गुरुवार, 24 जून 2010

ताल छापर अभयारण्य के विकास को लेकर विचार-विमर्श

चूरू, 24 जून। ताल छापर अभयारण्य के विकास को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अभयारण्य के विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ पाठक ने कहा कि ताल छापर अभयारण समूचे विश्व में अपनी पहचान रखता है और दुनियाभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से जुड़े अधिकारियों को अभयारण्य के विकास, सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के विस्तार के लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों का रूझान अभयारण्य की ओर बढे। उन्होंने बताया कि जिले में ब्रॉडगेज ट्रेनें शुरू होेने के बाद अभयारण्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा होगा।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने नमक इकाइयों की शिफ्टिंग और नवीनीकरण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा गौशाला के आसपास पड़ी जमीन पर महानरेगा में चरागाह विकसित करने, गोपालपुरा-चाड़वास व छापर-रामपुरा सड़क का डामरीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करने, पर्यटन वेबसाइट पर अभयारण्य से जुड़ी जानकारी को अपडेट करने व अधिक फोटो लगाने, छापर पशु चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों को वाइल्ड लाइफ से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में सीईओ अबरार अहमद, उप वन संरक्षक केसी शर्मा, एसीएफ मनफूल िंसह, हरलाल सिंह, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ विजय मोहन चौधरी, एडीईओ रतन सिंह पूनिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

-----------------

बुधवार, 23 जून 2010

चौपाल में ग्रामीणों से रूबरू हुए कलक्टर

चूरू, 23 जून। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने अधिकारियों से कहा है कि वे संवेदनशील होकर लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निराकरण तत्परता से करें ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप एक ही छत के नीचे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
जिला कलक्टर मंगलवार को चूरू पंचायत समिति के गांव घंटेल में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव के विद्यालय में मजमा-ए-आम लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामवासियों की समस्या का समाधान उनके गांव में ही जाकर किया जाए, इसी को दृष्टिगत रखते हुए गांव घंटेल में यह चौपाल कार्यक्रम रखा गया है। लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव के लोग बेझिझक अपनी समस्याएं रखें। उनकी वाजिब समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा।
इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की समुचित आपूर्ति के लिए खारिया कुआ व मीठिया कुआ को चालू कराने और खराब हैंडपंप ठीक कराने, सार्वजनिक कुएं की पाइप लाइन बदलने, गांव में बनी पानी की टंकी एव हौज को पाइन लाइन से जोड़ने की बात कलक्टर से कही, जिस पर जिला कलक्टर ने तत्काल बंद कुए को चालू करने, हैंडपंप ठीक करने, सार्वजनिक कुए की पाइप लाइन बदलने और विभिन्न योजनाओं में बनी पेयजल टंकी और हौज को पाइप लाइन से जोड़ने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि वे इन कार्यों को तत्काल कराने के बाद सूचित करें। डॉ पाठक ने शराब की दुकान को गांव से दूर स्थापित कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने चौपाल कार्यक्रम में नरेगा भुगतान, बीपीएल परिवारों को दो रुपए किलो गेहूं वितरण, बिजली-पानी आपूर्ति, पटवारी, ग्रामसेवक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम एवं शिक्षकों की उपस्थिति एवं किए जाने वाले कार्याेंं के बारे में ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीने का पानी चूरू से आता है। सवेरे 06 से 09 बजे तक बिजली कटौती के कारण एसआर में पानी कम ही चढ पाता है, जिससे पेयजल आपूर्ति में दिक्कत आती है। इस पर जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को बिजली कटौती बंद करने के निर्देश दिए। एसई विद्युत ने मौके पर ही ग्रामवासियों का आश्वस्त किया कि सवेरे 06 से 09 बजे तक होने वाली बिजली कटौती बंद कर दी जाएगी।
जिला कलक्टर ने चौपाल में जीवणी कालूराम नायक, विनोद कंवर एवं मंजू कंवर को अनुग्रह सहायता स्वीकृत करने के आदेश दिए तथा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी आदि को मौजूद रहकर पात्र विधवा, विकलांग एवं वृद्ध जनों के पेंशन आवेदन तैयार कर स्वीकृत कराने के भी आदेश भी प्रदान किए। इसके साथ ही श्रीमती राजू का जॉबकार्ड एवं राशन कार्ड बनाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि दक्ष मेट के आवेदन के लिए फार्म आपके गांव में ग्रामसेवक व आंगनबाड़ी केंद्र पर है। कोई भी इच्छुक पात्र व्यक्ति आवेदन करना चाहते हैं तो वे पटवार भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गांव में प्रत्येक माह के तीसरे सोमवार को पशु शिविर लगता है। पशुपालकों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने अधिकारियों से कहा कि गांव में जो समस्याएं सामने दिखाई देती हैं, उनका तत्काल समाधान किया जाए तथा गांव में जल निकासी के प्रस्ताव महानरेगा के तहत बनाकर भिजवाए जाएं ताकि पानी की निकासी की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के अधूरे कार्यों को पहले पूरा किया जाए ताकि उसका लाभ मिल सके और सरकार द्वारा व्यय किए गए पैसे का सदुपयोग हो सके।
चौपाल कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण कर राहत प्रदान की। विभिन्न अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के तहत अब तक कराए गए विकास कार्यों केा पढकर ग्रामीणों को सुनाया गया तथा ग्रामीणों से विकास कार्यों का मौके पर ही सामाजिक अंकेक्षण कराया गया।
ग्रामीणों ने इस चौपाल कार्यक्रम को सार्थक बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जनता का अधिकारियों से सीधा संवाद होने से अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच की दूरी कम होगी। इससे योजनाओं के अपेक्षित परिणाम सामने आएंगे। चौपाल कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी, उम्मेद सिंह, तहसीलदार, विकास अधिकारी गोपीराम भांभू, सरपंच नानूराम रिणवां, पूर्व सरपंच सहित वार्ड पंच, अन्य अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

मौके पर ही दिलवाया चैक
घंटेल गांव के किसान पालाराम की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा, जब चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने उसकी गुहार सुनी और कुंड निर्माण के उसके रूके हुए भुगतान का चैक मौके पर ही दिलवाया।
चौपाल के दौरान जब कलक्टर ग्रामीणों से रूबरू हुए तो पालाराम ने बताया कि उसके द्वारा बनाई गई कुंड का पूरा भुगतान उसे नहीं हुआ है। जिला कलक्टर ने तसल्लीपूर्वक उसकी बात सुनने के बाद अधिकारियों को मौके पर जाकर कुंड निर्माण कार्य की जांच के लिए भेजा। जांच में निर्माण कार्य सही पाये जाने पर जिला कलक्टर ने हाथोंहाथ बकाया भुगतान राशि 19 हजार रुपए का चैक बनवाकर पालाराम को प्रदान किया। चैक पाकर गद्गद पालाराम ने जिला कलक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया।
---------------

28 जून तक हो सकेंगे आवेदन

चूरू, 23 जून। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा खेल अकादमियों एवं खेल छात्रावासों में खिलाड़ियों के प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन 30 जून व एक जुलाई 2010 को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित की जाएगी।
जिला खेल अधिकारी अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि स्पर्धा में भाग लेने के लिए आवेदन के प्रारूप जिला खेल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर 28 जून 2010 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बालिका वर्ग में बास्केटबाल व हॉकी तथा बालक वर्ग में फुटबाल, बास्केटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, एथलेटिक्स व तीरंदाजी स्पर्धाओं के लिए ये स्पर्धा आयोजित की जाएंगी। अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ी को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के साथ आवास, भोजन, शिक्षा की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी आवेदन कर सकेंगे। उत्कृष्ट खिलाड़ी को आयु में छूट प्रदान की जा सकेगी।
-----------------

मतदाता सूची पुनरीक्षण में जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित

चूरू, 23 जून। जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बुधवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि वे अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए इस संबंध में जनचेतना की दिशा में कार्य करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि जनप्रतिनिधि प्रयास करें कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में गाड़िया लुहार, बनजारे आदि घुमक्कड़ जातियों के लोग छूटे नहीं क्योंकि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित व्यक्ति राशन कार्ड जैसी बहुत सी सुविधाओं से वंचित रह जाता है। बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि अर्हता तिथि एक जनवरी 2010 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। मतदाता सूची 2009 के साथ संलग्न पूरक सूचियों को शामिल करते हुए एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 21 जून को किया जा चुका है। इसका अंतिम प्रकाशन 30 जुलाई 2010 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित बीएलओ को प्रारूप प्रकाशन की एक-एक प्रति उपलब्ध करा दी गई है। 06 जुलाई तक जांच के बाद किसी भी प्रकार की अशुद्धि पाए जाने पर संशोधन की कार्यवाही की जाएगी तथा प्रत्येक प्रविष्टि को सत्यापित किया जाएगा। इसी बीच 27 जून व 04 जुलाई को मतदाता सूची पुनरीक्षण संबंधी विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन तिथियों को बीएलओ बूथ पर रहेगा और मतदाताओं को विभिन्न फार्म उपलब्ध कराएगा और भरे गए आवेदन प्राप्त करेगा। 06 जुलाई तक दावे-आपत्तियां प्राप्त करने के बाद 21 जुलाई तक इनका निस्तारण किया जाएगा। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को प्रारूप प्रकाशन की एक-एक प्रति निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। सत्यापन के दौरान यदि कोई मतदाता अपना नाम जुड़वाना चाहता है तो वह फार्म संख्या 06 प्रस्तुत कर सकता है। मतदाता सूची से अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने व आक्षेप के लिए फार्म 07, मतदाता सूची में संशोधन के लिए फार्म 08 तथा एक भाग से दूसरे भाग में मतदाता प्रविष्टि के स्थानांतरण के लिए फार्म 08 - क बीएलओ से प्राप्त किए जा सकेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों को अद्यतन करने में राजनैतिक दलों की भागीदारी बढाने के लिए उन्हें बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा बीएलए की नियुक्ति की जा सकती है। बैठक में शिवकुमार शर्मा, नरेंद्र काछवाल, का. मिर्जामल, पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे।
-----------------

मंगलवार, 22 जून 2010

कार्यशाला 29 को

चूरू, 22 जून। संपूर्ण स्वच्छता अभियान में आवेदित निर्मल ग्राम पंचायतों की एक दिवसीय कार्यशाला 29 जून को जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी।
जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष व जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि कार्यशाला में सीसीडीयू बीकानेर, डीडब्ल्यूएससी तथा जिला स्तरीय संदर्भ व्यक्ति द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में विभिन्न सरपंच, ग्रामसेवक, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भाग लेंगे।
--------------

चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित

चूरू, 22 जून। जिले में चल रहे मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को देखते हुए जनसाधारण को सूचना उपलब्ध कराने, अधीनस्थ कार्यालयों से सूचना प्राप्त करने तथा संबंधित को सूचना भिजवाने के लिए चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01562 251322 हैं।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में पुनरीक्षण कार्य से संबंधित समस्त सामग्री रहेगी तथा एक शिकायत रजिस्टर भी रहेगा, जिसमें प्राप्त होने वाली शिकायतों व समस्याओं को दर्ज किया जाएगा। यह नियंत्रण कक्ष कार्यालय अधीक्षक कलक्ट्रेट के कक्ष में पहले से चल रहे बाढ नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ प्रथम व द्वितीय पारी में चलेगा।
-----------------

जनता प्रकोष्ठ की बैठक 25 को

चूरू, 22 जून। जनता प्रकोष्ठ में पंजीबद्ध प्रकरणों के निस्तारण के लिए बैठक 25 जून को सवेरे 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
----------

बैठक 23 को

चूरू, 22 जून। जिले में चल रहे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में एक बैठक का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक की अध्यक्षता में किया जाएगा। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के आमंत्रित प्रतिनिधि भाग लेंगे।
-------------

समस्या समाधान शिविर बुधवार को

चूरू, 22 जून। गौरव सेनानियों, युद्ध विधवाओं व शहीद वीरांगनाओं की समस्याओं के समाधान के लिए 23 जून बुधवार को सुजानगढ व रतनगढ में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर रामकुमार कस्वां ने बताया कि सुजानगढ में सार्वजनिक निर्माण विभाग विश्राम गृह में सवेरे 10 बजे तथा रतनगढ तहसील कार्यालय में दोपहर एक बजे यह शिविर आयोजित होगा। शिविर में पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं, पेंशन, छात्रवृत्ति आदि की जानकारी दी जाएगी तथा मौके पर ही पूर्व सैनिक पहचान पत्र व आश्रित प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
---------------

बैठक 26 को

चूरू, 22 जून। चूरू जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 26 जून को सवेरे 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
-------

अधिकारी मिड डे मील की गुणवत्ता जांच करें - कलक्टर

चूरू, 17 जून। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने अधिकारियों से कहा है कि वे निर्धारित मानदंडों के अनुसार भ्रमण के दौरान विद्यालयों में जाकर मिड डे मील का निरीक्षण करें तथा दोपहर के भोजन को चखकर गुणवत्ता की जांच करें।
जिला कलक्टर गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी जब विद्यालयों में जाएं, तो पांच रुपए का कूपन लेकर सहभोज करें। उन्होेंने पटवारियों एवं ग्राम सेवकों को भी सहभोज के लिए निर्देश दिए हैं ताकि मिड डे मिल गुणवत्ता की प्रभावी जांच हो सके।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए मिड डे मिल संबंधित गांव में ही बनाया जाए, जिससे कि उसकी गुणवत्ता ठीक हो। कुक का भुगतान वाउचर से या स्वयं सहायता समूह व एनजीओ के जरिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रसोईविहीन विद्यालयों में किचन शैड बनाए जाएं। जिन विद्यालयों में स्थानाभाव व अन्य कारणों से किचन नहीं बने हैं, वे नए प्रस्ताव बनाकर भिजवा दें। उन्होंने कहा कि एकीकरण की सूची को देखकर शौचालयों के प्रस्ताव तैयार कर 30 जून तक भिजवा दें ताकि वांछित कार्यवाही की जा सके।
डॉ पाठक ने अधिकारियों से कहा है कि वे किचन शैड एवं विद्यालय विकास के लिए आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र तत्काल भिजवाएं अन्यथा इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि जिले में आदर्श रसोईघर योजनांतर्गत मई 2010 तक एक हजार 181 रसोईघरों पूर्ण हो चुके हैं तथा 111 रसोईघरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि अब तक इस कार्य पर 609.66 लाख रुपए व्यय हो चुके हैं। उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता के लिए प्रभावी मॉनेटरिंग की आवश्यकता पर बल दिया है। बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
-----------

