शुक्रवार, 4 जून 2010

महानरेगा में 408.20 लाख के 20 कार्य स्वीकृत

चूरू, 04 जून। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में चूरू पंचायत समिति में 408.20 लाख रुपए के 20 ग्रेवल सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है।
महानरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि स्वीकृत कार्यों में भामासी से सहजूसर तीन किमी, करणपुरा से दूधवाखारा तीन किमी, बूंटिया से सिरसला तीन किमी, घंटेल से झारिया तीन किमी, ढाणी मुनीमजी से झारिया तीन किमी, सोमासी से बीकासी दो किमी, जोड़ी पट्टा सात्यूं से गोडास तीन किमी, जोड़ी पट्टा सात्यूं से ढाणी आशा का रास्ता तीन किमी, जोड़ी पट्टा चारणान से चलकोई तीन किमी, जोड़ी पट्टा चारणान से खंडवा दो किमी, जोड़ी पट्टा लोहसणा से सात्यूं तीन किमी, जोड़ी पट्टा लोहसणा से ढाणी कस्वां तीन किमी, लालासर बणीरोतान से जवानीपुरा चार किमी, ढाणी रणवां से जवानीपुरा तीन किमी, सहनाली छोटी से नेठवा दो किमी, सहनाली बड़ी से जुहारपुरा स्टेशन दो किमी, जुहारपुरा से छाजूसर रास्ता तीन किमी, सिरसला से ख्याली तीन किमी, सिरसला से कांकोड़ी तीन किमी, सिरसली में फाटक तक तीन किमी बारहमासी ग्रेवल सड़कों के निर्माण कार्य शामिल हैंं ।
-----------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें