सोमवार, 16 अगस्त 2010

पंचायत उप चुनाव के लिए मतदान दल रवाना

चूरू, 16 अगस्त। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायत राज संस्थाओं पर रिक्त हुए पदों पर 18 अगस्त को हो रहे मतदान के लिए मतदान दल सोमवार को रवाना हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि रतनगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लोहा के वार्ड 04, सांगासर के वार्ड 04 व सीतसर के वार्ड 01 के लिए, सरदारशहर की डालमाण पंचायत के वार्ड संख्या 9 के लिए, राजगढ की ग्राम पंचायत धानोठी के वार्ड 09 के लिए तथा सुजानगढ की पंचायत नौरंगसर के वार्ड 04, मलसीसर के वार्ड 10, हरासर के वार्ड 12 तथा राजियासर मीठा के वार्ड 07 के मतदान के लिए मतदान दल सोमवार को संबंधित तहसील मुख्यालयों से रवाना हुए। वार्ड पंच उप चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र प्राप्ति, संवीक्षा एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने तथा मतपत्र तैयार करने का कार्य किया जाएगा। 18 को मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य होगा तथा बाद में समस्त मतदान सामग्री वापस तहसील कार्यालयों में जमा होगी। इसके अलावा 19 अगस्त को चूरू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिरसला के उप सरपंच पद के लिए चुनाव होगा। इसके लिए 18 अगस्त को उपखंड मुख्यालय से मतदान दल को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया जाएगा। 19 को मतदान दल के वापस पहुंचने पर मतदान सामग्री संग्रहण व अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

पंचायत समितियों की बैठक

चूरू, 16 अगस्त। सामाजिक अंकेक्षण सहित महानरेगा योजना के विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा के लिए मंगलवार को पंचायत समिति तारानगर और राजगढ की बैठकें आयोजित होंगी।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि तारानगर पंचायत समिति की बैठक सवेरे 11 बजे तथा राजगढ पंचायत समिति की बैठक दोपहर तीन बजे आयोजित की जाएगी। बैठकों में सामाजिक अंकेक्षण के अलावा महानरेगा वार्षिक कार्य योजना 2011-12, विशेष अभियान की प्रगति की समीक्षा सहित विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श होगा।

मतगणना के लिए भवन अधिग्रहित

चूरू, 16 अगस्त। नगर पालिका आम चुनाव में जिले की आठ नगरपालिकाओं के लिए 18 अगस्त को पड़ने वाले मतों की गणना के लिए नगर पालिकावार भवनों का अधिग्रहण किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिका) एवं कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि 20 अगस्त को सवेरे 8 बजे शुरू होने वाली इस मतगणना के लिए सुजानगढ के राजकीय जाजोदिया सीनियर माध्यमिक विद्यालय, छापर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीदासर के श्रीमती धापूदेवी चोरड़िया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रतनगढ के श्री रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजलदेसर के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदारशहर के जवाहर नवोदय विद्यालय, तारानगर के मां जालप्पा देवी राजकीय महाविद्यालय तथा रतननगर के राजकीय श्री बृजलाल बुद्धिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन को अधिग्रहित किया गया है। अधिग्रहण 16 अगस्त से 20 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। संबंधित संस्था प्रधानों को संस्था के दो कर्मचारियों को उपस्थिति के लिए पाबंद करने तथा इस अवधि में भवनों की बिजली, पानी, फर्नीचर, शौचालय आदि व्यवस्थाएं समुचित ढंग से करने के निर्देश दिए गए हैं।

सुजानगढ पालिका में मतदान के लिए बनाए गए हैं 71 केेंद्र

चूरू, 16 अगस्त। नगरपालिका आम चुनाव 2010 के तहत जिले के सुजानगढ पालिका क्षेत्र में अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए 71 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि सुजानगढ के वार्ड संख्या एक के लिए राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गांधी बस्ती में दो, वार्ड संख्या दो के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 02 में एक, वार्ड संख्या तीन के लिए अंबेडकर भवन में दो, वार्ड संख्या 04 के लिए श्री दीप बाल मंदिर में दो, वार्ड संख्या 05 के लिए माली समाज भवन में दो, वार्ड संख्या 06 के लिए मदरसा फेजाने हसनेन तेलियान भवन में दो, वार्ड संख्या सात के लिए भंवरलाल काला बाल मंदिर के उत्तरी भाग में दो, वार्ड संख्या 08 के लिए भंवरलाल काला बाल मंदिर के दक्षिणी भाग में दो, वार्ड संख्या 09 के लिए डीएमबी पब्लिक स्कूल में एक, वार्ड संख्या 10 के लिए राजकीय झंवर प्राथमिक विद्यालय चुंगी नाका में दो, वार्ड संख्या 11 के लिए पांड्या धर्मशाला में एक, वार्ड संख्या 12 के लिए राजकीय भराड़िया बालिका माध्यमिक विद्यालय में दो, वार्ड संख्या 13 के लिए राजकीय झूमरमल चोरड़िया उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक, वार्ड संख्या 14 के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय तेलियान में दो, वार्ड संख्या 15 के लिए नारायणी देवी बजाज राउप्रावि दक्षिणी दिशा में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होने बताया कि वार्ड संख्या 16 के लिए नारायणी देवी बजाज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के दक्षिणी भाग में दो, वार्ड संख्या 17 के लिए रवि बाल शिक्षा समिति भवन, वार्ड संख्या 18 के लिए राजकीय पीसीबी उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो, वार्ड संख्या 19 के लिए ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक, वार्ड संख्या 20 के लिए धापू देवी सेठिया शिक्षा सदन उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक, वार्ड संख्या 21 के लिए राजकीय झंवर माध्यमिक विद्यालय पश्चिमी में दो, वार्ड संख्या 22 के लिए श्री दिगंबर जैन मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन में एक, वार्ड संख्या 23 के लिए राजकीय झंवर माध्यमिक विद्यालय में पूर्वी में दो, वार्ड संख्या 24 के लिए श्री महावीर विद्या मंदिर बालिका में दो, वार्ड संख्या 25 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 07 में दो, वार्ड संख्या 26 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 13 में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इसी प्रकार वार्ड 27 के लिए गाड़ोदिया गेस्ट हाउस में दो, वार्ड 28 के लिए अग्रसेन भवन में दो, वार्ड 29 के लिए प्रजापति भवन में दो, वार्ड 30 के लिए चौपड़ा धर्मशाला में दो, वार्ड 31 के लिए राजकीय करवा माध्यमिक विद्यालय में दो, वार्ड 32 के लिए राजकीय नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो, वार्ड 33 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 08 में दो, वार्ड 34 के लिए मदरसा व्यापारियान में दो, वार्ड 35 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुलिया बास में दो, वार्ड 36 के लिए खटीकान धर्मशाला में दो, वार्ड संख्या 37 के लिए बाल भारतीय विद्या पीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो, वार्ड संख्या 38 के लिए नवदीप विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में दो, वार्ड 39 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड 35 में दो तथा वार्ड 40 के लिए गोपाल कृष्ण शास्त्री आदर्श विद्या मंदिर भवन गांधी बस्ती में एक मतदान केंद्र बनाया गया है।

शनिवार, 14 अगस्त 2010

नहीं होंगे चुनाव

चूरू, 14 अगस्त। पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव अंतर्गत पंचायत समिति सरदारशहर के वार्ड संख्या 01 के पंच पद के उप निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी चूरू द्वारा जारी अधिसूचना अपरिहार्य कारणों से वापस ले ली गई है।

रविवार को शुरू होगी लोकवाणी

पब्लिक ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम के सॉफ्टवेयर व हैल्पलाइन का शुभारंभ करेंगे प्रभारी मंत्री कुन्नर
चूरू, 11 अगस्त। जिले में प्रशासनिक पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक पहल के रूव में लागू की जा रही ‘लोकवाणी’ प्रणाली के तहत पब्लिक ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम के सॉफ्टवेयर तथा हैल्पलाइन का शुभारंभ रविवार को जिला परिषद में दोपहर 12.30 बजे आयोजित समारोह में प्रभारी मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर करेंगे।
सिस्टम लागू होने के बाद जिले के नागरिक किसी भी ईमित्र कियोस्क पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि ई मित्र कियोस्क पर शिकायत दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता को एक कोड नंबर दे दिया जाएगा, जिसके आधार पर उसे इंटरनेट के जरिए अपनी शिकायत पर की जा रही कार्यवाही का विवरण पता चल सकेगा। सिस्टम की मॉनेटरिंग जिला स्तर से की जाएगी, जहां से दिनभर में ईमित्र कियोस्क पर इकट्ठा होने वाली शिकायतों के प्रिंट आउट कवरिंग लेटर के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजे जाएंगे। इन शिकायतों के निस्तारण के लिए होने वाली कार्यवाही का विवरण इंटरनेट पर इसके लिए बनी विशेष वेबसाइट मौजूद रहेगा, जिसे कहीं भी देखा जा सकेगा। इस वेबसाइट पर सबसे अधिक शिकायत निवारण करने वाले और इसे लेकर सबसे अधिक लापरवाह अधिकारियों की जानकारी भी मिल सकेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासनिक जवाबदेही और पारदर्शिता के लिए लागू की जा रही यह प्रणाली राज्य में एक अनूठा प्रयोग होगा। उन्होंने बताया कि सिस्टम के तहत फोन पर दर्ज शिकायतों की भी मॉनीटरिंग हो सकेगी। महानरेगा में दर्ज होने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण में भी नई प्रणाली खासी उपयोगी साबित होगी।
---------------------