अधिकारी मिड डे मील की गुणवत्ता जांच करें - कलक्टर

चूरू, 17 जून। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने अधिकारियों से कहा है कि वे निर्धारित मानदंडों के अनुसार भ्रमण के दौरान विद्यालयों में जाकर मिड डे मील का निरीक्षण करें तथा दोपहर के भोजन को चखकर गुणवत्ता की जांच करें।
जिला कलक्टर गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी जब विद्यालयों में जाएं, तो पांच रुपए का कूपन लेकर सहभोज करें। उन्होेंने पटवारियों एवं ग्राम सेवकों को भी सहभोज के लिए निर्देश दिए हैं ताकि मिड डे मिल गुणवत्ता की प्रभावी जांच हो सके।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए मिड डे मिल संबंधित गांव में ही बनाया जाए, जिससे कि उसकी गुणवत्ता ठीक हो। कुक का भुगतान वाउचर से या स्वयं सहायता समूह व एनजीओ के जरिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रसोईविहीन विद्यालयों में किचन शैड बनाए जाएं। जिन विद्यालयों में स्थानाभाव व अन्य कारणों से किचन नहीं बने हैं, वे नए प्रस्ताव बनाकर भिजवा दें। उन्होंने कहा कि एकीकरण की सूची को देखकर शौचालयों के प्रस्ताव तैयार कर 30 जून तक भिजवा दें ताकि वांछित कार्यवाही की जा सके।
डॉ पाठक ने अधिकारियों से कहा है कि वे किचन शैड एवं विद्यालय विकास के लिए आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र तत्काल भिजवाएं अन्यथा इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि जिले में आदर्श रसोईघर योजनांतर्गत मई 2010 तक एक हजार 181 रसोईघरों पूर्ण हो चुके हैं तथा 111 रसोईघरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि अब तक इस कार्य पर 609.66 लाख रुपए व्यय हो चुके हैं। उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता के लिए प्रभावी मॉनेटरिंग की आवश्यकता पर बल दिया है। बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
----------

चौपाल कार्यक्रम घोषित

चूरू, 17 जून। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक इसी माह में जिले में दो ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर चौपाल कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों से रूबरू होंगे।
चौपाल के घोषित कार्यक्रम अनुसार 22 जून को चूरू पंचायत समिति के घंटेल व 29 जून को तारानगर पंचायत समिति के सात्यूं गांव में जिला कलक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामीणों की समस्या का समाधान करेंगे। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को चौपाल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
-------------

गांवों में खेल मैदानों की बदलेगी तस्वीर

चूरू, 17 जून। पंचायत युवा क्रीड़ा एवं खेल अभियान के तहत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों के निर्माण के लिए 8 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि जिले के ढाढर, लंबोर बड़ी, नौरंगपुरा, रामपुरा, सिद्धमुख, मेलूसर (सरदारशहर), देराजसर, मालकसर, मेलूसर (रतनगढ), भालेरी, धीरवास, रैयाटुंडा, सात्यूं व मलसीसर ग्राम पंचायतों के लिए 50-50 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार साहवा, सांडवा, बूचावास, पड़िहारा ग्राम पंचायतों को प्रत्येक को 37 हजार 500 रुपए खेल मैदान निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैें।
------------

जगाएं संपूर्ण स्वच्छता की अलख - डॉ पाठक

चूरू, 17 जून। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वैच्छिक संगठनों से कहा है कि वे गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी में जाकर स्वच्छता कार्यक्रम की अलख जगाकर लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ें ताकि ज्यादा से ज्यादा जनजुड़ाव होने से इसके अपेक्षित परिणाम आ सकें।
जिला कलक्टर गुरुवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वजलधारा एवं संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों, ब्लॉक कार्डिनेटर्स एवं कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है। इसके सफल क्रियान्वयन में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, स्वैच्छिक संगठनों एवं समाज के सभी वर्ग के लोगों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रार्थना के समय तथा नरेगा कार्यों पर लगे श्रमिकों को संपूर्ण स्वच्छता के सभी घटकों के बारे में जानकारी सुलभ कराई जाए तथा आईईसी गतिविधियों के जरिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने ब्लॉक समन्वयकों को निर्देश दिए हैं कि वे नरेगा कार्यों पर जाकर लोगों को स्वच्छता कार्यक्रम के महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी दें तथा बाहर खुले में शौच नहीं जाने के लिए प्रेरित करें। डॉ पाठक ने कहा कि राशन डीलरों की दुकानों पर हर महीने 15 से 21 तारीख तक गेहूं आदि का वितरण किया जाता है। अतः राशन की दुकानों पर स्वच्छता से संबंधित प्रचार सामग्री उपलब्ध करा दें ताकि बीपीएल परिवारों को प्रचार सामग्री वितरित की जा सके। इससे बीपीएल लोगों को इस योजना की पूरी जानकारी होने से वे इससे जुड़कर इसका लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित 11 निर्मल गांवों में ज्यादा से ज्यादा कवरेज करें तथा ओरिएंटेशन शिविर आयोजित करें तथा इनमें आशा सहयोगिनियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं केा भी आमंत्रित किया जाए। इसके अलावा 52 ग्रामों केा निर्मल ग्राम के लिए ऑनलाइन फीडिंग अभी से शुरू कर दें तथा संपूर्ण स्वच्छता के लिए समन्वित प्रयास करना प्रारंभ कर दें।
जिला कलक्टर ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए एक टाटा मैजिक वैन क्रय की जाकर उसमें एक बड़ा टीवी, सीडी प्लेयर, माइक सैट लगाकर कार्यक्रम से संबंधित डोक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन गांव-गांव में किया जाए तथा इस वाहन को स्वच्छता रथ की तरह सजाकर गांवों में घुमाया जाए। इससे लोगों में कार्यक्रम के प्रति रूझान बढेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे प्रेरित होकर इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इससे इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ सकेंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में सेनेट्री मार्ट विकसित किए जाएंगे। इसके लिए बड़े गांवों में चिन्हित ग्राम सेवा सहकारी समितियों की सूची भिजवाने के निर्देश सहायक रजिस्ट्रार कॉऑपरेटिव को निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक सेनेट्री मार्ट के लिए 50-50 हजार रिवॉल्विंग फंड के रूप में दिए जाएंगे।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि जिले में परियोजना प्रारंभ होने से अब तक 77 हजार 673 शौचालय बनाये गए हैं। इनमें से बीपीएल के 14 हजार 722, एपीएल के लिए 61 हजार 439, शाला स्वच्छता के तहत विद्यालयों में एक हजार 145 तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 377 शौचालय बनाए गए हैं। उन्होंने विकास अधिकारियों एवं ब्लॉक समन्वयकों से कहा है कि वे इस कार्यक्रम में और अधिक गति लाएं ताकि जिले के सभी ब्लॉक संपूर्ण स्वच्छ हो सकें। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सकारात्मक प्रयास करें। बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
------------

एडीएम ने किया पंचायत समिति का आकस्मिक निरीक्षण

चूरू, 16 जून। अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा ने बुधवार को चूरू पंचायत समिति कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर बिना सूचना के गैरहाजिर मिले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैंं।
अतिरिक्त कलक्टर के निरीक्षण के दौरान लेखाकार महावीर प्रसाद जोशी, प्रगति प्रसार अधिकारी रणधीर सिंह सूरा, कनिष्ठ लिपिक अनिल कुमार राव तथा महानरेगा अंतर्गत नियुक्त चार जेटीए आसिफ अली, संदीप गुप्ता, गौरव भाटी तथा बनेश कुमार मीणा अनुपस्थित मिले। इनके अवकाश अथवा यात्रा पर होने संबंधी कोई संतोषजनक सूचना भी नहीं मिली। एडीएम ने बताया कि अनुपस्थित पाये गए सभी कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बुधवार, 16 जून 2010

कलक्टर ने किया नरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण


चूरू, 16 जून। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बुधवार को जिले के विभिन्न गांवों में चल रहे महानरेगा कार्यों का अचानक निरीक्षण किया तथा मस्टररोल से श्रमिकों की हाजिरी लेकर उपस्थिति की जांच की। जांच के दौरान मस्टररोल के मुताबिक श्रमिकों की उपस्थिति सही पाई गई।
जिला कलक्टर डॉ पाठक ने निरीक्षण के दौरान मजदूरों से रूबरू होकर श्रमिकों के हाल चाल जाने। उन्होंने ढाढर गांव में 6.50 लाख रुपए की लागत से मंडाना कच्चा जोहड़ खुदाई कार्य एवं लाखाऊ में खटीकान कच्चा जोहड़ खुदाई कार्य को देखा तथा कार्य पर लगे श्रमिकों से मजदूरी भुगतान, पीने के पानी, छाया एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्रमिकों ने बताया कि कार्य स्थल पर नर्स बाई समय पर आती है तथा पेयजल, छाया एवं दवाओं की समुचित व्यवस्था है तथा मजदूरी का भुगतान समय पर हो रहा है। श्रमिकों के मजदूरी कम होने की बात कहने पर जिला कलक्टर ने कहा कि मजदूरी का भुगतान टास्क के आधार पर किया जाता है। कम काम करने पर कम तथा अधिक काम करने पर अधिक मजदूरी मिलेगी। उन्होेंने श्रमिकों से कहा कि वे टास्क के मुताबिक कार्य करें।
डॉ पाठक ने कार्यस्थल पर जॉब कार्ड, मेट डायरी एवं मेडिकल किट का अवलोकन कर मेट को निर्देश दिए कि जॉब कार्ड व मेट डायरी कार्यस्थल पर उपलब्ध रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक दवाएं एएनएम को उपलब्ध कराई गई हैं। ज्यादा दवा की जरूरत होने पर एएनएम से प्राप्त की जा सकती है। उन्होनें कनिष्ठ तकनीकी अभियंता को निर्देश दिए कि वे मिट्टी का लेवलिंग बरसात पूर्व कराकर मिट्टी की कुटाई करा दें ताकि मिटटी बहकर अंदर नहीं आए। उन्होंने मजदूरों से गांव में पेयजल, विद्युत आपूर्ति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। मजदूरों ने बताया कि आपूर्ति सुचारू है।
जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान सिरसला गांव का आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया, जिस पर उन्होंने संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निलंबित करने के आदेश दिए। कलक्टर ने सिरसला गांव में रामलाणा पक्का जोहड़ खुदाई के कार्य एवं गुगलाणा कच्चा जोहड़ा खुदाई के कार्य को देखा और उपस्थिति की जांच की। मस्टररोल के अनुसार रामलाणा जोहड़ पर 87 में से 54 श्रमिक कार्यरत पाये गए। उन्होंने कार्यस्थल पर उपस्थित जेटीए एवं मेट को निर्देश दिए कि नरेगा कार्य के लिए आवंटित एक-एक पैसे का सदुपयोग होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलक्टर ने कार्यस्थलों पर कार्य का बोर्ड एवं ट्री-गार्ड लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम उम्मेद सिंह, सरपंच रामनिवास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

तीन मेटों को हटाने के निर्देश -
अतिरिक्त कलक्टर बीएल मेहरड़ा ने बुधवार को सहजूसर ग्राम पंचायत के गांव गिनड़ी पट्टा लोहसणा एवं लालासर बणीरोतान के गांव गिनड़ी पट्टा राजपुरा में चल रहे महानरेगा कायोंर्ं के आकस्मिक निरीक्षण के बाद कार्य में लापरवाह पाए गए तीन मेटों को हटाने के निर्देश दिए हैं।
आकस्मिक निरीक्षण पर बुधवार को गिनड़ी पट्टा लोहसणा में चले रहे कालती कच्चा जोहड खुदाई कार्य पर पहुंचे एडीएम मेहरड़ा को स्वीकृत 116 में से 97 श्रमिक उपस्थित मिले। एडीएम ने इस मौके पर श्रमिकों से बातचीत की और पेयजल, छाया व दवाओं की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। एडीएम ने गिनड़ी पट्टा राजपुरा गांव के बीच में चल रहे सार्वजनिक जोहड़ से मिट्टी निकालने एवं कालरा कच्चा जोहड़ खुदाई कार्य का निरीक्षण किया और जेटीए व मेट को आवश्यक निर्देश दिए। श्रमिकों ने बताया कि मई माह तक का भुगतान उन्हें प्राप्त हो चुका है। एडीएम ने इस मौके पर मेट व पानी की टंकी का भुगतान शीघ्र ही कराने के लिए आश्वस्त किया। इन कार्यों के निरीक्षण के दौरान एडीएम ने कार्य में लापरवाही को देखते हुए गिनड़ी पट्टा लोहसणा के कालती कच्चा जोहड़ खुदाई कार्य के मेट मोहरसिंह व हरीश तथा गिनड़ी पट्टा लोहसणा में सार्वजनिक जोहड़ खुदाई पर लगे मेट सुरेंद्र को हटाने के निर्देश दिए।
------------

मानसून को लेकर पूर्व तैयारी बैठक 18 को

चूरू, 16 जून। दक्षिण पश्चिमी मानसून के मध्येनजर पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक अब 18 जून को दोपहर 2.30 बजे कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी। पूर्व में यह बैठक 16 जून को होनी प्रस्तावित थी। जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी तैयारियों के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
------------------------

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 18 को

चूरू, 16 जून। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक की अध्यक्षता में 18 जून को दोपहर 03 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
--------------

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

चूरू, 16 जून। जिले में बाढ की संभावना को देखते हुए बाढ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। कलक्ट्रेट कार्यालय अधीक्षक के कक्ष में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01562- 251322 तथा 1077 रहेंगे।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि तत्काल सूचना प्राप्त करने तथा पीड़ितों को तुरंत राहत दिए जाने के लिए इस नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके अलावा किसी आपातकालीन सूचना के लिए जिला कलक्टर एवं जिला दंडनायक से दूरभाष नंबर 01562-250806 (कार्यालय) तथा 01562- 250805 (निवास) पर संपर्क किया जा सकता है।
--------------------

एडीएम ने किया पंचायत समिति का आकस्मिक निरीक्षण

चूरू, 16 जून। अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा ने बुधवार को चूरू पंचायत समिति कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर बिना सूचना के गैरहाजिर मिले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैंं।
अतिरिक्त कलक्टर के निरीक्षण के दौरान लेखाकार महावीर प्रसाद जोशी, प्रगति प्रसार अधिकारी रणधीर सिंह सूरा, कनिष्ठ लिपिक अनिल कुमार राव तथा महानरेगा अंतर्गत नियुक्त चार जेटीए आसिफ अली, संदीप गुप्ता, गौरव भाटी तथा बनेश कुमार मीणा अनुपस्थित मिले। इनके अवकाश अथवा यात्रा पर होने संबंधी कोई संतोषजनक सूचना भी नहीं मिली। एडीएम ने बताया कि अनुपस्थित पाये गए सभी कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
-----------------

रविवार, 13 जून 2010

दूसरे जिलों के लिए मिसाल है चूरू डीसीटीसी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक भास्कर ए सांवत ने ‘ओ’ लेवल के उद्घाटन पर कहा, चूरू डीसीटीसी है सबसे आगे
चूरू, 13 जून। माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक भास्कर ए सांवत ने रविवार को जिला मुख्यालय पर राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थित जिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में नए शुरू किए गए ‘ओ’ लेवल पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया।
कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक सांवत ने कहा कि अपनी उपलब्धियों के कारण चूरू डीसीटीसी निसंदेह पूरे प्रदेश के जिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 32 जिला मुख्यालयों पर डीसीटीसी स्थापित किए गए हैं, जिनमें से काफी केंद्र अच्छी स्थिति में हैं लेकिन चूरू उनमें सबसे अग्रणी है। उन्होंने कलक्टर डॉ पाठक सहित डीसीटीसी टीम को इसका श्रेय देते हुए कहा कि यह पहला केंद्र है, जहां ओ लेवल कोर्स की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यहां से ‘ओ’ लेवल करने वाले सभी युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि डीसीटीसी एक ऎसा मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थान है, जिसे पूरे भारत में मान्यता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि चूरू डीसीटीसी के जरिए राज्य के शेष केंद्रों की टीम को एक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे कि वे भी चूरू की तर्ज पर बेहतर काम कर सकेें। उन्होंने कहा कि डीसीटीसी चूरू की ओर से पहले भी एक प्रशिक्षण दिया गया था, जिसके बाद ज्यादातर डीसीटीसी की हालत में खासा सुधार हुआ है।
कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने कहा कि विभिन्न नजरियों से पिछड़े चूरू के डीसीटीसी का पूरे राज्य में अग्रणी होना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि तमाम संसाधनों के बावजूद हम प्रबंधन के अभाव में अक्सर पिछड़ जाते हैं और अगर हम समुचित प्रबंधन कर पाते हैं तो फिर हमें कामयाबी तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हमें यह कोशिश करनी है कि कोई भी गरीब व्यक्ति सिर्फ इसलिए शिक्षा से वंचित नहीं रह जाए कि उसके पास धन नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी बीपीएल परिवार के विद्यार्थियों को डीसीटीसी में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो अपने आप में एक उपलब्धि है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि बागला स्कूल को भी मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यहां लैंग्वेज लैब की स्थापना की जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों को इंग्लिश स्पीकिंग में दक्ष बनाया जाएगा। उन्होंने भामाशाहों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि धन का इससे बड़ा सदुपयोग और क्या हो सकता है कि वह वंचितों और जरूरतमंदों तक पहुंचे।
विशिष्ट अतिथि विधायक मकबूल मंडेलिया ने कहा कि केवल भौतिक स्थिति को देखकर किसी संस्थान की स्थिति को बेहतर नहीं बताया जा सकता है। जब तक वहां विद्यार्थियों का स्तर और शैक्षणिक उपलब्धियां अच्छी नहीं होंगी, तब तक भौतिक संसाधनों की उपलब्धता व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि चूरू के जिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र ने अपनी उपलब्धियों से हम सभी को गौरवान्वित किया है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि भौतिक संसाधन उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है और शिक्षा के स्तर को आप सुधारें। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और विकास के लिए तन-मन-धन से सहयोग के लिए हरदम तैयार हैं। समारोह में नगर परिषद सभापति गोविंद महनसरिया, जिला उप प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक बलराम मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गजेंद्र िंसंह शेखावत, भामाशाह प्रभुदयाल भालेरीवाला भी विशिष्ट अतिथि थे।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य किशनलाल गहनोलिया ने स्वागत भाषण दिया। डीसीटीसी प्रभारी ओमप्रकाश फगेड़िया ने केंद्र की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक ‘ओ’ लेवल कोर्स के लिए 29 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक 4697 विद्यार्थी इस केंद्र से लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि ओ लेवल कक्षा कक्ष के लिए फर्नीचर की व्यवस्था भामाशाह प्रभुदयाल भालेरीवाला की ओर से की गई है। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद मिश्रा ने किया। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। ‘ओ’ लेवल अध्ययन कक्ष का फीता काटकर कोर्स का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर एसडीएम उम्मेद सिंह, मो. हुसैन निर्वाण, डॉ आनंद सैनी, रियाजत अली खान, मांगीलाल बुगालिया, रामसिंह पूनिया, नारायण कुमार मेघवाल, दुर्गादत्त शर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, पत्रकार और नागरिक मौजूद थे।
-------------------

शनिवार, 12 जून 2010

ग्रामीणों के लिए क्रांतिकारी योजना है महानरेगा


कड़वासर ग्राम पंचायत में सौ दिन पूरे करने वाली महानरेगा श्रमिकों को घाघरा-चुन्नी वितरित
चूरू, 12 जून। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना में नजदीकी ग्राम पंचायत कड़वासर मेें शनिवार को सरपंच नानक राम डूडी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गत वित्तीय वर्ष में एक सौ दिन पूरे करने वाली श्रमिकों को घाघरा-चुन्नी वितरित की गईं।
इस मौके पर सरपंच नानक राम डूडी ने कहा कि महानरेगा योजना देश के ग्रामीणों के लिए क्रांतिकारी योजना है, जिसे लागू करने के बाद ग्रामीणों के स्तर में निसंदेह सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी योजना शुरुआती दौर में ही है। आने वाले समय में इसके और व्यापक परिणाम आएंगे और योजना देश के विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। डूडी ने कहा कि ग्रामीण इस योजना का भरपूर लाभ उठाएं और एक सौ दिन का रोजगार प्राप्त करें। उन्होंने श्रमिकों को शीघ्र भुगतान के लिए प्रक्रिया में जिला कलक्टर की ओर से किए गए बदलाव और सुधार की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि परिवर्तन के बाद चूरू जिला महानरेगा भुगतान में देशभर में अव्वल स्थान प्राप्त करेगा। ग्राम सेवक श्रीमती आसी सारण ने श्रमिकों को योजना के विभिन्न पहलुओं और किए जा रहे बदलाव की जानकारी दी।
इस मौके पर उप सरपंच शक्ति सिंह राठौड़, वार्ड पंच मोहनलाल, श्रीमती गीता देवी, एएनएम सुमन चौधरी, ग्राम रोजगार सहायक देवकरण प्रजापत, परमेश्वरलाल, झिने खां, भंवरलाल डूडवाल, उमाराम चौधरी, सुंदर, भंवरी, चंद्रकला सहित ग्रामीण व नरेगा श्रमिक मौजूद थे।
------------------

ग्रामीणों के लिए क्रांतिकारी योजना है महानरेगा


कड़वासर ग्राम पंचायत में सौ दिन पूरे करने वाली महानरेगा श्रमिकों को घाघरा-चुन्नी वितरित
चूरू, 12 जून। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना में नजदीकी ग्राम पंचायत कड़वासर मेें शनिवार को सरपंच नानक राम डूडी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गत वित्तीय वर्ष में एक सौ दिन पूरे करने वाली श्रमिकों को घाघरा-चुन्नी वितरित की गईं।
इस मौके पर सरपंच नानक राम डूडी ने कहा कि महानरेगा योजना देश के ग्रामीणों के लिए क्रांतिकारी योजना है, जिसे लागू करने के बाद ग्रामीणों के स्तर में निसंदेह सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी योजना शुरुआती दौर में ही है। आने वाले समय में इसके और व्यापक परिणाम आएंगे और योजना देश के विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। डूडी ने कहा कि ग्रामीण इस योजना का भरपूर लाभ उठाएं और एक सौ दिन का रोजगार प्राप्त करें। उन्होंने श्रमिकों को शीघ्र भुगतान के लिए प्रक्रिया में जिला कलक्टर की ओर से किए गए बदलाव और सुधार की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि परिवर्तन के बाद चूरू जिला महानरेगा भुगतान में देशभर में अव्वल स्थान प्राप्त करेगा। ग्राम सेवक श्रीमती आसी सारण ने श्रमिकों को योजना के विभिन्न पहलुओं और किए जा रहे बदलाव की जानकारी दी।
इस मौके पर उप सरपंच शक्ति सिंह राठौड़, वार्ड पंच मोहनलाल, श्रीमती गीता देवी, एएनएम सुमन चौधरी, ग्राम रोजगार सहायक देवकरण प्रजापत, परमेश्वरलाल, झिने खां, भंवरलाल डूडवाल, उमाराम चौधरी, सुंदर, भंवरी, चंद्रकला सहित ग्रामीण व नरेगा श्रमिक मौजूद थे।
------------------

महानरेगा में चूरू को मॉडल जिला बनाकर दिखाएं


कलक्टर ने पंचायत समिति की बैठक में कहा, एक सप्ताह में सभी पंचायत घरों में हों बिजली कनेक्शन
चूरू, 11 जून। जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने कहा है कि महानरेगा को अधिक प्रभावी बनाने के लिए लागू किए गए बदलाव और नवाचारों को अपनाएं और पूरे देश में चूरू को मॉडल जिला बनाकर दिखाएं।
डॉ पाठक शुक्रवार को चूरू पंचायत समिति में आयोजित बैठक में सरपंच, ग्रामसेवक, रोजगार सहायक सहित नरेगा से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महानरेगा में श्रमिकों को जल्दी से जल्दी भुगतान हो, इसके लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। इस नई व्यवस्था का पालन कर 15 दिनों में नरेगा श्रमिकों का भुगतान सुनिश्चित कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि पखवाड़ा समाप्त होनेे के दूसरे ही दिन जेटीए संबंधित ग्राम पंचायत में जाए और काम की पैमाईश कर मस्टररोल प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि योजना में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने के लिए सर्वे की नई व्यवस्था की जा रही है, जिसमें प्रत्येक जॉब कार्ड धारक पूरे साल के लिए एक साथ ही आवेदन कर सकेगा कि उसे किस माह के किस पखवाड़े में काम चाहिए। जिले के सभी गांवों में शिविर लगाकर यह आवेदन भरवाए जाएंगे। इनके आधार पर ही मस्टररोल जारी होंगे तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक सौ दिन का रोजगार मिल सकेगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए पंचायतों को जो राशि दी गई थी, उसका पेयजल टंकी बनाने, पाइप लाइन बदलने आदि में समुचित सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि इस राशि से प्रत्येक पंचायत में एक नई मोटर खरीद कर स्पेयर में रखें ताकि अचानक कोई मोटर जलने पर इसका उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि महानरेगा के तहत सार्वजनिक कुंड बनाएं जिससे बरसाती जल का संरक्षण होगा और गांवों में पेयजल समस्या का समाधान भी हो सकेगा। जिला कलक्टर ने कहा कि जिन पंचायत घरों में बिजली नहीं है, उनमें कनेक्शन के लिए आज ही आवेदन करके जाएं। उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एक सप्ताह के भीतर सभी पंचायत घरों में बिजली के कनेक्शन जारी करें। जिला कलक्टर ने कहा कि जिन गांवों में चारे की समस्या है, वहां चारा डिपो का समुचित उपयोग करते हुए पशुधन को चारा उपलब्ध कराएं। उन्होंने विकास अधिकारी को कम्प्यूटर सहित अन्य आवश्यक सामग्री क्रय करने के निर्देश दिए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने कहा कि भुगतान में शीघ्रता के लिए जो पैमेंट टाइमलाइन तय की गई है, सभी संबधितों को उसका अनुसरण करना होगा। उन्होंने कहा कि जो इस व्यवस्था का अनुसरण नहीं करेगा, उस पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि महानरेगा में कार्य कराते समय यह ध्यान में रखें कि श्रम व सामग्री का समुचित अनुपात बना रहे। उन्होंने कहा कि महानरेगा योजना मूलत श्रमिक केंद्रित योजना है, जिसका लक्ष्य अधिकाधिक ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराना है।
पंचायत समिति प्रधान रणजीत सातड़ा ने इस मौके पर कहा कि सरपंच अपने क्षेत्र की समस्याओं को चिन्हित कर इस बैठक के जरिए सामने लाएं ताकि उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरंपच सकारात्मक भाव से कार्य कर अपने-अपने क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करें। बैठक के दौरान ग्राम पंचायत वार बिजली-पानी आपूर्ति, नरेगा व चारा आपूर्ति के संबंध में चर्चा की गई। इस मौके पर उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह, विकास अधिकारी गोपीराम भांभू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम सेवक, सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक, लेखा सहायक, ऑपरेटर आदि मौजूद थे।
जिला कलक्टर ने शुक्रवार दोपहर बाद सरदारशहर पंचायत समिति में आयोजित बैठक में भी अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए।
------------

मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

चूरू, 11 जून। निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2010 के संदर्भ में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 21 जून को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 जून से 06 जुलाई तक मतदाता सूचियों के संबंधित भाग को वार्ड सभाओं तथा मतदान केंद्रों पर आयोजित बैठकों में पढकर सुनाया जाकर आपत्तियां और दावे प्राप्त किए जाएंगे। इसके बाद 27 जून से 04 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। 21 जुलाई तक दावों व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 21 जुलाई से 29 जुलाई तक पूरक मतदाता सूची की तैयारी व मुद्रण किया जाएगा। 30 जुलाई को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
----------

कुक कम हैल्पर को लेकर नए निर्देश

चूरू, 11 जून। स्कूलों में मिड-डे-मील कार्यक्रम के सफल संचालन की दिशा में कुक कम हैल्पर का सहयोग लेने के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नए निर्देशों के मुताबिक कुक कम हैल्पर की सेवाएं मानदेय पर इस प्रयोजन के लिए ली जाएंगी।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि इस कार्य के लिए एसडीएमसी अथवा एसएमसी द्वारा निश्चित मानदेय पर कुक कम हैल्पर से सहयोग लिया जाएगा। मानदेय की रसीद संबंधित कुक कम हैल्पर से प्राप्त की जाएगी। भोजन पकाने के लिए जिन व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा, उनसे किसी प्रकार का प्रार्थना पत्र नहीं लिया जाएगा। इस संबंध में किसी प्रकार का नोटिस, विज्ञप्ति जारी नहीं की जाएगी और न ही कार्य के लिए व्यक्ति को नामजद आदेश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक से 50 तक छात्र संख्या पर एक हैल्पर, 51 से 150 तक छात्र संख्या पर दो तथा 150 से अधिक छात्र संख्या होने पर अधिकतम तीन कुक कम हैल्पर लगाए जाएंगे तथा प्रत्येक को एक हजार रुपए बतौर मानदेय दिए जाएंगे। मानदेय का भुगतान वाउचर के आधार पर किया जाएगा। मानदेय राशि में किसी प्रकार की कटौती नहीं होगी तथा न ही किसी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। कुक कम हैल्पर विद्यार्थियों के लिए दोपहर का भोजन तैयार करेगा तथा छात्रों को व्यवस्थित रूप से भोजन उपलब्ध कराएगा। कुक कम हैल्पर को हटाने का अधिकार शाला प्रबंधन समिति को होगा परंतु इस कार्य के लिए कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया जाएगा। इन दिशा-निर्देशों के विपरीत कोई कार्यवाही किए जाने पर शाला प्रबंध समिति सदस्य स्वयं जिम्मेदार होंगे। ग्रीष्मावकाश के पोषाहार कार्य में सहयोग करने पर कुक कम हैल्पर को कार्य दिवसों के अनुपात में मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
--------------

संविदा आधार पर नियुक्ति के लिए तैयार होंगे पैनल

चूरू, 11 जून। जिले में विभिन्न विभागों व कार्यालयों में कनिष्ठ लेखाकार के रिक्त पदों पर संविदा आधार पर नियुक्ति पर पैनल तैयार किए जाने के लिए आवेदन आंमंत्रित किए गए हैं।
कोषाधिकारी श्रीमती अंजू गोयल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर रिक्त 04 एवं राजगढ में तहसील में रिक्त 01 पद पर नियुक्ति के लिए सेवानिवृत्त लेखाकार, कनिष्ठ लेखाकार, मंत्रालयिक कर्मचारियों की संविदा आधार पर नियुक्ति के लिए 25 जून 2010 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बातया कि सेवानिवृत्त लेखाकार तथा कनिष्ठ लेखाकार उपलब्ध नहीं होने पर मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिक, जिन्होंने भंडारपाल अथवा रोकड़िये के पद पर कार्य किया हो, के आवेदनों पर भी विचार किया जाएगा। प्रारंभ में नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जाएगी, जिसे अधिकतम दो वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु तक(जो भी पहले हो) के लिए बढाया जा सकेगा। संविदा आधार पर नियुक्त कार्मिक को नियमानुसार मानदेय का भुगतान संबंधित विभाग या कार्यालय द्वारा संविदा उप मद में किया जाएगा। यह व्यवस्था पूर्णतया अस्थायी होगी तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के जरिए चयनित अभ्यर्थी उपलब्ध होने पर तत्काल प्रभाव से इसे समाप्त कर दिया जाएगा। सेवानिवृत्त कार्मिक आवेदन पत्र व शर्तें कोषाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैंं। संविदा पर नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति के लिए संबंधित कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में अनुबंध करना होगा।
--------------

चावल का उठाव 13 तक करने के निर्देश

चूरू, 11 जून। जिले को प्राप्त 500 एमटी चावल के अतिरिक्त आवंटन का तहसीलवार उप आवंटन कर 13 जून से पहले उठाव के निर्देश संबंधित संस्थाओं को दिए गए हैं।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि चूरू सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड, चूरू को 85 एमटी, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर सरदारशहर को 83 एमटी, चूरू सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड शाखा रतनगढ को 83 एमटी, क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 83 एमटी, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 83 एमटी चावल का उप आवंटन किया गया है। चावल का वितरण सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को प्रति राशन कार्ड 05 किलो के हिसाब से किया जाएगा। चावल की दर 13 रुपए प्रतिकिलो निर्धारित की गई है।
-------------

चावल का उठाव 13 तक करने के निर्देश

चूरू, 11 जून। जिले को प्राप्त 500 एमटी चावल के अतिरिक्त आवंटन का तहसीलवार उप आवंटन कर 13 जून से पहले उठाव के निर्देश संबंधित संस्थाओं को दिए गए हैं।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि चूरू सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड, चूरू को 85 एमटी, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर सरदारशहर को 83 एमटी, चूरू सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड शाखा रतनगढ को 83 एमटी, क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 83 एमटी, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 83 एमटी चावल का उप आवंटन किया गया है। चावल का वितरण सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को प्रति राशन कार्ड 05 किलो के हिसाब से किया जाएगा। चावल की दर 13 रुपए प्रतिकिलो निर्धारित की गई है।
-------------

चावल का उठाव 13 तक करने के निर्देश

चूरू, 11 जून। जिले को प्राप्त 500 एमटी चावल के अतिरिक्त आवंटन का तहसीलवार उप आवंटन कर 13 जून से पहले उठाव के निर्देश संबंधित संस्थाओं को दिए गए हैं।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि चूरू सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड, चूरू को 85 एमटी, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर सरदारशहर को 83 एमटी, चूरू सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड शाखा रतनगढ को 83 एमटी, क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 83 एमटी, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 83 एमटी चावल का उप आवंटन किया गया है। चावल का वितरण सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को प्रति राशन कार्ड 05 किलो के हिसाब से किया जाएगा। चावल की दर 13 रुपए प्रतिकिलो निर्धारित की गई है।
-------------

अन्न सुरक्षा योजना को लेकर विशेष निर्देश

चूरू, 10 जून। जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिए उचित मूल्य की दुकान पर नियुक्त सरकारी कर्मचारी के दायित्व निर्धारित करते हुए उनकी पालना के निर्देश दिए हैं।
डीएसओ हरलाल सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह की 15 तारीख तक प्राप्त राशन सामग्री यथा गेहूं, चीनी, केरोसिन, चावल, आटा, दाल आदि का भौतिक सत्यापन कर स्टॉक व वितरण रजिस्टर में की गई प्रविष्टि का मिलान कर्मचारी द्वारा किया जाएगा। वितरण व्यवस्था शुरू करने से पहले सरकारी कर्मचारी द्वारा वितरण व स्टॉक रजिस्टर में सत्यापन के लिए हस्ताक्षर किए जाएंगे। प्रत्येक दिवस को शाम छह बजे वितरण व्यवस्था बंद होने के बाद स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर पर सरकारी कर्मचारी के हस्ताक्षर होंगे। एफपीएस पर किसी उपभोक्ता को राशन कार्ड के संबंध में कोई समस्या होने पर कर्मचारी को उसका समाधान संबंधित जोनल अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार अथवा एसडीएम के जरिए कराना होगा। प्रत्येक माह की 15 से 21 तारीख के बीच राशन सामग्री वितरण का कार्य कर्मचारी की मौजूदगी में ही किया जाएगा।
डीएसओ ने बताया कि प्रत्येक माह की 21 तारीख को सरकारी कर्मचारी द्वारा उचित मूल्य दुकान के स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर पर वितरण की गई सामग्री एवं उपलब्ध स्टॉक के आधार पर भौतिक सत्यापन के बाद मात्रा अंकित कर क्लोजिंग नोट लगाया जाएगा। खाद्य सामग्री वितरण में किसी प्रकार की अव्यवस्था, अवैध बेचान तथा डायवर्जन का प्रकरण ध्यान में आने पर कर्मचारी को तत्काल तहसीलदार, विकास अधिकारी, उपखंड अधिकारी, जिला रसद अधिकारी और गंभीर प्रकरण होने पर जिला कलक्टर को सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है। वितरण के बाद शेष रही सामग्री की मात्रा सहित सूची दुकानदार के जरिए चस्पा कराई जाएगी तथा इसकी एक प्रति सतर्कता समिति को उचित मूल्य दुकानदार द्वारा भिजवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दाल, आटा व खाद्य तेल का वितरण सरकारी कर्मचारी के बिना भी माह की अंतिम तिथि तक जारी रहेगा।
-----------------

गौशाला अनुदान स्वीकृत

चूरू, 10 जून। अकाल राहत अंतर्गत जिला कलक्टर ने सरदारशहर क्षेत्र की एक गौशाला में 125 पशुओं के लिए गौशाला अनुदान की स्वीकृति दी है। इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक क्षेत्र के आसपालसर की राधा रमण गौशाला समिति में 45 छोटे तथा 80 बड़े पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत किया गया है।
----------------

सर्वेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम अब 20 जुलाई से

चूरू, 10 जून। साक्षर भारत मिशन 2010 के तहत पंचायत समिति मुख्यालयों प्रस्तावित सर्वेयर प्रशिक्षण अब 20 व 21 जुलाई को आायोजित किए जाएंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि पूर्व में यह प्रशिक्षण 14 व 15 जून को आयोजित किया जाना प्रस्तावित था, अपरिहार्य कारणों से इस तिथि में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वेयरों द्वारा 22 जुलाई से 15 अगस्त तक सर्वे किया जाएगा।
-------------

बैठक 17 को

चूरू, 10 जून। स्वजलधारा एवं संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक 17 जून को सवेरे 10.30 बजे जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए हैंं।
------------

लघु व सीमांत किसानों को निःशुल्क मिलेगा बाजरे का बीज

चूरू, 08 जून। जिले में खरीफ फसल 2010 के लिए लघु एवं सीमांत किसानों को संकर बाजरे के उन्नत किस्म के बीज के मिनिकिट्स निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।
इस आशय की जानकारी मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ के के पाठक की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में खरीफ फसल के संबंध में आयोजित बैठक में दी गई। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 11 से 20 जून तक एक सघन वितरण कार्यक्रम चलाकर इन किसानों को निःशुल्क बीज उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि लघु एवं सीमांत किसानों की सूची पटवारी के पास उपलब्ध है। इस सूची की एक-एक प्रति ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं कृषि पर्यवेक्षक पटवारी से प्राप्त कर लें ताकि सूची के अनुसार बीज का निःशुल्क वितरण सुचारू रूप से समय पर हो सके।
डॉ पाठक ने कहा कि बीज का वितरण ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा राजफैड के जरिए कराया जाएगा तथा उन्नत किस्म के बीज की आवश्यक मात्रा की आपूर्ति राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा की जाएगी। बैठक में सहकारिता, कृषि, राजफैड एवं अन्य अधिकारियों से विचार-विमर्श कर कर जिला कलक्टर ने सघन बीज वितरण कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर निःशुल्क बीज वितरण समय पर कराने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिला कलक्टर ने बूंद-बूंद सिंचाई और फव्वारा सिंचाई योजना के लिए बिजली कनेक्शनों के संबंध में विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता और कृषि उपनिदेशक से विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए।
----------------

अब तक औसत 75 मिमी बरसात

चूरू, 08 जून। चूरू जिले में इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक 75 मिलीमीटर औसत बरसात दर्ज की गई है। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि इस अवधि में चूरू में 62 एमएम, सरदारशहर में 54 एमएम, रतनगढ में 77 एमएम, सुजानगढ में 109 एमएम, राजगढ में 71 एमएम तथा तारानगर में 77 एमएम बरसात दर्ज की गई है।
डॉ पाठक ने बताया कि जिले में 08 जून को समाप्त 24 घंटों में 46 एमएम औसत बरसात दर्ज की गई है। सुजानगढ तहसील में 51 एमएम, सरदारशहर में 48, चूरू में 45, रतनगढ में 43, तारानगर में 65, सुजानगढ में 51 तथा राजगढ तहसील में 24 एमएम बरसात रिकार्ड की गई है।
-------------

महानरेगा में 711.18 लाख के 203 कार्य स्वीकृत

चूरू, 07 जून। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में जिले में 711.18 लाख रुपए की लागत के 203 कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
महानरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक और कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि स्वीकृत कार्यों में 134 कार्य शेल्टर बेल्ट निर्माण के हैं, जिन पर 56.28 लाख रुपए खर्च होंगे। प्रत्येक शेल्टर बेल्ट निर्माण पर 42 हजार रुपए व्यय किए जाने हैं। इन कार्यों की कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत रहेगी तथा इनसे 54 हजार 940 मानव दिवसों का रोजगार सृजित होगा। ग्राम बंधनाऊ उतरादा, बंधनाऊ दिखनादा, गोमटिया, कानड़वास, जैतासर, रातूसर आदि गांवों में ये कार्य होंगे।
इसके अलावा सरदारशहर पंचायत समिति में ही 631.90 लाख रुपए की लागत के 64 अन्य कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन कार्यों में कच्चा जोहड़ खुदाई, जोहड़ पायतन सुधार, पायतन समतलीकरण, पक्का जोहड़ खुदाई आदि कार्य शामिल हैं। ये कार्य अजीतसर, आसलसर, अड़सीसर, घड़सीसर, पाटमदेसर, बीकसरा, मीतासरा, आसासर, भोजासर, खेजड़ा उतरादा, बुकनसर बड़ा, राजलवाड़ा, गाजूसर, भादासर, राजासर पंवारान, पातलीसर, राणासर बीकान, देराजसर, जीवणदेसर, जयसंगसर, कामासर आदि गांवों में किए जाएंगे। इसी प्रकार रतनगढ पंचायत समिति में 23 लाख रुपए के पांच कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें रास्ता दुरस्तीकरण, मेड़बंदी, जोहड़ खुदाई, पायतन समतलीकरण, रास्ता सुदृढीकरण आदि कार्य शामिल हैंं। ये कार्य बीरमसर, हरदेसर, कादीया गांवों में किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया है कि सभी कार्य महानरेगा अधिनियम एवं ग्रामीण कार्य निर्देशिका में निर्दिष्ट मानदंडों एवं व्यवस्थाओं के अनुसार ही किए जाएंं। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को भुगतान टास्क बेसिस पर किया जाएगा।
--------------

सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध- शिक्षा मंत्री

चूरू, 06 जून। शिक्षा, श्रम एवं नियोजन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और समाज के इस महत्वपूर्ण वर्ग से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आएगी।
मेघवाल रविवार को जिले के सुजानगढ कस्बे के वार्ड 08 में सामुदायिक भवन के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय शिक्षा, विज्ञान और तकनीक का है। इस सच्चाई की उपेक्षा करने वाला समाज सभी क्षेत्रों में पिछड़ जाएगा। इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा और तकनीक से जोड़ें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सूचना, शिक्षा और रोजगार का अधिकार लोगों को दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए बीपीएल को दो रुपए किलो गेहूं की योजना लागू की है, जिससे लाखों परिवारों के खाद्यान्न हितों की सुरक्षा हुई है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए प्रयासरत है। इस उद्देश्य से शिक्षा के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए गए हैं। राज्य के इतिहास में पहली बार 27 हजार शिक्षकों को पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा 28 हजार शिक्षकों को समानीकरण के दौरान स्थानांतरित होकर उन स्कूलों में जाना होगा, जहां शिक्षकों की कमी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के 60 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में एक-एक हजार रुपए दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में रजिस्टर्ड 2900 मदरसों में 3500 मदरसा पैराटीचर्स की नियुक्ति 15 अगस्त से पहले कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मदरसों का रजिस्ट्रेशन कराएं ताकि उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार प्राथमिक स्तर के मदरसों को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित हैं, लेकिन योजनाओं का समुचित लाभ वे ही लोग उठा सकते हैं, जो पढ़े-लिखे और जागरुक हैं। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि 6 से 14 वर्ष आयु के अपने बालकों को स्कूल भेजें, तभी शिक्षा का अधिकार कानून वास्तव में सार्थक होगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य पूसाराम गोदारा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी तरह की सुख-सुविधाएं गरीब की झोंपड़ी तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के लिए आधारभूत सुविधाए मुहैया कराना चाहती है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकार द्वारा लगाए गए धन का सदुपयोग हो। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। मोहम्मद अली, शेर मोहम्मद चौहान, विद्याधर बेनीवाल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।
इस मौके पर गुलाम सद्दीक छींपा, मो. इदरीश गौरी ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन शम्सुद्दीन स्नेही ने किया। आरंभ में सफी भाटी, सफी खिलजी, गुलाम मोहम्म्द छींपा, अनवर खोखर, रज्जाक, सफी गौरी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न व्यक्तियों का सम्मानित किया गया। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने फीटा काटकर एवं शिलापट्टिका अनावरण का सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर तहसीलदार महेंद्र चौधरी, पार्षद घनश्याम नाथ कच्छावा, सविता राठी, सिकंदर खिलजी, बाबूलाल खोखर, मुमताज खूड़ीवाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद थे।
इससे पूर्व रविवार सवेरे शिक्षा मंत्री ने सुजागनढ के वार्ड 31 में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। वार्ड के चांद मोहम्मद, साबिर क्याल, युनुस, कासम छापरवाल, कासम मैणासर, उमरदीन आदि ने शिक्षा मंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर लोगों के अभाव-अभियोग भी सुने।
----------------

शुक्रवार, 4 जून 2010

औद्योगिक समिति की बैठक 11 को


चूरू, 04 जून। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 11 जून को सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिला उद्योग केद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि बैठक में राजस्थान वित्त निगम, रीको, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जलदाय विभाग, प्रदूषण नियंत्रण मंडल से जुड़्रे प्रकरणों सहित भूमि आवंटन, बिक्री कर छूट आदि मामलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
-----------------

सी. टी. स्केन मशीन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

चूरू, 04 जून। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में जन सहभागिता योजना के तहत सी. टी. स्कैन मशीन लगाने के संबंध में इच्छुक संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक संस्थाएं 30 जून तक प्रस्ताव पे्रषित कर सकती हैं।
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद शर्मा के मुताबिक सी. टी. स्केन मशीन से जांच कराए जाने की दरों का निर्धारण संबंधित संस्था के साथ एमओयू करते समय किया जाएगा। अनुबंधित संस्था को सी.टी. स्केन मशीन के लिए आवश्यकता के अनुसार भूमि व भवन उपलब्ध कराया जाएगा और उसे सरकारी अस्पताल के अलावा निजी चिकित्सकों द्वारा प्रेषित जांच कराने की भी अनुमति रहेगी।
--------------------

शिक्षा मंत्री शनिवार को सुजानगढ आएंगे

चूरू, 04 जून। शिक्षा, श्रम एवं नियोजन मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर सुजानगढ आएंगे।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि शिक्षा मंत्री शनिवार दोपहर 12 बजे खाटूश्यामजी से प्रस्थान कर तीन बजे सुजानगढ पहुंचेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे बिसायतियान मौहल्ले में सामुदायिक भवन के उद्घाटन के बाद वे छह बजे सब्जी मंडी में टिन शैड के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि रविवार सवेेरे 08 बजे शिक्षा मंत्री वार्ड संख्या तीस में सामुदायिक भवन के उद्घाटन के बाद सवेरे 09 बजे वार्ड 08 में बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन करेंगे। सुजानगढ में ही रात्रि विश्राम के बाद शिक्षा मंत्री सोमवार सवेरे 08 बजे वार्ड 31 में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सवेरे 09 बजे वार्ड 10 में सामुदायिक भवन के उद्घाटन समारोह के बाद दोपहर दो बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
-----------------

प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए होंगी नियुक्तियां

चूरू, 04 जून। सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में संविदा पर की जाने वाली वार्डन, अध्यापिका, लिपिक, कुक, सहायिका, चौकीदार आदि की सत्र 2010-11 के लिए नियुक्तियां प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए की जाएगी।
सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि इसके लिए प्लेसमेंट एजेंसी का चयन 11 जून को आमंत्रित निविदा के जरिए होगा। उन्होंने प्रार्थीगणों से अपील की है कि कुछ एजेंसियों द्वारा किए जा रहे भ्रामक प्रचार से सावचेत रहें। उन्होंने बताया कि इन पदों पर नियुक्तियां योग्यतानुसार चयन प्रक्रिया से की जाएगी।
--------------------

महानरेगा में 408.20 लाख के 20 कार्य स्वीकृत

चूरू, 04 जून। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में चूरू पंचायत समिति में 408.20 लाख रुपए के 20 ग्रेवल सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है।
महानरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि स्वीकृत कार्यों में भामासी से सहजूसर तीन किमी, करणपुरा से दूधवाखारा तीन किमी, बूंटिया से सिरसला तीन किमी, घंटेल से झारिया तीन किमी, ढाणी मुनीमजी से झारिया तीन किमी, सोमासी से बीकासी दो किमी, जोड़ी पट्टा सात्यूं से गोडास तीन किमी, जोड़ी पट्टा सात्यूं से ढाणी आशा का रास्ता तीन किमी, जोड़ी पट्टा चारणान से चलकोई तीन किमी, जोड़ी पट्टा चारणान से खंडवा दो किमी, जोड़ी पट्टा लोहसणा से सात्यूं तीन किमी, जोड़ी पट्टा लोहसणा से ढाणी कस्वां तीन किमी, लालासर बणीरोतान से जवानीपुरा चार किमी, ढाणी रणवां से जवानीपुरा तीन किमी, सहनाली छोटी से नेठवा दो किमी, सहनाली बड़ी से जुहारपुरा स्टेशन दो किमी, जुहारपुरा से छाजूसर रास्ता तीन किमी, सिरसला से ख्याली तीन किमी, सिरसला से कांकोड़ी तीन किमी, सिरसली में फाटक तक तीन किमी बारहमासी ग्रेवल सड़कों के निर्माण कार्य शामिल हैंं ।
-----------------

महानरेगा में 408.20 लाख के 20 कार्य स्वीकृत

चूरू, 04 जून। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में चूरू पंचायत समिति में 408.20 लाख रुपए के 20 ग्रेवल सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है।
महानरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि स्वीकृत कार्यों में भामासी से सहजूसर तीन किमी, करणपुरा से दूधवाखारा तीन किमी, बूंटिया से सिरसला तीन किमी, घंटेल से झारिया तीन किमी, ढाणी मुनीमजी से झारिया तीन किमी, सोमासी से बीकासी दो किमी, जोड़ी पट्टा सात्यूं से गोडास तीन किमी, जोड़ी पट्टा सात्यूं से ढाणी आशा का रास्ता तीन किमी, जोड़ी पट्टा चारणान से चलकोई तीन किमी, जोड़ी पट्टा चारणान से खंडवा दो किमी, जोड़ी पट्टा लोहसणा से सात्यूं तीन किमी, जोड़ी पट्टा लोहसणा से ढाणी कस्वां तीन किमी, लालासर बणीरोतान से जवानीपुरा चार किमी, ढाणी रणवां से जवानीपुरा तीन किमी, सहनाली छोटी से नेठवा दो किमी, सहनाली बड़ी से जुहारपुरा स्टेशन दो किमी, जुहारपुरा से छाजूसर रास्ता तीन किमी, सिरसला से ख्याली तीन किमी, सिरसला से कांकोड़ी तीन किमी, सिरसली में फाटक तक तीन किमी बारहमासी ग्रेवल सड़कों के निर्माण कार्य शामिल हैंं ।
-----------------

पंद्रह दिनों में मिलेगा श्रमिकों को भुगतान

चूरू, 04 जून। महानरेगा श्रमिकों को पखवाड़ा समाप्त होने के बाद किसी भी स्थिति में पंद्रह दिनों के भीतर भुगतान के लिए नई प्रक्रिया घोषित की गई है।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक के मुताबिक पखवाड़ा समाप्त होने के दूसरे ही दिन संबंधित जेटीए ग्राम पंचायत में मस्टररोल प्राप्त कर सभी कार्यों की पैमाइश व मूल्यांकन करेंगे। इसके लिए हर जेटीए को एक दिन में एक ही पंचायत आवंटित करने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारियों को दिए गए हैं। जिन जेटीए के पास एक दिन में एक से अधिक पंचायतों का कार्यभार है, उन्हें कार्यक्रम में संशोधन कर एक दिन में एक ही पंचायत आवंंटित करने के लिए कहा गया है। जेटीए उसी दिन माप व मूल्यांकन के बाद मस्टररोल ग्राम रोजगार सहायक को सौंप देंगे। ग्राम रोजगार सहायक के पास इन पर खातों एवं राशि का अंकन करने तथा भुगतान आदेश अंकित कराने के लिए दो दिन का समय रहेगा। इस तरह पखवाड़ा समाप्ति के तीन दिन के भीतर माप, मूल्यांकन, मस्टररोल पर भुगतान का अंकन व भुगतान पारित आदेश की सारी कार्यवाही पूर्ण हो जाएगी। पखवाड़ा समाप्ति के चौथै दिन ग्राम सहायक आवश्यक रूप से मस्टररोल ब्लॉक एमआईएस मैनेजर को जमा कराएंगे। एमआईएस मैनेजर द्वारा एमआईएस फीडिंग के बाद अगले दिन तक मस्टररोल लेखा सहायक को सौंप दिए जांएंगे। इसके अगले दिन अर्थात पखवाडा समाप्त होने के छठे दिन भुगतान संबंधी सभी औपचारिकताएं लेखा सहायक द्वारा पूरी कर ली जाएंगी और उसी दिन कार्यक्रम अधिकारी से भुगतान पारित कराने के बाद संबंधित के चैक पर हस्ताक्षर कराए जाएंगे और सातवें दिन भुगतान राशि श्रमिकों के खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी।
जिला कलक्टर ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों व ब्लॉक समन्वयकों को कार्यक्रम की पालना सुनिश्चित करने तथा उदासीनता बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं। उन्होंने 07, 08 व 09 जून को पंचायत समितियों की बैठकों में इस संबंध में चर्चा व आमुखीकरण के निर्देश जारी किए हैं।
-----------------

पंद्रह दिनों में मिलेगा श्रमिकों को भुगतान

चूरू, 04 जून। महानरेगा श्रमिकों को पखवाड़ा समाप्त होने के बाद किसी भी स्थिति में पंद्रह दिनों के भीतर भुगतान के लिए नई प्रक्रिया घोषित की गई है।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक के मुताबिक पखवाड़ा समाप्त होने के दूसरे ही दिन संबंधित जेटीए ग्राम पंचायत में मस्टररोल प्राप्त कर सभी कार्यों की पैमाइश व मूल्यांकन करेंगे। इसके लिए हर जेटीए को एक दिन में एक ही पंचायत आवंटित करने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारियों को दिए गए हैं। जिन जेटीए के पास एक दिन में एक से अधिक पंचायतों का कार्यभार है, उन्हें कार्यक्रम में संशोधन कर एक दिन में एक ही पंचायत आवंंटित करने के लिए कहा गया है। जेटीए उसी दिन माप व मूल्यांकन के बाद मस्टररोल ग्राम रोजगार सहायक को सौंप देंगे। ग्राम रोजगार सहायक के पास इन पर खातों एवं राशि का अंकन करने तथा भुगतान आदेश अंकित कराने के लिए दो दिन का समय रहेगा। इस तरह पखवाड़ा समाप्ति के तीन दिन के भीतर माप, मूल्यांकन, मस्टररोल पर भुगतान का अंकन व भुगतान पारित आदेश की सारी कार्यवाही पूर्ण हो जाएगी। पखवाड़ा समाप्ति के चौथै दिन ग्राम सहायक आवश्यक रूप से मस्टररोल ब्लॉक एमआईएस मैनेजर को जमा कराएंगे। एमआईएस मैनेजर द्वारा एमआईएस फीडिंग के बाद अगले दिन तक मस्टररोल लेखा सहायक को सौंप दिए जांएंगे। इसके अगले दिन अर्थात पखवाडा समाप्त होने के छठे दिन भुगतान संबंधी सभी औपचारिकताएं लेखा सहायक द्वारा पूरी कर ली जाएंगी और उसी दिन कार्यक्रम अधिकारी से भुगतान पारित कराने के बाद संबंधित के चैक पर हस्ताक्षर कराए जाएंगे और सातवें दिन भुगतान राशि श्रमिकों के खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी।
जिला कलक्टर ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों व ब्लॉक समन्वयकों को कार्यक्रम की पालना सुनिश्चित करने तथा उदासीनता बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं। उन्होंने 07, 08 व 09 जून को पंचायत समितियों की बैठकों में इस संबंध में चर्चा व आमुखीकरण के निर्देश जारी किए हैं।
-----------------

गौशाला अनुदान स्वीकृत

चूरू, 04 जून। जिले के सरदारशहर की दो गौशालाओं में 179 पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत किया गया है। जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि श्री राधा गोविंद गौशाला समिति रामसीसर भेड़वालिया में 52 व श्रीश्यामसुंदर गौशाला समिति भोजरासर में 127 पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा श्री मुरली मनोहर गौशाला समिति सवाई बड़ी में अनुदान के लिए पशु संख्या 150 स्वीकृत की गई है।
----------------

31 मार्च से पहले बकाया चुकाने पर ब्याज माफ

चूरू, 04 जून। जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा दिए गए आवास ऋण की बकाया राशि 31 मार्च 2011 से पहले चुकाने वाले ऋणियों को ब्याज माफी का लाभ मिलेगा।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के मुताबिक यह छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व में नियत समय पर किश्त जमा कराने पर ऋणियों को छूट देय थी लेेकिन समय पर किश्त नहीं चुकाने वालों को कोई छूट देय नहीं थी। अब एक बार फिर ऎसे ऋणियों का मौका दिया जा रहा है ताकि वे इस वित्तीय वर्ष में समस्त राशि चुकाकर ब्याज माफी का फायदा उठा सकें।
-----------------

नये जोड़ों को इंस्पायर करेगी ‘प्रेरणा’ योजना

चूरू, 03 जून। उत्तरदायित्वपूर्ण पितृत्व और मातृत्व की मिसाल पेश करने वाले नये जोड़ो के लिए अच्छी खबर है। जिले में पहली बार लागू की जा रही ‘प्रेरणा’ कार्यनीति ऎसे जिम्मेदार दंपत्तियों को 19 हजार रुपए तक का पुरस्कार दिलाएगी।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पंजीकृत सोसायटी जनसंख्या स्थिरता कोष द्वारा लागू की जा रही इस योजना का उद्देश्य बाल विवाह की रोकथाम, परिवार नियोजन, बच्चो में अंतराल, लिंग-समानता के साथ-साथ विवाह और जन्म पंजीकरण को प्रोत्साहित करना है। योजना इस तरह से डिजायन की गई है कि सभी घटक पूरे करने वाले दंपत्ति को सर्वाधिक राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना में यदि महिला बीपीएल परिवार की सदस्य हो, उसकी शादी 19 वर्ष की आयु के बाद हुई हो, पहला बच्चा शादी के दो वर्ष बाद हुआ हो, दूसरा बच्चा पहले बच्चे के तीन साल बाद हुआ हो और दूसरा बच्चा होने के बाद दंपत्ति में से किसी एक ने नसबंंदी ऑपरेशन करवा लिया हो तो दंपत्ति को 19 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शादी के बाद पहली संतान लड़का होने पर दंपत्ति को दस हजार तथा लड़की होने पर बारह हजार रुपये मिलेंगे। दूसरा बच्चा पहले बच्चे के तीन साल बाद होने और नसबंदी करवा लेने पर पुरस्कार राशि में इजाफा होगा। दोनों संतान लड़की होने पर दंपत्ति को 19 हजार, एक लड़का-एक लड़की होने पर 17 हजार तथा दोनो संतान लड़के होने पर 15 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि योजना में 30 वर्ष से कम आयु के दंपत्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र होने आवश्यक हैं। पुरस्कार की राशि किसान दंपत्ति को किसान विकास पत्र के रूप में दी जाएगी। आवेदन पत्र संबंधित ब्लॉक सीएमओ के पास 12 जून तक जमा कराए जा सकते हैं। पुरस्कारों का वितरण 15 जून के बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया जाएगा।
-------------------
विकास के वाहक बनें जनप्रतिनिधि- जिला प्रमुखचूरू, 03 जून। पंचायती राज विकेंद्रीकृत प्रशिक्षण अभियान 2010 के अंतर्गत जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला परिषद सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की दो दिवसीय संयुक्त आमुखीकरण कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हुई।
कार्यशाला के दूसरे दिन प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख श्रीमती कौशल्या पूनिया ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चलाई जा रही आंगनबाड़ी केंद्रों की सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के जरिए गांवों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरुकता का प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर केंद्रों की सेवाओं में सुधार और विकास के वाहक बनें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने कहा कि जनप्रतिनिधि आमजन को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अपने अधिकारों के लिए जागरुक करने का कार्य करें ताकि समाज वास्तविक उत्थान की ओर अग्रसर हो। उन्होंने विद्यालयों में संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत निर्मित शौचालयों के रखरखाव, सफाई तथा उचित संधारण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में वंचित बालकों के प्रवेश के लिए प्रयास करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने विभाग द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को प्रदान करते हुए कहा वे पात्र लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने में मदद करें। जिला परिषद सदस्यों ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्थाओं और सेवाओं के सुधार के लिए सुझाव दिए। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वर सिंह ने आभार जताया।
------------------
जनगणना कार्य में नहीं बरतें लापरवाहीचूरू, 03 जून। जनगणना 2011 के तहत चूरू नगर परिषद एवं रतननगर नगर पालिका के प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के फील्ड कार्य के अंतरिम मूल्याकंन के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन कार्यवाहक उपखंड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मकान सूचीकरण तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से संबंधित अब तक के कार्य की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी ने कहा कि जनगणना कार्य देश के विकास से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही इस कार्य में नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि जनगणना कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता सहन नहीं की जाएगी तथा बैठक में उपस्थित नहीं रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में नगर परिषद आयुक्त शिशुपाल चौधरी, रतननगर ईओ सांवरमल सैनी, जिला जनगणना प्रभारी सुभाष यादव, जिला सांख्यिकी अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने भी पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित रहे एक पर्यवेक्षक तथा एक प्रगणक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
जिला सांख्यिकी अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि अब तक के कार्य की समीक्षा के लिए चार जून को सुजानगढ के सोनादेवी सेठिया गल्र्स कॉलेज में सुजानगढ, छापर एवं बीदासर नगर पालिकाओं के लिए, रतनगढ के रघुनाथ उमावि में रतनगढ और राजलदेसर पालिकाओं के लिए, तारानगर नगर पालिका हॉल में तारानगर पालिका के लिए, राजगढ के राउमावि में राजगढ पालिका के लिए तथा सरदारशहर के बाल मंदिर में सरदारशहर पालिका के लिए बैठकें आयोजित होंगी। प्रातः 10 बजे शुरू होने वाली सभी बैठकों की अध्यक्षता संबंधित एसडीएम करेंगे। बैठकों में सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक भाग लेंगे।
-----------------
केरोसिन का संपूर्ण उठाव करने के निर्देश
चूरू, 03 जून। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हाल में की गई व्यवस्था के चलते सभी थोक केरोसिन विक्रेताओं को प्रत्येक माह का आवंटित कोटा एक से 13 तारीख के बीच उठाव कर खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि सभी थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि किसी भी स्थिति में आवंटित कोटा लैप्स नहीं हो तथा कोई एफपीएस केरोसिन से वंचित भी नहीं रहे। उन्होंने बताया कि सभी खुदरा विक्रेताओं को समय पर केरोसिन खाली कराने तथा भुगतान की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई खुदरा विक्रेता जान-बूझकर असहयोग करता है तो उसके खिलाफ निलंबन और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। गेहूं-चीनी व केरोसिन एक ही दुकान में भंडारित नहीं करने तथा सभी एफपीएस पर बोर्ड लगाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
-----------------

शक्तियों का उपयोग जनकल्याण में करें - कलक्टर

चूरू, 02 जून। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे पंचायती राज अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का सदुपयोग करते हुए कल्याणकारी योजनाओं की सफल क्रियान्विति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं ताकि जन आकांक्षाओं के अनुरूप लोगों को योजनाओं का अपेक्षित लाभ मिल सके।
डॉ पाठक बुधवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान के सौजन्य से जिला परिषद की ओर से जिला परिषद हॉल में आयोजित दो दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण में पंचायती राज संस्थाओं के नव-निर्वाचित सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों दोनों की दिशा विकास की धारा में चले, इसके लिए इस तरह का आमुखीकरण प्रशिक्षण जरूरी है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तर से ग्राम स्तर तक सभी जनप्रतिनिधियों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित कर सजगता से कार्य करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऎसा करने पर योजनाओं की सफल क्रियान्विति तो होगी ही, साथ ही जरूरतमंद लोगों को इसका भरपूर लाभ भी मिल सकेगा।
डॉ पाठक ने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता और गुणवत्ता के लिए प्रशिक्षण की अहम भूमिका होती है। अतः जनप्रतिनिधियों को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण लेना चाहिए तथा योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ आमजन तक पहुंचाना चाहिए, तभी इस प्रशिक्षण की सार्थकता साबित होगी। उन्होंने महानरेगा योजना को गरीब लोगों को रोजगार सुलभ कराने एवं ग्राम विकास की एक महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि इसी के कारण विश्वव्यापी मंदी का हमारे देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा। इस महत्वाकांक्षी योजना की सफल क्रियान्विति में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपको जो साहित्य दिया गया है, उसका अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। उन्होंने एसजीएसवाई योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना में व्यक्तिगत की बजाय समूह बनाकर सही ढंग से कार्य किया जाए तो वह बैंक से बेहतर सेवाएं जनता को दे सकता है। जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।
जिला प्रमुख श्रीमती कौशल्या पूनिया ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों को चाहिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का संबधित अधिकारियों से निराकरण कराएं तथा विकास योजनाओं की सफलता में अपनी महत्ती भूमिका निभाएं ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। सरकारी पैसे का दुरुपयोग नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करेंगे तो ग्रामीण विकास को गति मिलेगी तथा समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को उनकी शक्तियों, दायित्वों एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी सुलभ कराने के लिए संभाग, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर आमुखीकरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसका वांछित लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है। ऎसे में जनप्रतिनिधियों को ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी कर अधिकारियों से समस्या का समाधान करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने आपको चुनकर भेजा है, ऎसे में जन आकांक्षाओं की अनुरूप योजनाबद्ध ढंग से समस्याओं का समाधान करें और विकास के कीर्तिमान स्थापित करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम, जलदाय, महानरेगा और अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी दी।
कृषि उपनिदेशक भंवर सिंह राठौड़ ने नई फव्वारा सिंचाई पद्धति, ड्रिप इरिगेशन, कृषि प्रदर्शन, मिनिकिट्स सहित कृषि से संबंधित अनेक योजनाओं की जानकारी दी। जिला रसद अधिकारी ने मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना, अंत्योदय योजना व अन्य सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के बारे में जनप्रतिनिधियों को बताया। उप प्रमुख सोहनलाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकारी योजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी विभागीय योजनाओं के बारे में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया।
-------------------------------------------

...2...

(2)
आवेदन आमंत्रित
चूरू, 02 जून। सामाजिक सुधार सेवा समिति चूरू की ओर से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं अन्य स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए विज्ञप्ति जारी कर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि नवीन प्लेसमेंट एजेंसी के चयन की प्रक्रिया चल रही है तथा निविदा 11 जून को है। सामाजिक सुधार सेवा समिति द्वारा प्लेसमेंट का कार्य नवीन एजेंसी के चयन तक ही किया जाएगा। इसके बाद में नवीन चयनित एजेंसी द्वारा ही प्लेसमेंट का कार्य किया जाएगा।
------------------------------
बैठक कार्यक्रम निर्धारित
चूरू, 02 जून। जनगणना 2011 के तहत प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को फील्ड कार्य के अंतरिम मूल्यांकन के लिए बैठक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि नगर पालिका चूरू एवं रतननगर के लिए तीन जून को जिला मुख्यालय स्थित टाऊन हॉल में बैठक होगी। इसी प्रकार चार जून को सुजानगढ के सोनादेवी सेठिया गल्र्स कॉलेज में सुजानगढ, छापर एवं बीदासर नगर पालिकाओं के लिए, रतनगढ के रघुनाथ उमावि में रतनगढ और राजलदेसर पालिकाओं के लिए, तारानगर नगर पालिका हॉल में तारानगर पालिका के लिए, राजगढ के राउमावि में राजगढ पालिका के लिए तथा सरदारशहर के बाल मंदिर में सरदारशहर पालिका के लिए बैठकें आयोजित होंगी। प्रातः 10 बजे शुरू होने वाली सभी बैठकों की अध्यक्षता संबंधित एसडीएम करेंगे। बैठकों में सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक भाग लेंगे।
-----------------
मेटों की वाक-इन- ट्रेनिंग
चूरू, 02 जून। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने महानरेगा में मेटों के प्रशिक्षण की नियमित मासिक व्यवस्था करते हुए वाक-इन-ट्रेनिंग आयोजित करने के आदेश दिए हैंं। प्रत्येक माह की 21, 22 व 23 तारीख को पंचायत समिति मुख्यालय पर ये प्रशिक्षण आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर डॉ पाठक ने बताया कि कार्यस्थलों पर प्रशिक्षित मेट नहीं होने की समस्या के निराकरण के लिए सभी स्थानों पर प्रशिक्षित मेट लगाए जाएंगे। प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र एवं प्रमाणित अभिलेखों के साथ माह में पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाले इन प्रशिक्षणों में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में मेट की कमी चल रही है, वहां से पात्र अभ्यर्थियों को बुलाकर प्रशिक्षण कराया जाएगा। जिला कलक्टर ने कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपनी पंचायत समिति क्षेत्र को चार से छह कलस्टरों में विभाजित कर दें तथा प्रत्येक माह कम से कम दो कलस्टरों से संबंधित पंचायतों के अभ्यर्थियों को वाक-इन-ट्रेनिंग में बुलाएं।
------------------

