शुक्रवार, 4 जून 2010

हरित राजस्थान के लिए लक्ष्य आवंंटित

चूरू, 28 मई। जिले में हरित राजस्थान कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विभाग एवं पंचायत समिति वार लक्ष्य आवंटन किए गए हैं। जिले में कुल 10 लाख 96 हजार 344 पौधे लगाए जाएंगे।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि वन विभाग को एक लाख 52 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग को 24 हजार 40, पंचायत समिति रतनगढ को एक लाख 60 हजार 950, पंचायत समिति चूरू को एक लाख 22 हजार 940, पंचायत समिति तारानगर को दो लाख 52 हजार 400, पंचायत समिति सरदारशहर को एक लाख सात हजार 500, पंचायत समिति राजगढ को 90 हजार, पंचायत समिति सुजानगढ को एक लाख 40 हजार 250 तथा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को 16 हजार 600 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।
इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग को चार हजार 114, जिला शिक्षा अधिकारी ( प्रा.शि.) एवं सर्व शिक्षा अभियान को 15 हजार 430, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को आठ हजार, जिला उद्योग केंद्र व रीको को 500, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 1120 तथा जिला परिवहन अधिकारी को 500 पौधे लगाने के लक्ष्य आवंटित किए गए हैं।
------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें