मंगलवार, 26 अप्रैल 2011

आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई

चूरू, 26 अपै्रल। जिले में पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2011 के लिए आवेदन 16 मई तक जमा कराए जा सकेंगे। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा ने बताया कि आवेदन के साथ जन्मतिथि के साक्ष्य के लिए सैकंडरी स्कूल की अंकतालिका या प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता सीनियर सैंकंडरी स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की अंकतालिका या प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि, दो उत्तरदायी व्यक्तियों की ओर से जारी चरित्र प्रमाण पत्र (जो छह महीने से अधिक पुराने नहीं हों), अंतिम शिक्षण संस्था द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करने होंगे। महिला आवेदक का जाति प्रमाण पत्र उसके पिता के नाम से जारी मान्य होगा। पति के नाम व आय के आधार पर जारी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।

पिछड़े वर्ग का जाति प्रमाण पत्र एक वर्ष से अधिक पुराना मान्य नहीं होगा। यदि किसी ओबीसी आशार्थी ने अपना आवेदन पुराने जाति प्रमाण पत्र के साथ दाखिल कर दिया है तो वह 16 मई से पहले नया प्रमाण पत्र बनवाकर अंतिम तिथि से पूर्व कलक्ट्रेट में जमा करा दें।

--------

सहवरण से तीन संचालकों का चयन

चूरू, 26 अपै्रल। द चूरू कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा सहवरण द्वारा तीन प्रोफेशनल संचालकों का चयन किया गया है। प्रबंध निदेशक नेतराम यादव ने बताया कि बैंक के संचालक मंडल की बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित की गई योग्यता के अनुसार रामेश्वर लाल प्रजापत (विधि), नानूराम पारीक (लेखा) तथा सुरेंद्र सिंह राठौड़ (कृषि) का चयन किया गया है।

------------

निर्धारित तिथि तक ऋण जमा कराने पर मिलेगी छूट


चूरू, 26 अपै्रल। द चूरू सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड से रबी 2010 में अल्पावधि उत्पादन ऋण लेने वाले किसानों को मई माह के अंतिम शुक्रवार तक बकाया ऋण जमा कराने पर ब्याज दज में दो प्रतिशत प्रतिवर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

प्रबंध निदेशक नेतराम यादव ने बताया कि भारत सरकार की ओर से 2010-11 के बजट में घोषणा की गई थी कि सरकार उन किसानों को यह सहायता प्रदान करेगी जिन्होंने अपने अल्पावधि उत्पादन ऋणों को अधिकतम 12 माह में तथा बैंक द्वारा निर्धारित समय तक जमा करा दिया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि से पूर्व बकाया ऋण जमा कराने वाले किसानों को पांच प्रतिशत ब्याज ही जमा कराना पड़ेगा। शेष दो प्रतिशत ब्याज सहायता राशि ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक ‘भारत सरकार से बसूली योग्य ब्याज मद को नामे लिखकर ऋणी के खाते में जमा दर्शाएंगे। बैंक की शाखा स्तर पर समिति से प्राप्त वसूली का समायोजन कर मूल राशि मूल ऋण पेटे तथा ब्याज की वसूली ब्याज पेटे जमा की जाएगी।

-----------

निकाय उप चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

चूरू, 26 अपै्रल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर विकास एस भाले ने चूरू नगर परिषद के वार्ड 8 एवं सुजानगढ नगर पालिका के वार्ड 29 के 10 मई को होने वाले उप चुनाव के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए हैं।

आदेश के मुताबिक, चूरू नगर परिषद के वार्ड आठ के उप चुनाव के लिए एसडीएम चूरू को रिटर्निंग ऑफिसर तथा तहसीलदार चूरू को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सुजानगढ पालिका के वार्ड 29 के उप चुनाव के लिए सुजानगढ एसडीएम को रिटर्निंग ऑफिसर तथा सुजानगढ तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

----------

एक मई को नरेगा में साप्ताहिक अवकाश रहेगा

चूरू, 26 अपै्रल। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार जिले में एक मई को मजदूर दिवस के उपलक्ष में महानरेगा कार्यों पर साप्ताहिक अवकाश रखा जाएगा।

सीईओ अबरार अहमद ने बताया कि इसके स्थान पर पूर्ववर्ती या इसके ठीक बाद के गुरुवार को कार्यदिवस रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि यह अवकाश अवैतनिक रहेगा।

-----------

प्रभारी सचिव बुधवार को लेंगे बैठक

चूरू, 26 अपै्रल। स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ आर वेंकटेश्वरन बुधवार सवेरे 11.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में विकास कार्यों व विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। कलक्टर विकास एस भाले ने सभी अधिकारियों को पूर्ण तैयारी और सूचनाओं के साथ बैठक में आने के निर्देश दिए हैं।

--------