गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

केंद्रीय मंत्री पटेल सालासर आए

चूरू, 25 फरवरी। भारत सरकार के सिविल विमानन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रफुल्ल पटेल गुरुवार को सालासर आए। पटेल ने दोपहर 12.50 पर हेलीकॉप्टर से सालासर पहुंचकर बालाजी के दर्शन किए और देश में अमन-चैन व खुशहाली की कामना की। वे करीब 40 मिनट यहां ठहरे। इस मौके पर उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राजावत सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
------------

केंद्रीय मंत्री पटेल सालासर आए

चूरू, 25 फरवरी। भारत सरकार के सिविल विमानन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रफुल्ल पटेल गुरुवार को सालासर आए। पटेल ने दोपहर 12.50 पर हेलीकॉप्टर से सालासर पहुंचकर बालाजी के दर्शन किए और देश में अमन-चैन व खुशहाली की कामना की। वे करीब 40 मिनट यहां ठहरे। इस मौके पर उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राजावत सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
------------

मार्च में परिवार नियोजन के लिए आयोजित होंगे नसबंदी शिविर

चूरू, 25 फरवरी। जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत मार्च माह में 89 नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान योग्य दम्पतियों को आवश्यकतानुसार अंतराल साधन भी उपलब्ध करवायें जायेंगे।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत खत्री ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित डीबी अस्पताल में 03, 10, 17 व 24 मार्च (प्रत्येक बुधवार) को महिला नसबंदी तथा 06, 13, 20 व 27 मार्च (प्रत्येक शनिवार) को पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित होंगे। डीबी अस्पताल में मेगा एनएसवी नसबंदी शिविर 13 मार्च को होगा।
इसी प्रकार सीएचसी सरदारशहर में 07, 14 व 22 मार्च को, सीएचसी तारानगर में 10, 19 व 27 मार्च को, सीएचसी राजगढ में 07, 14, 21 व 28 मार्च को, राजकीय चिकित्सालय रतनगढ में 10, 18 व 30 मार्च को, सीएचसी राजलदेसर में 11 व 27 मार्च को तथा राजकीय चिकित्सालय सुजानगढ में 10, 20 व 30 मार्च को नसबंदी शिविर आयोजित होंगे। रतनगढ में 18 मार्च, तारानगर में 19 मार्च, सुजानगढ में 20 मार्च, राजगढ में 21 मार्च तथा सरदारशहर में 22 मार्च को मेगा एनएसवी शिविर होंगे।
एसीएमएचओ ने बताया कि गांव सिरसला में 02 मार्च को, धानोठी बड़ी, टिडियासर व बीनासर में 03 मार्च को, लोहसना बड़ा, सांखू व खूड़ी में 05 मार्च, सहनाली बड़ी, हमीरवास, जोगलिया व बंधनाऊ में 06 मार्च, बडावर व नौसरिया में 07 मार्च, दाउदसर, सोमासी, कालरी व सांडवा में 08 मार्च, राजासर बीकान व घणाऊ में 09 मार्च, आसलसर, गोपालपुरा व घांघू में 12 मार्च, सिद्धमुख, पड़िहारा व छापर में 13 मार्च, साहवा में 14 मार्च, जोड़ी में 15 मार्च, सुलखणिया बड़ा, कानूता, खंडवा व भादासर में 16 मार्च, बीदासर व चंगोई में 17 मार्च, जैतासर में 19 मार्च, भूखरेड़ी में 20 मार्च, जसरासर में 21 मार्च, बांय में 22 मार्च, खींवासर, खुडेरा बड़ा, लालगढ व रामपुरा बेरी में 23 मार्च, बोघेरा, भैंसली व बीदासर में 24 मार्च, सालासर में 25 मार्च, पूलासर, दूधवाखारा व सेहला में 26 मार्च, सडू बड़ी में 27 मार्च, रतननगर व घड़सीसर में 28 मार्च, पहाड़सर, बूचावास व चाड़वास में 29 मार्च, ददरेवा व जैतसीसर में 30 मार्च तथा भालेरी में 31 मार्च को शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि शिविरो ंमें डॉ शरद मिश्रा, डॉ सुशीला नेहरा, डॉ आनंद शर्मा, डॉ प्रमोद अग्रवाल, डॉ रामकुमार घोटड़, डॉ शंकर सिंह गौड़, डॉ कमल किशोर आदि अपनी सेवाएं देंगे।
------------

असहाय सहायता में बांटे एक करोड़ से अधिक


चूरू, 25 फरवरी। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग की ओर से असहाय सहायता योजना अंतर्गत जिले में 24 फरवरी को समाप्त हुए 06 महीनों के लिए 02 हजार 856 व्यक्तियों को कुल एक करोड़ दो लाख 43 हजार 800 रुपए बांटे जा चुके हैंं।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक के मुताबिक, इस योजना में अकाल प्रभावित क्षेत्र में असहाय व्यक्तियों को सहायता दी जाती है। वयस्क व्यक्ति को 20 रुपए तथा अवयस्क को 15 रुपए प्रति दिवस सहायता राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि चूरू में 284 व्यक्तियों को 10 लाख 14 हजार 300 रुपए, रतनगढ में 318 व्यक्तियों केा 11 लाख 39 हजार 400 रुपए, राजगढ में 598 व्यक्तियों केा 21 लाख 37 हजार 500 रुपए, तारानगर में 714 व्यक्तियों को 25 लाख 64 हजार 100, सरदारशहर में 99 व्यक्तियों को तीन लाख 53 हजार 700 तथा सुजानगढ क्षेत्र में 843 व्यक्तियों को 30 लाख 34 हजार 800 रुपए बतौर सहायता वितरित किए गए हैं।
------------

कलक्टर ने प्रदान की अंतरजातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि

चूरू, 25 फरवरी। समाज कल्याण विभाग की अंतरजातीय विवाह योजना के तहत विवाह करने वाले राघा छोटी (राजगढ) के रमेश और कविता को 25 हजार रुपए की एफडीआर जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बुधवार को प्रदान की।
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाति है। इस दंपत्ति को 25 हजार रुपए पूर्व में घरेलू सामान खरीदने के लिए दिए जा चुके हैं तथा शेष राशि एफडीआर के रूप में बुधवार को प्रदान की गई।
------------

बुधवार, 24 फ़रवरी 2010

नरेगा में तकनीकी अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण

चूरू, 24 फरवरी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत तकनीकी अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को जिला परिषद सभागार में शुरू हुआ। प्रशिक्षण के पहले दिन नरेगा से संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर व्यावहारिक रूप से सामने आने वाली परेशानियों के समाधान को लेकर चर्चा हुई।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेगा के सुचारू संचालन में तकनीकी अधिकारियों की भूमिका सभी चरणों में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना निर्माण, कार्य स्वीकृति, कार्य शुरू करवाने, कार्यस्थल पर संपूर्ण सुविधाएं देने तथा कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने आदि सभी पहलुओं में तकनीकी अधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ सतर्कता और सावधानी के साथ काम करने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि तकनीकी अधिकारी यह ध्यान रखें कि कार्य का माप ठीक से हो तथा मजदूरों को भुगतान समय पर हो जाए। उन्होंने कहा कि मस्टररोल, मेजरमेंट व भुगतान की नई व्यवस्था में उनके काम को आसान करने का प्रयास किया गया है। अब महीने की एक से 14 तथा 16 से 29 तारीख तक पंचायतों को रोटेशन के मुताबिक लगातार मस्टररोल जारी होंगे तथा जारी होने की तिथि से ही पखवाड़ा माना जाएगा। इससे एक साथ मेजरमेंट व भुगतान का दबाव नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में नरेगा के सुचारू संचालन के लिए गठित स्थाई समिति को एक्टिवेट करें और यह सुनिश्चित करे कि यह केवल कागजी समिति बनकर नहीं रह जाए। जिला कलक्टर ने बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद अब नरेगा की उपलब्धियां बढ रही हैं तथा जिले में अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है।
जिला कलक्टर ने कहा कि मेट, ग्रामसेवक व ग्राम रोजगार सहायक अपने काम में जितने दक्ष होंगे, उतनी ही कम परेशानी तकनीकी अधिकारियों को होगी, इसलिए सही मार्गदर्शन देकर उनसे काम करवाएं। उन्होंने कहा कि सामाजिक संरचना के मुताबिक नरेगा श्रमिकों के ग्रुप बनाएं और भुगतान इस तरह से करवाएं कि काम करने वाले श्रमिक प्रोत्साहित हों। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने भी इस मौके पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि नरेगा श्रमिकों को पता होना चाहिए कि उन्हें कितने कार्य पर कितना भुगतान होगा। उन्होंने कहा कि नरेगा में किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर मेट बदल दें। प्रशिक्षण के दौरान बीएसआर में परिवर्तन पर विचार विमर्श किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से भी नरेगा कार्यक्षेत्र में उपयोगी बारीकियां बताई गईं। कार्यस्थल पुस्तिका, मेट डायरी व मेजरमेंट बुक से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मौके पर नरेगा अधिशाषी अभियंता प्रशांत सिंह, एमआईएस मैनेजर भंवर सिंह बीका सहित सहायक अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक मौजूद थे।
----------

