सोमवार, 14 मार्च 2011

रोजगार सहायता शिविर 16 मार्च को

चूरू, 14 मार्च। राजस्थान आजीविका मिशन एवं जिला प्रशासन चूरू के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय चूरू द्वारा 16 मार्च को जिला स्टेडियम में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी नौरंग सिंह महला ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न विभागों के अतिरिक्त राज्य के प्रतिष्ठित निजी संस्थानों द्वारा स्टाल लगाई जाकर मौके पर ही रोजगार के लिए चयन किया जाएगा। इच्छुक प्रार्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, चार फोटो, मूल निवास व जाति प्रमाण पत्रों सहित सवेरे 10 बजे उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

------------

शून्य प्रगति पर स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगी 17 सीसीए चार्जशीट

सीईओ अबरार अहमद ने ली स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक, लापरवाह एडिशनल एएनएम को बर्खास्त करने के निर्देश, एएनएम सहित स्वास्थ्यकर्मियों की मुख्यालय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश

चूरू, 14 मार्च। जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम में नसबंदी के आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध शून्य प्रगति वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर गाज गिर सकती है। इस दायरे में आने वाली नियमित एएनएम, जीएनएम और एलएचवी को 17 सीसीए की चार्जशीट दी जाएगी और अनुबंध पर लगाई गई एडिशनल एएनएम की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने परिवार कल्याण कार्यक्रम में जिले की प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और लापरवाह कार्मिकों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश सीएमएचओ और बीसीएमओ को दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लापरवाह कार्मिकों को झेलने की प्रवृत्ति से वातावरण खराब होता है और कार्मिक लक्ष्यों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाते। उन्होंने कहा कि जब व्यक्तिगत लक्ष्य दिए गए हैं तो उनकी समीक्षा भी उसी आधार पर होनी चाहिए। बेहतर काम करने वालों का उत्साहवर्धन होना चाहिए और नहीं काम करने वालोें को दंड मिलना चाहिए। यह भी नहीं होना चाहिए कि आधे लोग मजे करते रहें और शेष आधे लोग उनकी जिम्मेदारी के बोझ तले दबते रहें। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी एएनएम अपने मुख्यालय पर रहें ताकि लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलें और सारे सूत्रों में लक्ष्य पूरे किए जा सकें। सीईओ ने टीकाकरण, उपयोगिता प्रमाण पत्र, जननी सुरक्षा योजना, आय-व्यय सहित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ प्रशांत खत्री ने विभागीय प्रगति की जानकारी दी। बैठक में डीआरसीएचओ डॉ अजय चौधरी, एनआरएचएम के डीपीएम कौशल कुमार, डॉ आरके सोनी, डॉ रामकुमार घोटड़, ऋषिकांत सोनी सहित बीसीएमओ, बीपीएम एवं संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 8 हजार 304 नसबंदी ऑपरेशन किए गए हैं। टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत बीसीजी के 48 हजार 279, पोलियो के 45 हजार 445, डीपीटी के 45 हजार 492, मिजल्स के 44 हजार 305 तथा गर्भवती महिलाओं को टीटी के 47 हजार 722 टीके लगाए गए हैं। फरवरी माह तक 31 हजार 392 प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिया गया है तथा 32 हजार 548 संस्थागत प्रसव कराए गए हैं। इसके अलावा एक हजार 259 महिलाओं को प्रथम प्रसव पर पांच किलो देसी घी के कूपन जारी किए गए हैं तथा मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष में 79 हजार 443 मरीजों का लाभान्वित कर 55 लाख 46 हजार 167 रुपए व्यय किए गए हैं।