धूमधाम से मनेगा स्वाधीनता दिवस, प्रभारी मंत्री कुन्नर करेंगे ध्वजारोहण

चूरू, 14 अगस्त। जिले में 64 वां स्वाधीनता दिवस समारोह रविवार को उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला स्टेडियम में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
यह जानकारी देते हुए कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। इसके बाद महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। समारोह में जिले की विभिन्न स्कूलों के 780 छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे परिधानों में सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जाएग तथा शहीद वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
मुख्य समारोह से पहले प्रातः 8.50 बजे मुख्य अतिथि द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। अतिरिक्त कलक्टर ने आमजन एवं सभी अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे समारोह में भाग लेकर समारोह की शोभा बढाएं। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं व अधिकारियों से कहा है कि वे इस दिन सरकारी इमारतों, कार्यालयों एवं निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं।
उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए होगा सम्मान ः-
जिला स्टेडियम में होने वाले स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि तथा विशेष योगदान देने वाले 20 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि मुख्य समारोह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की वरीयता सूची में आने वाली कुमारी भारती स्वामी, कुमारी सपना अग्रवाल, योेगेंद्र स्वामी, नेहा चंगोईवाला, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की एकल गायन प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम रही सुरभि शर्मा, राज्य विज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम रहे अंकित फगेड़िया, राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले दीपक राहड़, अंतर्राष्ट्रीय कॉमनवेल्थ कराटे प्रतियोगिता में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व कर चुकी चींकित शर्मा, राजस्व विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम रही कबड्डी टीम के कप्तान श्री चुन्नीलाल, राजस्व विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में भालाफेंक प्रतियोगिता में प्रथम व गोलाफेंक में द्वितीय रहे नरेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार पर्यावरण संरक्षण के लिए थिरपाली बड़ी के ओमपूर्ण स्वतंत्र स्वामी, सातड़ा के लक्ष्मणराम मेघवाल, जांदवा के राउमावि में व्याख्याता भूराराम चौहान तथा वैकुंठ मुक्तिधाम समिति को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। समाज सेवा के क्षेत्र में राजलदेसर के भामाशाह राधेश्याम महावर और गुलपुरा के सुरेंद्र सोढ़ा को सम्मानित किया जाएगा। चिकित्सा के क्षेत्र में की गई सेवा के लिए राजकीय बीडी बागला सिटी डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ श्याम सुंदर शर्मा को, देश में सर्वप्रथम ई-मस्टररोल जारी करने की पहल के लिए नरेगा के एमआईएस मैनेजर भंवरसिंह बीका को तथा साहसिक कार्य के लिए सेठानी जोहड़ चूरू में डूबे छात्र को बचाने के लिए जान जोखिम में डालकर भरसक प्रयास करने वाले खारिया के मोहनराम जाट व बीनासर के सुगनाराम जाट को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि महानरेगा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए अलग से सम्मानित किया जाएगा।
संभागी विद्यार्थियों के लिए बसों की व्यवस्था -
स्वाधीनता दिवस समारोह लिए विद्यार्थियों को लाने-ले जाने के लिए विभिन्न स्थानों पर वाहनों की व्यवस्था की गई है। एडीएम बी एल मेहरड़ा ने बताया कि रविवार सवेरे 8 बजे नया बस स्टैंड, सैनिक विश्राम गृह के पास, झारिया मोरी, चांदनी चौक, गढ चौराहा, आलोक सिनेमा, मुमताज अस्पताल के पास, केंद्रीय विद्यालय, पारख विद्यालय के पास बसें उपलब्ध रहेंगी।

घुड़दौड़ रहेगी मुख्य आकर्षण ः-
अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली भारतीय घुड़सवारी टीम की ओर से द्वारा घुड़दौड़ का हैरतअंगेज प्रदर्शन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। जिला प्रशासन व ओलंपिक संघ की ओर से आयोजित इस प्रदर्शन में डांस एण्ड ट्रेक पेकिंग प्रतियोगिता के जरिए शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।
डीसीटीसी को आईएसओ प्रमाण पत्र
प्रदेश में मॉडल घोषित की जा चुके चूरू के जिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र (डीसीटीसी) की गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय मानकों पर भी खरी साबित हुई है। इस केंद्र को राज्य का प्रथम आईएसओ प्रमाण पत्र धारक डीसीटीसी होने का गौरव प्राप्त होने जा रहा है। रविवार को स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में केंद्र को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि अंतराष्ट्रीय संस्था क्यूएस ज्यूरिक सर्टिफिकेशन के जोनल डायरेक्टर योगेंद्र शर्मा एवं समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर रविवार को एडीएम बी एल मेहरड़ा को यह प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। केंद्र प्रभारी ओम फगेड़िया ने बताया कि इससे पूर्व चूरू डीसीटीसी को ‘ओ’ लेवल व ‘सीसीसी’ मान्यता तथा 80 जी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला पहला डीसीटीसी होने का गौरव प्राप्त है, जिसके चलते केंद्र को पूरे प्रदेश के लिए आदर्श केंद्र घोषित किया गया है।
---------------------------------------