केंद्रीय मंत्री पटेल सालासर में

चूरू, 24 फरवरी। भारत सरकार के सिविल विमानन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रफुल्ल पटेल गुरुवार को सालासर आएंगे।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री पटेल गुरुवार को दोपहर 1.10 पर हेलीकॉप्टर से सालासर पहुचेंगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 1.45 पर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
-----------

जनता प्रकोष्ठ की बैठक 26 को

चूरू, 24 फरवरी। जिले में जनता प्रकोष्ठ में दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के लिए शुक्रवार सवेरे 10.30 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ के के पाठक करेंगे। इसी प्रकार शुक्रवार को ही सवेरे 11.30 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त अभाव अभियोगों के निस्तारण के लिए बैठक का आयोजन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जाएगा।
----------

खाद्यान्न का उप आवंटन

चूरू, 24 फरवरी। जिले में एपीएल, बीपीएल तथा अंत्योदय के लाभार्थियों को आवंटन के लिए सूखाग्रस्त योजना के तहत जनवरी से फरवरी 2010 तक की अवधि के लिए 5132 मैट्रिक टन गेहूं का अतिरिक्त आवंटन प्राप्त हुआ, जिसका जिला रसद कार्यालय द्वारा तहसीलवार उप आवंटन कर दिया गया है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि होलसेल भंडार चूरू को 11484 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 8338 क्विंटल, गाम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर (सरदारशहर) को 10101, क्रय-विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 4760 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 9085 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी सुजानगढ को 7552 क्विंटल गेहूं का उप आवंटन किया गया है।
--------

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2010

फर्जी समूह बनाने वाले एनजीओ को मिलेगा नोटिस


चूरू, 23 फरवरी। जिले में लोगों को केवल सब्सिडी का सब्जबाग दिखाकर फर्जी स्वयं सहायता समूह बनाने वाले गैर सरकारी संगठनों को नोटिस दिया जाकर उन पर कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय बैंकिंग सलाहकार समिति की बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने यह निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बैठक में बैंक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गैर सरकारी संगठनों को स्वयं सहायता समूह बनाते समय समूह के सदस्यों को सरकार के वास्तविक कल्याणकारी लक्ष्यों के बारे में बताना चाहिए और जिस कार्य के लिए ऋण व सब्सिडी स्वीकृत किया जाता है, वह वास्तव में स्थापित होना चाहिए ताकि लोगाें के रोजगार के साधन विकसित हो सकें। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी समन्वित प्रयास करते हुए वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में लक्ष्य पूरे करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित जिन योजनाओं के आवेदन बैंकों में विचाराधीन व लंबित हैं, उन्हें शीघ्र निस्तारित करें, जिससे कि ल़क्ष्य हासिल हों। उन्होंने कहा कि यदि रिपोर्टिंग में कोई कमी है तो उसे दुरस्त किया जाए ताकि उपलब्धि दिखाई दे। उन्होंने बताया कि अब एसजीएसवाई योजना में समूह की बाध्यता नहीं रही है तथा व्यक्तिगत ऋण भी दिए जा सकते हैं, इसलिए अब अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कर लक्ष्य पूरे करें।
बैठक में रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि एम एस कनक ने कहा कि बैंकविहीन सभी गांवों को बैंकीकृत किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी बैंकों के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य शुरू करें। सभी बैंकों की उपलब्धियों पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हर तिमाही में लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पूर्ण कर लिया जाए, तो वर्ष के अंत में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है लेकिन यदि हम शुरू में लापरवाही करते हैं तो बाद में दिक्कत आनी स्वभाविक ही है।
अग्रणी बैंक प्रबंधक के सी खरखोदिया ने गत तिमाही तक की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि 31 जनवरी तक वार्षिक साख योजना में 78.88 प्रतिशत, कृषि क्षेत्र में 78.88 प्रतिशत, फसली ़ऋण क्षेत्र में 88.63 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त बैंकों की गत तिमाही में बढकर 1868.29 रुपए हो गई है। उन्होंने बताया कि रोडा एक्ट में वर्ष 2009-10 के दौरान 273.70 लाख रुपए के138 मामलों का निस्तारण किया गया है तथा 116 मामलों में 218.77 लाख रुपए बकाया हैं। बैठक में सभी सूत्रों में विशेष उपलब्धियों के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सराहना की गई। बैठक में डीआईसी महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार धूत, नाबार्ड के एके शर्मा, केजी गुप्ता, अमरसिंह वर्मा, टीआर मीणा, एलएल मीणा, शांतनु नंदी, विक्रम सिंह सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
------

आगामी माह जिले में 89 नसबंदी शिविरों का आयोजन

चूरू, 23 फरवरी। जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत आगामी मार्च माह में 89 नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जायेगा तथा शिविरों के दौरान योग्य दम्पतियों को आवश्यकतानुसार अंतराल साधन भी उपलब्ध करवायें जायेंगे।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( परिवार कल्याण ) ने बताया कि कार्यक्रम के तहत चूरू तहसील क्षेत्र में 21, सरदारशहर व रतनगढ़ तहसील क्षेत्रों में 13-13, तारानगर तहसील क्षेत्र में 9, राजगढ़ तहसील क्षेत्र में 16 तथा सुजानगढ़ तहसील क्षेत्र में 17 नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे।
------

आगामी माह जिले में 89 नसबंदी शिविरों का आयोजन

चूरू, 23 फरवरी। जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत आगामी मार्च माह में 89 नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जायेगा तथा शिविरों के दौरान योग्य दम्पतियों को आवश्यकतानुसार अंतराल साधन भी उपलब्ध करवायें जायेंगे।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( परिवार कल्याण ) ने बताया कि कार्यक्रम के तहत चूरू तहसील क्षेत्र में 21, सरदारशहर व रतनगढ़ तहसील क्षेत्रों में 13-13, तारानगर तहसील क्षेत्र में 9, राजगढ़ तहसील क्षेत्र में 16 तथा सुजानगढ़ तहसील क्षेत्र में 17 नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे।
------

मृतक आश्रितों एवं घायलों को 3.32 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत

चूरू, 23 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ.के.के पाठक ने एक आदेश जारी कर विभिन्न दुर्घटनाओं में 15 मृतकों के आश्रितों एवं 7 घायलों को मुख्य मंत्री सहायता कोष से कुल 3 लाख 32 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान करने की स्वीकृति जारी की है।
आदेशानुसार प्रत्येक मृतक के आश्रित को 20 हजार रूपये के हिसाब से कुल 15 मृतकों के आश्रितों को 3 लाख रूपये, गंभीर रूप से प्रत्येक घायल व्यक्ति को 5 हजार रूपये के हिसाब से 30 हजार रूपये तथा साधारण रूप से घायल एक व्यक्ति को 2 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की गई है।
------

जन स्वास्थ्य के लिए संवेदनशीलता से कार्य करें - कलक्टर

चूरू, 23 फरवरी। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में एचआरएचएम एवं आरसीएच के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और कार्य योजना पर विचार-विमर्श कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने कहा कि चिकित्सा से जुड़े अधिकारी संवदेनशील होकर कार्य करें और सकारात्मक सोच के साथ समन्वित प्रयास कर अधिकाधिक लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने कहा कि अनेक कार्यक्रमों में उपलब्धि कम है, उनमें अधिक सक्रियता से कार्य कर उपलब्धियां बढाएं।
बैठक में बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष मे ंजनवरी तक 27 हजार 381 संस्थागत प्रसव करवाए गए हैं, जिनमें से 26 हजार 479 को जननी सुरक्षा योजना में लाभान्वित किया गया है। देसी घी योजना में 665 बीपीएल महिलाओं को प्रथम प्रसव पर 05 किलो देसी घी दिया गया है। मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष के तहत 70 हजार 230 बीपीएल मरीजों केा लाभान्वित कर 33 लाख 86 हजार 945 रुपए खर्च किए गए हैं। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत 6745 नसबंदी ऑपरेशन किए गए हैं। ऑरल पिल्स एवं निरोध वितरण में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा चुकी है जबकि कॉपर टी में 82.20 प्रतिशत उपलब्धि लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त कर ली गई है। टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत बीसीजी के 45131, पोलियो के 42980, डीपीटी के 42980, मिजल्स के 41687 तथा टीटी के 46141 टीके लगाए गए हैं।
जिले में 2009-10 के लिए आंवटित निर्बंध राशि में से 46.21 प्रतिशत का व्यय किया जा चुका है। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 20 नए रोगियों की पहचान कर उपचार दिया जा रहा है। क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में 124 रोगियों को चिन्हित कर उपचार दिया जा रहा है। जिला अंधता नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 2018 केटरेक्ट ऑपरेशन किए गए हैं। पल्स पोलियो अभियान के तहत 03 लाख 42 हजार 684 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई जो कि लक्ष्य से अधिक है। बैठक में सीएमएचओ, अतिरिक्त सीएमएचओ , डीआरसीएचओ सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

उद्यमियों की समस्या का त्वरित समाधान करें -डॉ पाठक

चूरू, 23 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने अधिकारियों से कहा है कि वे संवेदनशील होकर उद्यमियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का त्वरित समाधान करें और औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार कर उद्यमियों के हितों का ध्यान रखें।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक में अधिकारियों एवं विभिन्न उद्यमी संघ के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उद्यमी संघ के पदाधिकारियों से भी कहा है कि वे जिले में औद्योगिक विकास में अग्रणी होकर कार्य करें ताकि औद्योगिक विकास को अधिक गति मिल सके।
बैठक में बताया गया कि चूरू में वुडन फर्नीचर एवं वुडन हैंडीक्राफ्ट के कलस्टर विकास की स्वीकृति आ गई है, इससे जिले में वुडन हैंडीक्राफ्ट के विकास को और अधिक बल मिल सकेगा। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र चूरू एवं सरदारशहर का विस्तार करने, चूरू में आर्ट गैलरी विकसित करने, औद्योगिक क्षेत्र सुजागनढ में पेयजल समस्या का समाधान करने, औद्योगिक क्षेत्र सरदारशहर के पास एकत्रित गंदे पानी की निकासी करने, आपणी योजना से पीने के पानी की आपूर्ति करने, औद्योगिक क्षेत्र सरदारशहर में ही सड़क ऊंची करने, सडक से वंचित स्थानों पर सड़क बनाने, औद्योगिक क्षेत्र सरदारशहर व सुजानगढ में दमकल की व्यवस्था आदि के संबंध में गहन विचार विमर्श किया गया तथा कलक्टर ने वांछित निर्देश दिए।
बैठक में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रीको एचसी गुप्ता, आरएफसी के सहायक प्रबंधक बीएल सोनी, अधीक्षण अभियंता विद्युत एम एन चौहान, अधिशाषी अभियंता जलदाय पीएल वर्मा, वाणिज्य कर अधिकारी शिवचंद, अधीक्षण अभियंता निर्माण एसके बोयल, उद्यमी संघ के अध्यक्ष दौलत तंवर, युवा उद्यमी संघ सुजानगढ के महासचिव परमेश्वरलाल करवा, उद्योग संघ सरदारशहर के अध्यक्ष शंकरलाल जैसनसरिया, हैंडीक्राफ्ट ऎसोसिएशन के अध्यक्ष बनवारीलाल जांगिड़, विश्वकर्मा संघ के मंत्री विश्वनाथ जांगिड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बैठक का कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। बैठक के बाद जिला कलक्टर ने चूरू में प्रस्तावित आर्ट गैलरी के लिए आवंटित जमीन का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान जिला कलक्टर के साथ जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एवं जिला उद्योग संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
----------

लिटिल फ्लॉवर स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

बच्चे होते हैं कच्ची कलियों की तरह
चूरू, 22 फरवरी। शहर के लिटिल फ्लॉवर स्कूल का वार्षिक उत्सव के मौके पर आयोजित समारोह में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत ने देखने वालों का मन मोह लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने कहा कि बच्चे कच्ची कलियों की तरह होते हैं, इन्हें खिलने का भरपूर अवसर देना चाहिए ताकि वे अपने अच्छे कार्यों की खूशबू से समाज को सुगंधित कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल मनुष्य जीवन का स्वर्णिम काल होता है, जिसमें मनुष्य के भावी जीवन की नींव तैयार होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विद्यालय में मिलने वाली शिक्षा को अपने आचरण में उतारना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि फादर थॉमस भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में अच्छे आचरण का संकल्प लें। नन्हे विद्यार्थियों ने इस मौके पर डांडिया, कालबेलिया, पंजाबी नृत्य व पॉप डांस की एक से बढकर एक आकर्षक प्रस्तुतियों देकर दर्शकों व अतिथियों का मन मोह लिया। इससे पूर्व फादर शिबू, प्रिंसिपल सिस्टर शांति ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण का स्वागत किया। संचालन बाबू डीटी ने किया।

लिटिल फ्लॉवर स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

बच्चे होते हैं कच्ची कलियों की तरह
चूरू, 22 फरवरी। शहर के लिटिल फ्लॉवर स्कूल का वार्षिक उत्सव के मौके पर आयोजित समारोह में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत ने देखने वालों का मन मोह लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने कहा कि बच्चे कच्ची कलियों की तरह होते हैं, इन्हें खिलने का भरपूर अवसर देना चाहिए ताकि वे अपने अच्छे कार्यों की खूशबू से समाज को सुगंधित कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल मनुष्य जीवन का स्वर्णिम काल होता है, जिसमें मनुष्य के भावी जीवन की नींव तैयार होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विद्यालय में मिलने वाली शिक्षा को अपने आचरण में उतारना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि फादर थॉमस भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में अच्छे आचरण का संकल्प लें। नन्हे विद्यार्थियों ने इस मौके पर डांडिया, कालबेलिया, पंजाबी नृत्य व पॉप डांस की एक से बढकर एक आकर्षक प्रस्तुतियों देकर दर्शकों व अतिथियों का मन मोह लिया। इससे पूर्व फादर शिबू, प्रिंसिपल सिस्टर शांति ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण का स्वागत किया। संचालन बाबू डीटी ने किया।

चूरू के बैजनाथ पंवार को मानुष तनु व दुलाराम को धानुका पुरस्कार

चूरू, 22 फरवरी। धानुका सेवा ट्रस्ट की ओर से रविवार को फतेहपुर में आयोजित सम्मान समारोह में चूरू के वरिष्ठ साहित्यकार बैजनाथ पंवार को ‘मानुष तनु’ व दुलाराम सहारण को ‘बसंती देवी धानुका युवा साहित्यकार पुरस्कार’ प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरूप पंवार व सहारण को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए नकद के अलावा प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, शॉल व पंचमेवा भेंट कर पुरस्कृत किया गया। समारोह में राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ गोरधन सिंह शेखावत को वर्ष 2008 व डॉ मदन सैनी को वर्ष 2009 के लिए सरस्वती सेवा पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ चंद्र प्रकाश देवल ने इस मौके पर कहा कि पुरस्कार के बाद लेखक की नैतिक जिम्मेदारी बढ जाती है कि वह अपने सार्थक सृजन से समाज को दिशा दे। राजस्थानी भाषा की मान्यता को उन्होंने राजस्थानियों की अस्मिता का सवाल बताते हुए उन्होंने कहा कि भाषा नहीं तो संस्कृति नहीं और बिना संस्कृति के हमारी कोई पहचान नहीं। उन्होंने कहा कि इस बात को ध्यान रखें कि हम भारतीय हैं, इसलिए राजस्थानी नहीं है अपितु राजस्थानी हैं, इसलिए भारतीय हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थानी की मान्यता के आंदोलन को जन आंदोलन बनाना होगा। साथ ही उन्होंने मायड़ भाषा में उत्कृष्ट साहित्य सृजन पर भी बल दिया।
समारोह के प्रधान वक्ता श्याम महर्षि ने भी राजस्थानी की मान्यता की मांग जोरदार ढंग से उठाते हुए कहा कि जब तक भाषा रोजी-रोटी से नहीं जुडे़गी, तब तक उसका अस्तित्व बचाए रखना मुश्किल है।
साहित्यकार हनुमान दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व अध्यक्ष सीताराम महर्षि, प्रसिद्ध आलोचक डॉ किरण नाहटा ने भी संबोधित किया। आयोजक ट्रस्ट के नरेंद्र कुमार धानुका ने आभार जताया। संचालन डॉ चेतन स्वामी ने किया। समारोह के दौरान डॉ रामकुमार घोटड़ द्वारा संपादित पुस्तक ‘देश-विदेश की लघुकथाएं’ तथा शिशुपाल सिंह नारसरा व गोरधनसिंह शेखावत की पुस्तक ‘गांव की चौपाल एवं अन्य एकांकी’ का विमोचन किया गया। इस दौरान राजस्थानी के वरिष्ठ कवि भंवर सिंह सामौर ने अपनी क्षणिकाओं से श्रोताओं को खूब हंसाया।
कार्यक्रम में केसरी कांत ‘कांत’ पं. उमाशंकर, विश्वनाथ भाटी, सुधींद्र शर्मा सुधि, कमल शर्मा, देवकरण जोशी दीपक, उम्मेद गोठवाल सहित बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी, रचनाकार व नागरिक मौजूद थे।
----------

सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

जिला कलक्टर ने दिये नवनिर्वाचित सरपंचों को पांच सूत्र

चूरू, 22 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने सोमवार को आयोजित चूरू पंचायत समिति की पहली बैठक में नवनिर्वाचित सरपंचों को गांवों के विकास एवं सफलता के लिए पांच सूत्र बताए। जिला कलक्टर ने कहा कि वे यह तय करें कि कम से कम 75 प्रतिशत नरेगा जॉब कार्ड धारकों को वर्ष में 100 दिन का रोजगार मिले, कम से कम 75 प्रतिशत राशि का समायोजन हो जाए, कम से कम 75 प्रतिशत बच्चों के जन्म पंंजीयन हो जाएं, पंचायत के तमाम पात्रों को विधवा, विकलांग व व्द्धावस्था पेंशन मिले और अभिलेख संधारण एकदम अद्यतन और सही रहे।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि नई ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए ग्रामीण सुराज और विकास के कीर्तिमान स्थापित करें। इस मौके पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों, ग्राम सेवकों व ग्राम रोजगार सहायकों से नरेगा, पेयजल व चारा डिपो से संबंधित वस्तुस्थिति व आवश्यकता की जानकारी ली और संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बैठक में बताया कि नरेगा में नई व्यवस्था के तहत प्रत्येक माह की एक से 14 तथा 16 से 29 तारीख तक पंचायतवार रोटेशन से मस्टररोल जारी होने, मेजरमेंट व भुगतान कार्य होंगे। मस्टररोल जारी होने की तिथि के हिसाब से ही पखवाड़ा पूरा होगा। प्रधान रणजीत सातड़ा ने कहा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि उसकी प्रत्येक कल्याणकारी योजना का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को मिले, इसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी जागरूक रहकर कार्य करना होगा। इस मौके पर एसडीएम उम्मेद सिंह, बीडीओ राजेंद्र गौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्राम सेवक, ग्राम रोजगार सहायक मौजूद थे।
भू-जल पुनर्भरण के सशक्त प्रयास जरूरी
चूरू, 22 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक की अध्यक्षता में सोमवार को भू-जल के कृत्रिम पुनर्भरण योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन मॉनेटरिंग समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने जिले में गिरते भू-जल स्तर को देखते हुए पुनर्भरण के सशक्त प्रयासों की आवश्यकता जताई।
जिला कलक्टर ने इस मौके पर अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए योजना के लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का योजना की सफलता में सहयोग लें। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, कनष्ठि भू-जल वैज्ञानिक लक्ष्मण सिंह राठौड़, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पी एल वर्मा, हरिराम महरिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

चूरू, 22 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय (ग्रामीण) में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों को महिला व बाल अधिकार सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी गई।
शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उर्मिला वर्मा ने कहा कि संवैधानिक संरक्षण का समुचित लाभ तभी मिल सकता है जब हमारी महिलाएं पूरी तरह से शिक्षित हों। उन्होनें बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए महिला एवं बाल अधिकार सुरक्षा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, भरण पोषण अधिनियम की जानकारी दी।
न्यायिक मजिस्ट्रेट रामपाल जाट ने सूचना अधिकार के तहत मूलभूत अधिकार एवं दायित्व विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए संपत्ति अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी। महिला पर्यवेक्षक कमला, परिचेता लक्ष्मी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। संचालन सुरेश दहिया ने किया। नंदलाल शर्मा, सोहन लाल ने आयोजन में सहयोग किया।

जिला कलक्टर ने दिए इंस्पायर अवार्ड

चूरू, 22 फरवरी। पुत्री पाठशाला में सोमवार को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने 74 विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड प्रदान किए।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि वे अपने तकनीकी कौशल को बढाएं। उन्होने कहा कि इंस्पायर अवार्ड की प्रेरणा से जीवन में नए लक्ष्य तय करें और उनकी प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत का संकल्प भी लें। विशिष्ट अतिथि संतोष शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। प्रधानाध्यापिका सरिता आत्रेय ने आभार जताया। संचालन कमल शर्मा ने किया।
----------

कंट्रोल रूम स्थापित

चूरू, 22 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने एक आदेश जारी कर विधानसभा सत्रांत तक के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है। कार्यालय अधीक्षक कलेक्ट्रेट के कक्ष में स्थापित कंट्रोल रूम नियमित रूप से प्रातः 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष अवकाश दिवसों में भी निरंतर कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01562 250918 रहेंगेे।
आदेश के मुताबिक, अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी रहेंगे जिनके दूरभाष नंबर 250918 (कार्यालय), 250536 (निवास) तथा 94142 37775 (मोबाइल) हैं। सहायसक प्रभारी अधिकारी कार्यालय अधीक्षक ओमप्रकाश जांगिड़ होंगे, जिनके दूरभाष नंबर 251322 व 99824 07116 रहेंगे। नियंत्रण कक्ष प्रातः 08 से दोपहर 03 बजे तक तथा दोपहर 03 बजे से रात्रि दस बजे तक दो पारियों में कार्यरत रहेगा।
---------

होलिका दहन के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त


चूरू, 22 फरवरी। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर डॉ के के पाठक ने होलिका दहन व धूलंडी पर्व पर जिले के विभिन्न कस्बों एवं क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट्स की नियुक्ति कर कानून व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए हैंं।
आदेश के मुताबिक चूरू, राजगढ, तारानगर, सरदारशहर, रतनगढ व सुजानगढ में संबंधित एसडीएम, रतननगर में तहसीलदार व कार्यपालक मजिस्ट्रेट चूरू, राजगढ में तहसीलदार व कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजगढ, भालेरी में तहसीलदार व कार्यपालक मजिस्ट्रेट तारानगर, राजलदेसर में तहसीलदार व कार्यपालक मजिस्ट्रेट रतनगढ, भानीपुरा में तहसीलदार व कार्यपालक मजिस्ट्रेट सरदारशहर, बीदासर में तहसीलदार व कार्यपालक मजिस्ट्रेट सुजानगढ, सिद्धमुख में नायब तहसीलदार सिद्धमुख तथा छापर में अतिरिक्त तहलीसदार छापर को बतौर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
----------

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर झूमे दर्शक

चूरू, 23 फरवरी। जिला मुख्यालय स्थित शक्ति सरस्वती बालिका विद्यापीठ सीनियर सैकंडरी स्कूल में मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर दर्शक झूम उठे। एक से बढकर एक आकर्षक प्रस्तुतियों ने नागरिकों व छात्राओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशक लक्ष्मी शर्मा एवं प्राचार्य रेखा शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर निदेशक लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थी के जीवन के आधार का निर्माण होता है। इस समय में ग्रहण किए गए संस्कार जीवन की दिशा तय करते हैं। अतः सभी विद्यार्थी अपने भीतर सद्गुणों का विकास करें और समाज में रचनात्मक योगदान के संकल्प के साथ नयी शुरूआत करें।
प्राचार्य रेखा शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर संस्थान की होनहार बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में शिल्पा शर्मा, अलका शर्मा, मीनाक्षि, सरिता, रफीक, अनिल, दीपक आदि उपस्थित थे। सचालन सुखजीत कौर ने किया।
------------

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010

धरती का चर्म रोग है आदमी


जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने वन विभाग की ओर से आयोजित पर्यावरणीय कानून एवं संरक्षण विषयक कार्यशाला का उद्घाटन किया
चूरू, 19 फरवरी। वन विभाग की ओर से जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर भवन में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में पर्यावरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर इस ‘पर्यावरणीय कानून एवं पर्यावरणीय संरक्षण’ विषयक कार्यशाला का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने कहा कि प्रकृति ने आदमी को बड़े ही करीने से बनाकर उसके सुखमय जीवन के लिए सीमाएं तय की हैं लेकिन तथाकथित विकास के दंभ में आदमी ने इन सीमाओं को तोड़ दिया है और अब वह प्रकृति को नष्ट करने पर तुला हुआ है।
उन्होंने कहा कि आदमी स्वयं धूल उछालता है और फिर दिखाई नहीं देने की शिकायत भी करता है। उन्होंने अवतार फिल्म का उदाहरण देते हुए बताया कि जब हम पेड़ काटते हैं तो वास्तव में प्राण नष्ट कर रहे होते हैंं। हम कालिदास की तरह जिस डाल पर बैठे हैं, उसी को काट रहे हैं।
अपने चिर-परिचित दार्शनिक अंदाज में जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकृति ताश के पत्तों के महल की तरह है, इसमें से एक पत्ता निकालने का अर्थ है कि हम सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त करने पर तुले हुए हैं। जब चार पेड़ कटते हैं तो चालीस पक्षियों के आशियाने उजड़ते हैं और कई तरह की विसंगतियों और विडंबनाओं का जन्म होता है। उन्होंने बिगड़ते पर्यावरणीय संतुलन का जिक्र करते हुए कहा कि 41 हजार प्रजातियां रेड बुक में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि अरबों साल पुरानी इस धरती को अब तक के बड़े-बडे महाविनाश नहीं मिटा पाए लेकिन अब स्थिति इतनी विकृत हो गई है कि कोई भी वैज्ञानिक यह दावा करने में समर्थ नहीं है कि आने वाले सौ साल भी यह पृथ्वी टिक पाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रकृति में प्रत्येक तरह की आवश्यकता पूर्ति की क्षमता है लेकिन हमारे हर तरह के लोभ का पोषण उसके भी बस की बात नहीं। गिरते भूजल स्तर की चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पानी के लिए हम धरती की छाती को अधिक से अधिक छलनी किए जा रहे हैं लेकिन अब यह सब भी 50 साल से ज्यादा नहीं चलने वाला।
उन्होंने शेखावाटी के लोगों की जल संरक्षण की परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि बरसाती पानी के संग्रहण के लिए हमारे द्वारा बनाए जाने वाले जिन कुंडों और टांकों की तकनीक के चलते पूरी दुनिया हमसे प्रेरणा लेती है, हम स्वयं उन प्रयासों की अवहेलना कर रहे हैं। दुनिया जो बात हमसे सीख रही है, स्वयं हमने उसी को भुला दिया है। उन्होंने बढ़ती आबादी की ओर ईशारा करते हुए कहा कि दुनिया में अब तक जितने लोग मर चुके हैं, उनसे अधिक आबादी इस वक्त धरती पर है। उन्होंने प्रख्यात दार्शनिक नीत्शे को उद्धृत करते हुए कहा कि आदमी धरती का चर्म रोग है। वह जहां भी रहता है, धरती के सौंदर्य को नष्ट करता है।
उन्होंने ग्लॉबल वार्मिंग की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आज से 50 साल पहले पृथ्वी को खतरा इस बात से था कि वह लगातार ठंडी होती जा रही है और बर्फ में बदल जाने वाली हैं। औद्योगिक क्रांति ने इस समस्या के स्वरूप को इस कदर बदल दिया है कि अब लगातार बढ़ता तापमान विश्व के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि हम प्रदूषण के लिए उद्योगों को कोसते हैं लेकिन अकेले वही इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। कहीं न कहीं हम सभी प्राकृतिक संसाधनों के दुरूपयोग के जिम्मेदार हैं।
नगर परिषद सभापति गोविंद महनसरिया ने वन विभाग की जमीनों पर अतिक्रमण की समस्या का जिक्र करते हुए अधिकाधिक पौधरोपण को पर्यावरण संतुलन के लिए एकमात्र उपाय बताया।
उप वन संरक्षक के सी शर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकास के साथ प्रकृति के विनाश की विडंबना जुड़ी हुई है। विकास को नहीं रोका जा सकता है लेकिन सामंजस्य जरूरी है। उन्होंने ग्लॉबल वार्मिंग के खतरों से आगाह किया। सहायक वन संरक्षक मनफूल सिंह ने आयोजकीय रूपरेखा प्रस्तुत की। संचालन एसीएफ जयप्रकाश ने किया।
कार्यशाला के दौरान विधि व्याख्याता श्रवण कुमार सैनी ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कानूनों की जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण की शुद्धता का अधिकार जीवन जीने के अधिकार के रूप में मूल अधिकारों में शामिल किया गया है। व्याख्याता महमूद खान ने पर्यावरण प्रदूषण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए व्यापक चेतना की आवश्यकता बताई। इस मौके पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल श्रीवास्तव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अभियंता आर के बोहरा, पेंशनर समाज के मोहनलाल शर्मा, रेंजर दिलीप सिंह, राकेश दुलार, शेरसिंह बीदावत सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पर्यावरण प्रेमी, एनजीओ प्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे।

धरती का चर्म रोग है आदमी


जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने वन विभाग की ओर से आयोजित पर्यावरणीय कानून एवं संरक्षण विषयक कार्यशाला का उद्घाटन किया
चूरू, 19 फरवरी। वन विभाग की ओर से जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर भवन में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में पर्यावरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर इस ‘पर्यावरणीय कानून एवं पर्यावरणीय संरक्षण’ विषयक कार्यशाला का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने कहा कि प्रकृति ने आदमी को बड़े ही करीने से बनाकर उसके सुखमय जीवन के लिए सीमाएं तय की हैं लेकिन तथाकथित विकास के दंभ में आदमी ने इन सीमाओं को तोड़ दिया है और अब वह प्रकृति को नष्ट करने पर तुला हुआ है। उन्होंने कहा कि आदमी स्वयं धूल उछालता है और फिर दिखाई नहीं देने की शिकायत भी करता है। उन्होंने अवतार फिल्म का उदाहरण देते हुए बताया कि जब हम पेड़ काटते हैं तो वास्तव में प्राण नष्ट कर रहे होते हैंं। हम कालिदास की तरह जिस डाल पर बैठे हैं, उसी को काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमने प्रकृति के साथ छेड़छाड करना बंद नहीं किया तो प्रकृति हमें माफ नहीं करेगी। प्राकृतिक संतुलन के लिए अधिकाधिक पौधरोपण जरूरी है।
अपने चिर-परिचित दार्शनिक अंदाज में जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकृति ताश के पत्तों के महल की तरह है, इसमें से एक पत्ता निकालने का अर्थ है कि हम सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त करने पर तुले हुए हैं। जब चार पेड़ कटते हैं तो चालीस पक्षियों के आशियाने उजड़ते हैं और कई तरह की विसंगतियों और विडंबनाओं का जन्म होता है। उन्होंने बिगड़ते पर्यावरणीय संतुलन का जिक्र करते हुए कहा कि 41 हजार प्रजातियां रेड बुक में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि अरबों साल पुरानी इस धरती को अब तक के बड़े-बडे महाविनाश नहीं मिटा पाए लेकिन अब स्थिति इतनी विकृत हो गई है कि कोई भी वैज्ञानिक यह दावा करने में समर्थ नहीं है कि आने वाले सौ साल भी यह पृथ्वी टिक पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रकृति में प्रत्येक तरह की आवश्यकता पूर्ति की क्षमता है लेकिन हमारे हर तरह के लोभ का पोषण उसके भी बस की बात नहीं। गिरते भूजल स्तर की चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पानी के लिए हम धरती की छाती को अधिक से अधिक छलनी किए जा रहे हैं लेकिन अब यह सब भी 50 साल से ज्यादा नहीं चलने वाला। उन्होंने शेखावाटी के लोगों की जल संरक्षण की परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि बरसाती पानी के संग्रहण के लिए हमारे द्वारा बनाए जाने वाले जिन कुंडों और टांकों की तकनीक के चलते पूरी दुनिया हमसे प्रेरणा लेती है, हम स्वयं उन प्रयासों की अवहेलना कर रहे हैं। दुनिया जो बात हमसे सीख रही है, स्वयं हमने उसी को भुला दिया है। उन्होंने बढ़ती आबादी की ओर ईशारा करते हुए कहा कि दुनिया में अब तक जितने लोग मर चुके हैं, उनसे अधिक आबादी इस वक्त धरती पर है। उन्होंने प्रख्यात दार्शनिक नीत्शे को उद्धृत करते हुए कहा कि आदमी धरती का चर्म रोग है। वह जहां भी रहता है, धरती के सौंदर्य को नष्ट करता है। उन्होंने ग्लॉबल वार्मिंग की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आज से 50 साल पहले पृथ्वी को खतरा इस बात से था कि वह लगातार ठंडी होती जा रही है और बर्फ में बदल जाने वाली हैं। औद्योगिक क्रांति ने इस समस्या के स्वरूप को इस कदर बदल दिया है कि अब लगातार बढ़ता तापमान विश्व के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि हम प्रदूषण के लिए उद्योगों को कोसते हैं लेकिन अकेले वही इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। कहीं न कहीं हम सभी प्राकृतिक संसाधनों के दुरूपयोग के जिम्मेदार हैं।
नगर परिषद सभापति गोविंद महनसरिया ने वन विभाग की जमीनों पर अतिक्रमण की समस्या का जिक्र करते हुए अधिकाधिक पौधरोपण को पर्यावरण संतुलन के लिए एकमात्र उपाय बताया। उप वन संरक्षक के सी शर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकास के साथ प्रकृति के विनाश की विडंबना जुड़ी हुई है। विकास को नहीं रोका जा सकता है लेकिन सामंजस्य जरूरी है। उन्होंने ग्लॉबल वार्मिंग के खतरों से आगाह किया। सहायक वन संरक्षक मनफूल सिंह ने आयोजकीय रूपरेखा प्रस्तुत की। संचालन एसीएफ जयप्रकाश ने किया। कार्यशाला के दौरान विधि व्याख्याता श्रवण कुमार सैनी ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कानूनों की जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण की शुद्धता का अधिकार जीवन जीने के अधिकार के रूप में मूल अधिकारों में शामिल किया गया है। व्याख्याता महमूद खान ने पर्यावरण प्रदूषण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए व्यापक चेतना की आवश्यकता बताई। इस मौके पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल श्रीवास्तव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अभियंता आर के बोहरा, पेंशनर समाज के मोहनलाल शर्मा, रेंजर दिलीप सिंह,, राकेश दुलार, शेरसिंह बीदावत सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पर्यावरण प्रेमी, एनजीओ प्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे।

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010

खाटूधाम के लिए रवाना हुए पदयात्री

चूरू, 18 फरवरी। शीश के दानी बाबा श्याम की नगरी खाटूधाम के लिए पदयात्रियों का दल गुरुवार को नाचते-गाते प्रतिभा नगर से रवाना हुआ।
दल के संयोजक ने बताया कि श्री श्याम भक्त मंडल, श्री श्याम सेवा समिति, बालाजी भक्त मंडल चूरू से जुड़े 40 महिला-पुरूष श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि पदयात्री रविवार को खाटूधाम में अपने आराध्य देव बाबा श्याम को धोक लगाएंगे।
------------

खाटूधाम के लिए रवाना हुए पदयात्री

चूरू, 18 फरवरी। शीश के दानी बाबा श्याम की नगरी खाटूधाम के लिए पदयात्रियों का दल गुरुवार को नाचते-गाते प्रतिभा नगर से रवाना हुआ।
दल के संयोजक ने बताया कि श्री श्याम भक्त मंडल, श्री श्याम सेवा समिति, बालाजी भक्त मंडल चूरू से जुड़े 40 महिला-पुरूष श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि पदयात्री रविवार को खाटूधाम में अपने आराध्य देव बाबा श्याम को धोक लगाएंगे।
------------

चूरू के खिलाड़ियों ने घांघू को 18 रन से हराया


घांघू,18 फरवरी। नजदीकी गांव राणासर के बालिका विद्यालय खेल मैदान में शिव क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित चैलेंजर कप प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य यूनुस अली ने फीता काटकर किया।
पूर्व सरंपच चिमनाराम कारेल की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यूनुस अली ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि जीत पर अभिमान व हार पर मायूसी नहीं होनी चाहिए। जीत व हार दोनों से ही बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट के प्रति बढते रूझान के प्रति हर्ष जताया।
विशिष्ट अतिथि सफी मोहम्मद गांधी ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण प्रतिभाएं सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य के सर्वांगीण विकास के साधन हैं। इससे युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और प्रत्येक स्थिति का डटकर मुकाबला करने की शक्ति का विकास होता है। खेल के ये अनुभव जिंदगी में हमेशा काम आते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं को अपनी सकारात्मक शक्ति को रचनात्मक कार्याें में लगाना चाहिए।
इस मौके पर लिखमाराम मेघवाल, मुमताज खां, सुलेमान खां ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में परमेश्वरलाल, विनोद शर्मा, क्लब सचिव मुकेश कड़वासरा, मो. शाहिद अनवरी, बरकत खां, ज्ञानाराम फगेड़िया, महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, दर्शक व ग्रामीण मौजूद थे। क्लब अध्यक्ष मो. हुसैन ने आभार जताया। संचालन सुरेश मीणा ने किया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में चूरू की टीम ने घांघू को 18 रन से हराया। चूरू के खिलाड़ियों ने पहले खेलते हुए 97 रन बनाए। जवाब में घांघू की टीम 79 रनों पर ही सिमट गई।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2010

कम होगा बस्ते का बोझ


शिक्षा मंत्री ने राज्य पाठ्यपुस्तक वितरण केंद्र भवन का उद्घाटन, कहा- हर जिले में बनेगा वितरण केंद्र और सरकारी स्कूलों में किताबों के साथ अभ्यास पुस्तिकाएं भी मिलेंगी मुफ्त
चूरू, 11 फरवरी। शिक्षा, श्रम एवं नियोजन मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने कहा है कि प्रत्येक जिले में पाठ्यपुस्तक वितरण केंद्र भवन बनाया जाएगा और आगामी सत्र से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को पुस्तकों के साथ-साथ अभ्यास पुस्तिकाएं भी मुफ्त मिलेंगी।
शिक्षा मंत्री मेघवाल शुक्रवार को जिला मुख्यालय के नजदीक गाजसर में 91.25 लाख की लागत से नवनिर्मित राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक वितरण केंद्र भवन के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सत्र 2011-12 से राज्य में सीबीएसई के मुताबिक पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा और यदि संभव हुआ तो गणित, विज्ञान व अंग्रेजी की किताबें तो इसी साल से ही सीबीएसई के मुताबिक तैयार करवाई जाएंगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों के कंधों से बस्ते का बोझ कम करने के लिए सरकार उस प्रस्ताव पर विचार कर रही है, जिसके मुताबिक बच्चे को प्रत्येक माह में एक ही किताब स्कूल में लानी होगी। उन्होंने बताया कि इस किताब में बच्चे को संबंधित माह में पढाए जाने वाले सभी विषयों के पाठ समाहित होंगे। इससे प्रत्येक विषय के शिक्षक को भी अपना पाठ्यक्रम समय से पूरा कराना होगा, नहीं तो उसकी कामचोरी साफ उजागर हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार बालिका शिक्षा के प्रसार के लिए विशेष प्रयास कर रही है। राज्य में बीपीएल चयनित परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए 200 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शुरू किए गए हैं तथा 100 गल्र्स हॉस्टल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय की तर्ज पर राज्य में 186 मॉडल स्कूल इसी सत्र में शुरू किए जाने की योजना है । उन्होंने कहा कि सरकार का यह मानना है कि शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं का प्रसार जरूरी है और इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत समिति में राजीव गांधी सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं तथा आगामी वित्तीय वर्ष में प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कम्प्यूटर सेवा केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक पांच किलोमीटर की दूरी पर माध्यमिक एवं प्रति दस किमी दूरी पर उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 2500 विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब स्थापित कर कम्प्यूटर शिक्षा प्रारंभ कर दी गई है तथा शीघ्र ही 2500 अन्य स्कूलों में कम्प्यूटर लैब स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जुलाई तक सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली कक्षा में ही अंग्रेजी की पढाई अनिवार्य की जाएगी और शिक्षा के स्तर मे ंसुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के हितों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है और इसी के चलते करीब 25 हजार पदोन्नतियां की गई हैं लेकिन शिक्षकों को भी पूरे समर्पण के साथ काम करते हुए राज्य में शिक्षा के ढांचे को सुधारने के लिए सहयोग करना होगा।
स्कूल एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव सियाराम मीणा ने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय लिए जा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में सरकारी स्कूलों में शिक्षण की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान की तर्ज पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से प्रदेश में शिक्षा के प्रसार को गति मिलेगी। राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल की सचिव मनीषा अरोडा ने इस मौके पर कहा कि मंडल द्वारा सरकारी स्कूलों में वितरण के लिए पुस्तकों के प्रकाशन का कार्य किया जाता है। उन्होंने प्रत्येक जिले में वितरण केंद्र भवन बनाए जाने के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर विधायक मकबूल मंडेलिया ने आभार जताया। जिला प्रमुख कौशल्या पूनिया, केसर देवी, पूर्व विधायक इंद्रसिंह पूनिया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।
इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने पट्टिका अनावरण और फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवल से समारोह की शुरुआत हुई। पीके बागला स्कूल की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक बलराम मीणा, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक शिवजीराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गजेंद्र सिंह शेखावत, बृजेंद्र दाधीच, रतनलाल पूनिया, सांवरमल गहनोलिया, सरपंच लिखमाराम आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण व गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, सरपंच नानगराम, शकुंतला शर्मा सहित काफी संख्या में शिक्षा अधिकारी, शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।
----------

बुधवार, 10 फ़रवरी 2010

कांग्रेस की कौशल्या निर्विरोध जिला प्रमुख

कांग्रेस की कौशल्या निर्विरोध जिला प्रमुख
चूरू, 10 फरवरी। कांग्रेस की कौशल्या पूनिया को निर्विरोध चूरू जिला प्रमुख चुन लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को जिला प्रमुख निर्वाचत के लिए जिला परिषद सभागार में शुरू हुई प्रक्रिया में कांग्रेस से कौशल्या और भाजपा से रेंवती देवी ने अपने नामांकन के पर्चे दाखिल किए। बाद में नाम वापसी के अंतिम समय तक भाजपा प्रत्याशी ने अपना पर्चा उठा लिया और कौशल्या को निर्विरोध ही निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
---------

कांग्रेस की कौशल्या निर्विरोध जिला प्रमुख

कांग्रेस की कौशल्या निर्विरोध जिला प्रमुख
चूरू, 10 फरवरी। कांग्रेस की कौशल्या पूनिया को निर्विरोध चूरू जिला प्रमुख चुन लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को जिला प्रमुख निर्वाचत के लिए जिला परिषद सभागार में शुरू हुई प्रक्रिया में कांग्रेस से कौशल्या और भाजपा से रेंवती देवी ने अपने नामांकन के पर्चे दाखिल किए। बाद में नाम वापसी के अंतिम समय तक भाजपा प्रत्याशी ने अपना पर्चा उठा लिया और कौशल्या को निर्विरोध ही निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
---------

शनिवार, 6 फ़रवरी 2010

दुलाराम सहारण को धानुका साहित्य पुरस्कार

चूरू, 06 फरवरी। सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रा में कार्यरत प्रयास संस्थान के अध्यक्ष एवं युवा साहित्यकार दुलाराम सहारण को वर्ष 2009 का ‘श्रीमती बसंती देवी धानुका युवा साहित्यकार पुरस्कार’ दिया जाएगा। सहारण के चर्चित कहानी संग्रह ‘पीड़’ के लिए उन्हें यह पुरस्कार आगामी 21 फरवरी को फतेहपुर शेखावाटी में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किया जाएगा।
पुरस्कार कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धानुका ने बताया कि सरस्वती पुस्तकालय, बीकानेर के सौजन्य से प्रतिवर्ष युवा साहित्यकार को दिए जाने वाले इस पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए व मानपत्रा देकर सम्मानित किया जाता है। गौरतलब है कि कहानी संग्रह ‘पीड़’ सहित पांच पुस्तकों के रचयिता दुलाराम सहारण इससे पहले भतमाल जोशी साहित्य पुरस्कार एवं ज्ञान फाउंडेशन पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। सहारण वर्तमान में केंद्रीय साहित्य अकादेमी के राजस्थानी एडवायजरी बोर्ड के सदस्य भी हैं।
-----------

मतगणना के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त


चूरू, 06 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डाॅ के के पाठक ने पंचायती राज आम चुनाव 2010 की मतगणना के दौरान मतगणना स्थल एवं स्थल के बाहर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट्स नियुक्त किए हैं। एडीएम बी एल मेहरड़ा ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गजेंद्र सिंह तथा जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक देवेंद्र धूत को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
--------------

पल्स पोलियो अभियान के लिए जिले में 1347 बूथ स्थापित

चूरू, 06 फरवरी। जिले में 07 फरवरी रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से पांच वर्ष आयु के तीन लाख 39 हजार 770 बच्चों को वैक्सीन से प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में एक हजार 347 बूथ स्थापित कर 05 हजार 388 कार्मिकों केा वैक्सीनेटर के रूप में नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक ने बताया कि अभियान के सफल संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभियान के दौरान सघन निरीक्षण के लिए 268 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। ढाणियों, दूर-दराज के क्षेत्रों एवं घुमंतु जनसंख्या केा भी अभियान का लाभ देने के लिए 86 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। जिले में 44 ट्रांजिट टीम विभिन्न रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंडांे आदि पर नियुक्त की गई है, जो यात्राी बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाएंगी। अभियान में शिक्षा विभाग, आयुर्वेद विभाग, आंगनबाड़ी एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीनेटर व सुपरवाइजर का दायित्व दिया गया है। इन सभी को 03 से 06 फरवरी 2010 तक प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अजय चैधरी ने बताया कि जिले में अभियान के दौरान वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए सभी 65 वैक्सीन डिपो पर पल्स पोलियो की वैक्सीन व अन्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में पहुंचा दी गई हैं। साथ ही शीत शृंखला संधारित करने के आवश्यक निर्देश प्रसारित करते हुए माकूल व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। अभियान को सफल बनाने के लिए संपूर्ण जिले के स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षण संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, प्राइवेट प्रेक्टिशनर व निजी चिकित्सालयों से भी सहयोग की अपील जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक ने की है।
----------

मतगणना दलों के लिए भवन अधिग्रहण


चूरू, 06 फरवरी। पंचायती राज आम चुनाव 2010 की सोमवार को होने वाली मतगणना के लिए बाहर से आये अधिकारियों व कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था के लिए जिला मुख्यालय के विभिन्न भवनों को तुरंत प्रभाव से अधिग्रहित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डाॅ के के पाठक ने बताया कि आसेरी गेस्ट हाउस, इंडियन पब्लिक स्कूल अग्रसेन नगर स्थित सामुदायिक भवन, शिक्षक भवन तथा पटवार विश्रांति भवन को अधिग्रहित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त भवनों में पेयजल, स्वच्छता, शौचालयों व विद्युत आदि सुविधाएं सुचारू रखे जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
--------

बैठक 16 को



चूरू, 06 फरवरी। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन 16 फरवरी 2010 को दोपहर 3.30 बजे किया जाएगा। जिला कलक्टर कृष्णाकांत पाठक की अध्यक्षता मंें आयोज्य बैठक में एनआरएचएम व आरसीएच-द्वितीय की गतिविधियों की समीक्षा के साथ साथ अग्रिम कार्ययोजना पर विचार किया जाएगा।
-----------

