 लोगों को इस योजना में लाभान्वित किए जाने के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं।

समारोह में प्रधान मनोहरी देवी, नगर पालिका अध्यक्ष तारादेवी जोशी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, बीसूका उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल, भैराेंसिंह राजपुरोहित, बीकमसिंह राठौड़, नंदलाल गोस्वामी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ज्यान मोहम्मद भी मंचस्थ थे। अतिथियों का जिला परिषद सदस्य हंसराज सिद्ध, सुखाराम कड़ेल, ताराचंद सहारण, ईश्वरराम डूडी, अनूप शर्मा, विमला डूडी आदि ने स्वागत किया। संचालन अभयशील सोनी ने किया। बीडीओ रमजान अली ने आभार जताया। प्रभारी मंत्री ने 25 लाभान्वितों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए तथा तीन सरपंचों को योजना का किट प्रदान किया। उन्होंने विभिन्न बैंक अधिकारियों को योजना के तहत जारी की जाने वाली राशि के चैक भी प्रदान किये। इस मौके पर जनसंपर्क विभाग की ओर से जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी विषयक साहित्य का वितरण किया गया।

---------