अंतिम तिथि 30 जून

चूरू, 01 जून। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2009-10 में निजी शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों में पाए गए आक्षेपों की पूर्ति के लिए अंतिम तिथि बढाकर 30 जून कर दी गई है।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी रामनिवास यादव ने बताया कि पूर्ण आवेदन पत्रों की स्वीकृति जारी कर दी गई हैं तथा आक्षेपित आवेदन पत्रों की सूची संंबंधित संस्थाओं को पूरे विवरण के साथ पूर्व में ही जिला कार्यालय द्वारा भिजवा दी गई है। आक्षेपों की पूर्ति के लिए विभाग द्वारा अंतिम तिथि बढाकर 30 जून 2010 कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाओं को अंतिम तिथि से पूर्व आक्षेप पूर्ति करने के लिए निर्देशित किया गया है। अंतिम तिथि के बाद आने वाले आवेदन स्वतः ही निरस्त समझे जाएंगे।
-----------------------------------------

प्रत्येक पंचायत में 50 व्यक्तियों को दिए जाएंगे 10 किलो के फूड स्टांप

चूरू, 01 जून। जिले में विशेष अभाव एवं भूख के हालात में किसी व्यक्ति या परिवार को 10 किलो गेहूं के फूड स्टांप ग्राम पंचायत द्वारा दिए जा सकेंगे, जिससे वह उचित मूल्य की दुकान से गेहूं प्राप्त करेगा।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि इसके लिए सभी तहसीलदारों को प्रत्येक पंचायत के लिए 50-50 कूपन की बुकलेट उपलब्ध कराई गई हैं। तहसीदारों द्वारा ये बुकलेट सभी पंचायतों में पहुंचाई जाएंगी। भूख से पीड़ित ऎसे परिवार को फूड स्टैंप तात्कालिक सहायता के रूप में वर्ष में एक बार ही दिया जा सकेगा। किसी कारणवश उचित मूल्य की दुकान बंद होने की स्थिति में उस व्यक्ति को स्वयं सरपंच या अन्य किसी सक्षम व्यक्ति से 10 किलो गेहूं दिलवाया जाएगा, जिसका पुनर्भरण कूपन से किया जा सकेगा। फूड स्टैंप वितरण का निर्णय संबंधित क्षेत्र के सरपंच, पटवारी एवं ग्राम सेवक की कमेटी द्वारा किया जाएगा तथा कमेटी में कम से कम दो सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। लाभान्वित किए गए व्यक्तियों की सूचना ग्राम सभा में पढी जाएगी।
-------------------------------------------

बिजली, पानी और चारे की आपूर्ति के लिए सक्रियता से कार्य करें - कुन्नर

प्रभारी मंत्री ने जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय सहायता समिति की बैठक ली
चूरू, 31 मई। कृषि विपणन राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सहायता समिति की बैठक में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से जिले में बिजली, पानी और चारे की आपूर्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया। प्रभारी मंत्री ने जिले में अकाल की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को अधिक सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे लोगों को बिजली, पानी, रोजगार और चारे का संकट नहीं झेलना पड़े।
प्रभारी मंत्री कुन्नर ने पेयजल अधिकारियों से कहा उन्हें अपने क्षेत्र और उससे संबंधित आपूर्ति योजना के बारे में पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए ताकि समस्या का पता चलते ही तत्काल समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति को लेकर किसी प्रकार की टालमटोल या बहानेबाजी की प्रवृत्ति नहीं होनी चाहिए। अधिकारी सकारात्मक रुख रखते हुए दिन-रात दौड़-धूप कर शीघ्र समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर अधिकारियों के रुख पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों के प्रति जवाबदेही से बचा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि का पत्र मिलते ही तुरंत समस्या सुलझाएं और पत्र का जवाब देकर की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जल समस्या के समाधान के लिए गंभीरता से कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
प्रभारी मंत्री ने महानरेगा में जिले की प्रगति और नवाचारों के लिए सराहना करते हुए कहा कि रोजगार चाहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को काम मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए श्रमिकों के लिए छाया, पानी, दवाओं की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक चारे की आपूर्ति हो तथा यदि कहीं चारा डिपो की आवश्यकता हैं, तो चारा डिपो खोले जाएं। चारा डिपो संचालन में कोई व्यवधान आ रहा है, तो उसे दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने डिपो से वितरित होने वाले चारे की दरों में विसंगति को भी दूर करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने अकाल की स्थिति को देखते हुए जिले में पानी, बिजली और चारे की आपूर्ति के लिए अधिकारियों को अधिक सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों एवं आम जन की समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी मद में पैसे की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि समस्त बीपीएल कार्ड धारकों को योजना का लाभ मिलना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने जलदाय विभाग की मोटरें ठीक करने वाले ठेकेदारों के कार्य के प्रति असंतोष जाहिर करते हुए उन पर समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन होना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने लादड़िया गांव की ढाणी लिछमापुरी में जलापूर्ति की समस्या के तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने प्रभारी मंत्री को विभिन्न योजनाओं में प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में गांवों में टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि आपणी योजना में 50 क्यूसेक पानी मिलने से स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में 145 चारा डिपो चल रहे हैं और चारा डिपो के बकाया अनुदान का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा। इसके अलावा 19 पंचायतों में अतिरिक्त चारा डिपो की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि 3250 व्यक्तियों को प्रतिमाह 600 रुपए असहाय सहायता के रूप में दिए जा रहे हैंं। उन्होंने बताया कि नरेगा में भुगतान की प्रक्रिया को अधिक सरल बनाने के लिए परिवर्तन किए गए हैं तथा तकनीकी दक्ष मेट की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
चूरू प्रधान रणजीत सातड़ा ने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना में क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों एवं जर्जर टंकियों की मरम्मत आवश्यक है। जिला परिषद सदस्य पूसाराम गोदारा ने अन्न सुरक्षा योजना में ग्राम पंचायत स्तर पर मॉनीटरिंग कमेटी बनाने और नरेगा में सड़क से मिट्टी हटवाने के सुझाव दिए। आसाराम सैनी, सुरेंद्र सिंह राठौड़, नमिता कोठारी, सविता राठी, दानाराम, रमेश इंदौरिया, हुसैन सैयद आदि सदस्यों ने भी बैठक में विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, एडीएम बी एल मेहरड़ा, अधीक्षण अभियंता आपणी योजना, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता जलदाय, सीएमएचओ, एसडीएम, बीडीओ तथा जिला स्तरीय सहायता समिति के सदस्य मौजूद थे।
------------
...2...
(2)
आगामी माह में 15 से 21 तक ही होगा वितरण
चूरू, 31 मई। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने जिले के उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया है कि वे 31 मई 2010 के वितरण के बाद स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर में वितरित एवं शेष सामग्री के सत्यापन का नोट लगाएं तथा शेष रही सामग्री के संबंध में प्रवर्तन निरीक्षक को तत्काल अवगत कराएं। उन्होंने निर्देशित किया है कि आगामी माह में राशन सामग्री का वितरण 15 से 21 तारीख के बीच ही होगा तथा वितरण की अवधि नहीं बढेगी।
---------------
कैडेट्स ने ली धूम्रपान नहीं करने की शपथ
चूरू, 31 मई। नेशनल कैडेट कोर की द्वितीय राज बटालियन की ओर से सोमवार को धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया। इस मौके पर मौजूद कैडेट्स और स्टाफ ने धूम्रपान नहीं करने की शपथ ली।
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सोमवीर सिंह ने कैडेट्स को गुटखा, तंबाकू, पान-मसाला आदि के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और कहा कि नशा मनुष्य को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रूप से क्षतिग्रस्त करता है। उन्होंने बताया कि धूम्रपान से कैंसर जैसा भयानक रोग हो सकता है और व्यक्ति को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा सकता है। इसके अलावा दंत खोखलापन, दांतों के रंग में परिवर्तन, सूजन, मुख में पीड़ा व मुंह के अनेक रोग, बोलने में तकलीफ आदि रोग भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैडेट्स की यह जिम्मेदारी है कि वे न केवल स्वयं धूम्रपान से बचें अपितु समाज को भी इससे बचाएं। उन्होंने कहा कि कैडेट्स को नशे के विरूद्ध वातावरण की रचना करनी चाहिए।
इस मौके पर कैप्टन एलएन आर्य, एनसीसी अधिकारी सिकंदर खां, अर्जुन िंसह, राजेंद्र कुमार सोनी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। सूबेदार महेंद्र सिंह ने आयोजकीय भूमिका निभाई।
------------------
प्रति राशन कार्ड पांच लीटर मिलेगा केरोसिन
चूरू, 31 मई। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में जून माह में पांच लीटर प्रति राशन कार्ड केरोसिन का वितरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि केरोसिन खुदरा विक्रेताओं की रोस्टर में अंकित आवंटित मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होगा। डीबीसी राशन कार्ड धारकों को केरोसिन देय नहीं होगा तथा एसबीसी कार्ड धारकों को पूर्व की भांति दो लीटर केरोसिन देय होगा।
---------------
विद्यार्थियों को केरोसिन वितरण पर रोक
चूरू, 31 मई। गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए जिले में विद्यर्थियों को केरोसिन वितरण पर रोक लगा दी गई है।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि आगामी शिक्षा सत्र आरंभ होने तक विद्यार्थी अपने परिवार के साथ ही रहेंगे। ऎसी स्थिति में अध्ययनरत बाहरी विद्यार्थियों को केरोसिन वितरण पर अग्रिम आदेश तक तुरंत प्रभाव से रोक लगाई गई है।
----------

बदलाव और नवाचार अपनाएं, बेहतर परिणाम दें

जिला परिषद सभागार में महानरेगा से जुड़े मसलों पर आयोजित हुई कार्यशाला
चूरू, 29 मई। महानरेगा से जुड़े विभिन्न पहलुओं को लेकर जिला परिषद सभागार में शनिवार को आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला वक्त के साथ योजना में आ रहे बदलाव और नवाचार को आत्मसात कर बेहतर परिणाम देने के संदेश के साथ संपन्न हुई।
कार्यशला को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने कहा कि महानरेगा को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए समय-समय पर बदलाव किए जा रहे हैं, इन्हें सकारात्मक भाव से ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बदलाव का लक्ष्य कार्य को सरल और बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों को उपेक्षित न करें, छोटी-छोटी चीजों में किया गया सुधार ही बड़े परिणाम सामने लाता है।
उन्होंने बताया कि फार्म छह में परिवर्तन किया गया है तथा अब प्रत्येक जॉबकार्ड धारक परिवार से इस फार्म में भराया जाएगा कि उसे वर्ष में कब-कब महानरेगा में रोजगार की आवश्यकता है। इसके आधार पर ही मस्टररोल जारी किए जाएंगे। इसके बाद कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकेगा कि उसे एक सौ दिन का रोजगार नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि महानरेगा श्रमिकों का भुगतान पंद्रह दिन के भीतर होना आवश्यक है। इसलिए भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाएं और अधिक सक्रियता से कार्य कर श्रमिको का भुगतान 10-15 दिन में ही करने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि महानरेगा कार्य की पैमाईश प्रक्रिया में भी बदलाव किया जा रहा है। अब कनिष्ठ तकनीकी सहायक पखवाड़ा समाप्त होने के दूसरे ही दिन पंचायत में जाकर कार्यों की पैमाईश करेगा। इससे भुगतान की प्रक्रिया में लगने वाले समय की बचत होगी। जिला कलक्टर ने कहा कि मेट को दिए जाने वाले पहचान कार्ड में उसकी परफोर्मेंस भी अंकित रहेगी और बार-बार अनियमितता पाए जाने पर उसे काम से हटाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मेट नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा और पंचायत समितियों पर वाक-इन-इंटरव्यू के जरिए हर माह मेटों की नियुक्ति की जाकर पैनल बनेंगे। उन्होंने बताया कि दक्ष तकनीकी मेटों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ये मेट और जेटीए के बीच की कड़ी का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि महानरेगा कार्य से जुड़ा हुआ प्रत्येक व्यक्ति योजना में पारदर्शिता, नवाचार और सुधार के लिए सोचे और अपना सुझाव भी दें। सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वाले को प्रोत्साहित किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने महानरेगा कार्यो में मेटों को रोस्टर से ही काम पर लगाए जाने के निर्देश देते हए कहा कि गांवों में स्वीकृत भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्रों का काम शुरू कराएं और इन केंद्रों में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के प्रस्ताव एडिशनल प्लान में जोड़ें। उन्होंने विकास अधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से अपने स्टोर को चैक कर यह तय करें कि कोई उपयोगी वस्तु स्टोर में लंबे समय तक उपेक्षित नहीं पड़ी रहे। उन्होंने कहा कि क्रय किए गए सामान का समुचित उपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है, इसलिए मजदूरों के छाया, पानी और आवश्यक दवाओं की व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।
कार्यशाला में लेखाधिकारी इंद्राज सिंह, एमआईएस मैनेजर भंवर सिंह बीका, चूरू विकास अधिकारी गोपीराम भांबू, राजगढ विकास अधिकारी गोपीराम महला, सुजानगढ बीडीओ मूलाराम, तारानगर बीडीओ सुलतान सिंह बेनीवाल सहित कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्राम सेवक, ग्राम रोजगार सहायक, ऑपरेटर व महानरेगा से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
जन अभियोग प्रकरणों का निपटारा तत्परता से करें - कलक्टर
चूरू, 29 मई। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में पंद्रह प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर चार प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि बकाया प्रकरणों में शीघ्र जांच कर अगली बैठक से पूर्व जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिन अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट अब तक नहीं भिजवाई गई है, उनको कारण बताओ नोटिस जारी करें। डॉ पाठक ने कहा कि जन अभियोग निराकरण के प्रकरणों को सरकार गंभीरता से ले रही है। अधिकारियों को चाहिए कि वे सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का तत्परता से निपटाएं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अतिरिक्त कलक्टर बीएल मेहरड़ा ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते ुए कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण होती है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जाए। उन्होंनेे कहा कि बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस दिए जाएंगे। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
----------

शत-प्रतिशत से भी ज्यादा उपलब्धि अर्जित की


चूरू, 28 मई। जिले में वार्षिक साख योजना 2009-10 में विभिन्न बैंकों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 49509.98 लाख रुपए का ऋण सुलभ कराया गया जाकर लक्ष्य की 101.06 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है।
यह जानकारी शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ के के पाठक की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि साख योजना अंतर्गत कृषि कार्यों पर 40653.24 लाख, उद्योगों के लिए 749.39 लाख तथा व्यापार के क्षेत्र में 8107.35 लाख रुपए के ऋण विभिन्न संस्थाओं द्वारा सुलभ कराए गए हैं। यह जानकारी भी दी गई कि सरकारी योजनाओं में संतोषजनक उपलब्धि अर्जित कर जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया गया है।
बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए बैंकर्स एवं अधिकारियों से कहा है कि वे इस वित्तीय वर्ष में और अधिक प्रयास कर शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें। उन्होंने बैंकर्स से कहा िकवे विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत गरीब लोगों को अधिकाधिक ऋण सुलभ कराएं ताकि वे अपना रोजगार स्थापित कर स्वावलंबी बन सके। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं आर्टीजन कार्ड की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा िकवे मिशन के रूप में कार्य करते हुए लक्ष्यों के अनुरूप कार्ड बनाएं ताकि किसानों एवं दस्तकारों का इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बैंकर्स को यह निर्देश भी दिए कि वे जिले का सीडी रेश्यो बढाएं।
डॉ पाठक ने कहा कि बैंकर्स पिछड़े क्षेत्रों के विकास में आगे आकर कार्य करें। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि वे जिले में उद्योग मेला एवं शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित करें और योजनाओं की जानकारी दें।
रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक ने बैंक अधिकारियों से कहा िकवे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए अभी से प्रयास करना शुरू करें ताकि समय से पूर्व लक्ष्य पूरे किए जा सकें। उन्होंने बताया कि फाइनेंसियल इनक्लूजर के तहत दो हजार की आबादी वाले गांवों को बैंकों से जोड़कर बैंकिंग सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार लाख तक शिक्षा ऋण पर किसी प्रकार की प्रतिभूति की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने रिजर्व बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। नाबार्ड के उप महाप्रबंधक ने नाबार्ड की योजनाओं की जानकारी देते हुए सीडी रेश्यो बढाने की जरूरत पर बल दिया। बैठक में जिला कलक्टर ने सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी योजनाओं की समीक्षा कर बैंक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक केसी खरखोदिया सहित विभिन्न बैंकों के ब्रांच मैनेजर एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
-------

जिला कलक्टर ने किया ग्रीष्म बसेरा का शुभारंभ

चूरू, 28 मई। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने कहा कि गर्मी, लू और तापघात से बचने के लिए चूरू में ग्रीष्म बसेरा का शुभारंभ किया गया है, उसका अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए।
डॉ पाठक शुक्रवार को रेल्वे स्टेशन के पास स्थित ग्रीष्म बसेरा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की मंशा के अनुसार गरीब और असहाय लोगों की तेज गर्मी, लू और तापघात से सुरक्षा हो सकेगी। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म बसेरों में कूलर, पंखे, छाया और पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने दानदाताओं से आग्रह किया है कि वे इससे प्रेेरणा लेकर इस तरह के पुनीत कार्यों में आगे आकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से एवं शहर से लोग बाजार में काम से आते हैं और लू एवं गर्मी से बीमार हो जाने की स्थिति में उसे ठंडे स्थान पर ले जाकर पानी में भिगोने से तात्कालिक उपचार हो सकता है। ऎसी स्थिति में ग्रीष्म बसेरा महत्ती भूमिका निभा सकता है। जिला कलक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे तेज गर्मी व धूप में कम से कम घर से निकलें और घर से निकलें तो पूरा बचाव करके निकलें। उन्होंने कहा कि तेज धूप और गर्मी में व्यक्ति को छाया, पानी और हवा की सुविधा मिल जाए तो इससे उसे काफी राहत मिल जाती है। यह ग्रीष्म बसेरा की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
नगर परिषद सभापति गोविंद महणसरिया ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप एवं समय की मांग के अनुसार चूरू शहर में छह ग्रीष्म बसेरा शुक्रवार से शुरू किए गए हैं, जो एक अच्छी शुरुआत है। इसकी लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए रफीक मंडेलिया ने ग्रीष्म बसेरा की शुरुआत के लिए जिला प्रशासन एवं नगर परिषद को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इन ग्रीष्म बसेरों का वास्तव में गरीबों को लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऎसे जनकल्याण कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ आमजन का सक्रिय सहयोग होना चाहिए। उन्होंने मंडेलिया फाउंडेशन से जन कल्याण कार्यक्रमों में हर संभव सहयोग देने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि एडीएम बीएल मेहरड़ा ने ग्रीष्म बसेरा की शुरुआत को शुभ संकेत बताते हुए कहा कि इससे अंतिम पंक्ति के लोगों को लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर संतोष महणसरिया ने ग्रीष्म बसेरा में एक दरी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन मो. हुसैन निर्वाण ने किया। इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त शिशपाल, उप प्रमुख सोहनलाल, पंचायत समिति प्रधान रणजीत सातड़ा, उप पंजीयक मुरारीलाल शर्मा सहित पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रारंभ में जिला कलक्टर डॉ पाठक एवं रफीक मंडेलिया ने ग्रीष्म बसेरा का विधिवत शुभारंभ किया। इसके अलावा शुक्रवार को पुराने बस स्टैंड के सामने अक्षय कलेवा भवन, नये बस स्टैंड के पास स्थित रैन बसेरा, सब्जी मंडी स्थित चुंगी नाका, सोहनलाल हीरावत गढ के पास तथा पंखा चौराहा के पास भी ग्रीष्म बसेरा स्थापित किए गए हैं।

-------------

तीन दिन और खुलेंगी राशन की दुकानें

चूरू, 28 मई। जिले में मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना के तहत 15 से 21 मई तक राशन सामग्री प्राप्त करने से वंचित रहे उपभोक्ताओं के लिए 29, 30 व 31 मई को भी राशन की दुकानें खुलेंगी।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि योजना का प्रथम माह होने के कारण केवल इस माह के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है। राशन सामग्री का वितरण राजकीय कर्मचारी की मौजूदगी में ही किया जाएगा।
-------------

हरित राजस्थान के लिए लक्ष्य आवंंटित

चूरू, 28 मई। जिले में हरित राजस्थान कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विभाग एवं पंचायत समिति वार लक्ष्य आवंटन किए गए हैं। जिले में कुल 10 लाख 96 हजार 344 पौधे लगाए जाएंगे।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि वन विभाग को एक लाख 52 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग को 24 हजार 40, पंचायत समिति रतनगढ को एक लाख 60 हजार 950, पंचायत समिति चूरू को एक लाख 22 हजार 940, पंचायत समिति तारानगर को दो लाख 52 हजार 400, पंचायत समिति सरदारशहर को एक लाख सात हजार 500, पंचायत समिति राजगढ को 90 हजार, पंचायत समिति सुजानगढ को एक लाख 40 हजार 250 तथा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को 16 हजार 600 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।
इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग को चार हजार 114, जिला शिक्षा अधिकारी ( प्रा.शि.) एवं सर्व शिक्षा अभियान को 15 हजार 430, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को आठ हजार, जिला उद्योग केंद्र व रीको को 500, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 1120 तथा जिला परिवहन अधिकारी को 500 पौधे लगाने के लक्ष्य आवंटित किए गए हैं।
------------

सुरक्षा का वातावरण मिले तो रूके कन्या भ्रूण हत्या

पीसीपीएनडीटी एक्ट और ‘बेटी बचाओ’ अभियान को लेकर कलक्ट्रेट में कार्यशाला
चूरू, 27 मई। ‘बेटी बचाओ’ अभियान और पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर गुरुवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में यह आम राय उभरी कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए ग्रास रूट लेवल पर कार्य कर आमजन को जागरुक करना होगा।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने कहा कि जब समाज में लड़कियों के प्रति और लड़कियों की बहुलता वाले परिवारों के प्रति सुरक्षा का माहौल बनेगा, तो स्वतः ही कन्या भ्रूण हत्या की दर मे कमी आएगी। उन्होंने कहा कि समस्या जहां से शुरू होती है, उसका समाधान भी वहीं से खोजने का प्रयास किया जाना चाहिए। सामाजिक बुराइयों की जड़ें इतनी गहरी होती हैं कि केवल कानून से उस पर नियंत्रण पाया जाना मुश्किल होता है। सामाजिक बदलाव के जरिए ही इन सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाया जा सकता है।
जिला कलक्टर ने कहा कि हमें इस धारणा से मुक्त होना चाहिए कि लिंगानुपात घटने से नारी का महत्व बढ जाएगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास के बावजूद कहीं न कहीं हमारा समाज मानसिक विकास से वंचित है, तभी इस तरह की बुराइयां घर किए हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुविधा सेक्टर के विकास के साथ ही महिलाओं की स्थिति में खासा सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि ट्रेकिंग सिस्टम अपनाकर और गर्भवती महिलाओं पर लगातार मॉनेटरिंग के जरिए सामाजिक दबाव बनाकर उन्हें कन्या भ्रूण हत्या से रोका जा सकता है। प्रोफेसर सरोज हारित ने कहा कि लिंग समानता की बात लोगों के दिमाग में डालनी होगी और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ एक माहौल का निर्माण करना होगा। उन्होंने कहा कि मीडिया को भी इस सामाजिक बदलाव का वाहक बनना चाहिए। कार्यशाला के दौरान पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए पिछले सालों में लिंगानुपात के आंकड़े प्रदर्शित किए गए और उन पर गहन विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला में इस बात पर बल दिया गया कि सोनोग्राफी मशीनों को केवल लिंग परीक्षण से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। वर्तमान समय में कई तरह की बीमारियों की चिकित्सा के लिए सोनोग्राफी आवश्यक है लेकिन इस तकनीक का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।
बैठक में सत्यपाल सोलंकी, रेडियोलोजिस्ट डॉ बीएल नायक, डॉ मुमताज अली, राजन चौधरी, भंवर लाल रूइल, प्रदीप पूनिया, डॉ सीएल गहलोत, बजरंग हर्षवाल, डिप्टी कंट्रोलर राजकुमार सोनी, डॉ बी के चौधरी सहित संभागियों ने विचार व्यक्त किए। सीएमएचओ वीके जिंदल ने आभार जताया। कार्यशाला का संचालन डॉ एफएच गौरी ने किया।
-----------

अन्न सुरक्षा योजना में बदलते रहें कर्मचारी- भाणावत

रीको प्रबंध निदेशक एवं जिले के प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
चूरू, 26 मई। राजस्थान औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक एवं जिले के प्रभारी सचिव राजेंद्र भाणावत ने मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना में खाद्यान्न वितरण के दौरान बदल-बदल कर कर्मचारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं ताकि राशन डीलर व कर्मचारी के बीच मिलीभगत तथा किसी प्रकार की अनियमितता की गुंजाईश ही नहीं रहे।
प्रभारी सचिव बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में अकाल राहत, नरेगा, मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना योजना बीपीएल परिवारों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसका समुचित लाभ पात्र लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में दो रुपए किलो के हिसाब से लोगों को 25 किलो गेहूं प्रत्येक बीपीएल परिवार को मिल जाए, इसे सुनिश्चित करें तथा गैरहाजिर रहने पर कर्मचारी पर कार्यवाही करें।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ समन्वित प्रयास करें ताकि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लक्ष्य प्राप्ति के साथ-साथ यह भी प्रयास करें कि योजनाओं का समुचित लाभ लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू बनी रहे, इसके पुख्ता प्रबंध करें। कंटीजेंसी योजना के तहत अधूरे कार्यों को पूर्ण कराएं तथा पूर्ण कार्यों को शीघ्र चालू कराएं ताकि गर्मी के इस मौसम में योजना का लाभ जल्दी से जल्दी लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि जहां पेयजल की दिक्कत है, वहां टैंकरों के जरिए इसकी आपूर्ति की जाए। उन्होंने गत पांच वर्षों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति पर हुए व्यय की वर्षवार सूचना भिजवाने के निर्देश भी जलदाय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि टैंकर के जरिए पेयजल आपूर्ति वाले स्थानों में कूपन लाभार्थी के पास रहें ताकि किसी प्रकार की लापरवाही और अनियमितता नहीं हो।
भाणावत ने अकाल राहत की समीक्षा करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में स्वीकृत कार्यों पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिए तथा आवश्यकता के मुताबिक चारा डिपो की संख्या व चारे की मात्रा बढाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कम बरसात और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति को बढावा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेगा कार्यस्थलों पर छाया, पानी एवं आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहे तथा श्रमिकों का भुगतान समय पर हो जाए। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों का सघन निरीक्षण करें और शिक्षण के प्रति लापरवाह शिक्षकों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा के स्तर में सुधार हो जाएगा, तो विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या स्वतः ही बढ जाएगी। उन्होंने कहा कि बीपीएल विद्यार्थियों को सत्र के प्रारंभ में ही छात्रवृत्ति वितरित करवा दें ताकि उन्हें इसका समुचित लाभ मिले।
हरित राजस्थान कार्यक्रम की चर्चा करते हुए प्रभारी सचिव ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए वे पौधे के रख-रखाव पर पांच साल तक होने वाले खर्च को शामिल कर प्रस्ताव तैयार करें ताकि पौधों को जीवित रखने के लिए समुचित पानी व सुरक्षा की व्यवस्था हो सके। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष, समाज कल्याण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को वांछित निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवश्यकता के मुताबिक हाइड्रेंट्स बढाए। उन्होंने बताया कि जिले में नगरपालिका क्षेत्रों 750 श्रमिक तथा नरेगा कार्यों पर 79 हजार श्रमिकों को रोजगार सुलभ कराया जा रहा है। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति के बारे में प्रभारी सचिव को अवगत कराया। बैठक में जिला परिषद के सीईओ अबरार अहमद, एडीएम बी एल मेहरड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
--------

जनता प्रकोष्ठ के मामलों को शीघ्र निपटाएं-कलक्टर

चूरू, 26 मई। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने अधिकारियों से कहा है कि वे जनता प्रकोष्ठ के प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित करें ताकि जरूरतमंद लोगाें को त्वरित न्याय मिल सके।
डॉ पाठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष मेंंंंंं आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ में दर्ज बकाया प्रकरणों में शीघ्र जांच कर जांच रिपोर्ट समय पर भिजवाएं ताकि प्रकरणों का तत्परता से निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को संवेदनशील और जवाबदेह होना चाहिए। बैठक में जनता प्रकोष्ठ के 15 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की जाकर आठ प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा जिला कलक्टर ने शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को वांछित निर्देश दिए। बैठक में एडीएम बी एल मेहरड़ा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
--------