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

मतगणना दलों को प्रशिक्षण


चूरू, 05 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर के के पाठक ने मतगणना के लिए नियुक्त कार्मिकों एवं अधिकारियों से कहा है कि मतगणना चुनाव का महत्वपूर्ण अंग है। इसे निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना हम सबकी महत्ती जिम्मेदारी है, जिसका ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से हमें निर्वहन करना है।
जिला कलक्टर शुक्रवार को स्थानीय टाउन हाल में आयोजित मतगणना दलों के प्रशिक्षण शिविर में अधिकारियों व कार्मिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य मे आपको पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बरतनी है। गणना कार्य में छोटी सी चूक हमारे लिए बड़ी समस्या बन सकती है। ऐसे मे सतर्कता एवं सक्रियता से कार्य करने की जरूरत है। उनहोंने मतगणना की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के निेर्देशों की पालना करते हुए अपने कार्य को अंजाम दें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम बी एल मेहरड़ा ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना यहां की परंपरा रही है, इसे कायम रखना है। उन्होंने बताया कि मतगणना 08 फरवरी को प्रातः 08 बजे से लोहिया कालेज में होगी। अतः हम सबको समय की पाबंदी का ध्यान रखना है। उन्होंने मतगणना के दिन प्रातः 6.30 बजे सभी अधिकारियों व कार्मिकों को मतगणना स्थल लोहिया कालेज पहुंचने के निर्देश दिए। मास्टर ट्रेनर कमल कोठारी ने पावर प्वाइंट के जरिए मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व मतगणना कार्य से जुडे़ अधिकारी-कार्मिक मौजूद थे।

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2010

सरदारशहर में 88.28 प्रतिशत व राजगढ में 85.53 प्रतिशत मतदान


चूरू, 04 फरवरी। पंचायती राज आम चुनाव 2010 के तृतीय चरण में गुरुवार को जिले की राजगढ़ व सरदारशहर पंचायत समिति क्षेत्रों में सरपंच व पंच निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। ग्रामीण मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया।
राजगढ़ पंचायत समिति में 85.53 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सरदारशहर पंचायत समिति में 88.28 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। राजगढ में रामसरा ताल ग्राम पंचायत में सर्वाधिक 93.56 प्रतिशत तथा सबसे कम ददरेवा में 77.12 प्रतिशत मतदान हुआ। सरदारशहर पंचायत समिति में सर्वाधिक मतदान रंगाईसर ग्राम पंचायत मे हुआ, जहां 96.81 प्रतिशत वोट पड़े जबकि पूलासर में सबसे कम 69.25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर के के पाठक ने बताया कि राजगढ पंचायत समिति के गांव भुवाड़ी में प्रातः 11.45 बजे तक बूथ संख्या 76 पर 1010 में से 565, बूथ संख्या 77 पर 1023 में से 547, बूथ संख्या 78 पर 875 में से 505, बूथ संख्या 79 पर 733 मेें से 443 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।ग्राम सेऊवा में दोपहर 12.45 बजे तक बूथ संख्या 69 पर 820 में से 433, बूथ संख्या 71 पर 630 में से 438, बूथ संख्या 72 पर 685 में से 465, मूंदीताल में दोपहर 1.25 तक बूथ संख्या 89 पर 628 में से 480, बूथ संख्या 90 पर 1037 में से 788, बूथ संख्या 91 पर 593 में से 420 मतदाताओं ने वोट डाले। रतनपुरा में बूथ संख्या 80 पर 908 में से 690, बूथ संख्या 81 पर 900 में से 720, बूथ संख्या 82 पर 866 में से 671, बूथ संख्या 83 पर 933 में से 660, बूथ संख्या 84 पर 889 में से 670 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इसी प्रकार सरदारशहर क्षेत्रा की ग्राम पंचायत पूलासर में प्रातः 09 बजे तक बूथ संख्या 80 पर 771 में से 91, प्रातः 11 बजे तक बूथ संख्या 78 पर 788 मे ंसे 200, बूथ संख्या 79 पर 757 मे ंसे 175, हरियासर घड़सोतान में दोपहर 12 बजे तक बूथ संख्या 43 पर 940 में से 610, बूथ संख्या 45 पर 1176 में से 700, भानीपुरा में दोपहर 12.15 बजे तक बूथ संख्या 65 पर 975 में से 480, बूथ संख्या 67 पर 1057 में से 527, ग्राम साडासर में दोपहर 12.30 बजे तक बूथ संख्या 52 पर 877 में से 450, बूथ संख्या 53 पर 848 में से 620, रणसीसर में दोपहर 01 बजे तक बूथ संख्या 56 पर 1077 में से 797, बूथ संख्या 57 पर 270 में से 242, बूथ संख्या 58 पर 1141 में से 350 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
बुजर्गों व विकलांगों ने उत्साह से डाला वोट - सरदारशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भानीपुरा में बूथ संख्या 65 पर 85 वर्षीय नेत्राहीन बेगाराम ने वोट डाला। साडासर में बूथ संख्या 53 पर दोनों पांव कटे हुए 40 वर्षीय राजूसिंह ने बैशाखियों के सहारे मतदान केंद्र पर आकर मतदान किया। रणसीसर में बूथ संख्या 56 पर 60 वर्षीय विकलांग तेजमाल सिंह ने लाठी के सहारे एवं 82 वर्षीय नेत्राहीन श्यामा ने अपने पोते के साथ आकर अपना वोट डाला।
कलक्टर ने जताया मतदाताओं का आभार - जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर के के पाठक ने जिले की समस्त पंचायत समितियों में पंचायती राज आम चुनाव के सभी चरण शांतिपूर्ण संपन्न होने पर मतदाताओं का आभार जताया है। पाठक ने चुनाव कार्य से जुड़े प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों, मतदानकर्मियों, जनप्रतिनिधियों व प्रत्याशियों को भी शांतिपूर्ण चुनाव के लिए धन्यवाद दिया है।
----------

मतगणना के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

चूरू, 04 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश जारी कर सुजानगढ पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के मतगणना कार्य के लिए चूरू सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक चूरू के प्रबंध निदेशक अमर सिंह वर्मा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
इसके अलावा राजगढ नायब तहसीलदार परमेश्वरलाल शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन चूरू पंकज शर्मा, जिला साक्षरता अधिकारी वेदप्रकाश शर्मा, सहायक विधि परामर्शी मुखराम मील, सहायक उपवन संरक्षक मनफूल सिंह को मतगणना कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी (रिजर्व ) नियुक्त किया गया है।
पूर्व में नायब तहसीलदार सिधमुख व नायब तहसीलदार राजगढ को पंचायत समिति राजगढ की मतगणना के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया था। नायब तहसीलदार सिधमुख अब पंचायत समिति तारानगर की मतगणना में सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे तथ नायब तहसीलदार राजगढ रिजर्व मतगणना अधिकारी रहेंगे।
--------

प्रशासन शहरों के संग आज वार्ड 10 में

चूरू, 04 फरवरी। ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान के तहत शुक्रवार 05 फरवरी को वार्ड संख्या 10 में वन विहार काॅलोनी के सामुदायिक भवन में वार्ड संख्या 09, 10 व 11 के लोगों की समस्या के समाधान के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त ने नागरिकों से अधिकधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
--------

बुधवार, 3 फ़रवरी 2010

शिक्षा मंत्री ने सुने अभाव-अभियोग

चूरू, 02 मार्च। शिक्षा, श्रम एवं नियोजन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि राज्य सरकार आम आदमी की पीड़ा को दूर करते हुए प्रदेश के विकास के लिए कृत-संकल्प है।
शिक्षा मंत्री मंगलवार को सुजानगढ स्थित अपने निवास पर अभाव- अभियोग लेकर आए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और आने वाले समय में विकास के कीर्तिमान स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली, पानी और रोजगार जैसी समस्याओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है तथा गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में आधारभूत सुविधाओं के विकास के प्रयास कर रही है।
इस मौके पर पंचायती राज में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से उन्होंने कहा कि वे पारदर्शिता और विकास के संकल्प के साथ काम करें और मतदाताओं के विश्वास को सार्थक साबित कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का यह उजला पक्ष है कि आम आदमी को भी चुनाव के जरिए प्रतिनिधित्व और नेत्त्व का अवसर मिलता है। आज जरूरत इस बात की है कि जनप्रतिनिधि इस अवसर का समुचित लाभ उठाकर अधिक से अधिक जनसेवा करें और गांवों के विकास के सहभागी बनें।
ग्रामीण दौरा बुधवार सेः-
शिक्षा मंत्री मास्टर भवंरलाल मेघवाल का ग्रामीण दौरा बुधवार से शुरू होगा। इस दौरान शिक्षा मंत्री सुजानगढ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और ग्रामीणों के अभाव-अभियोग भी सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री बुधवार को ठरड़ा, बोबासर, मींगणा, लोढसर, धां, पार्वतीसर, खदाया, भीवंसर, खोडा, नौरंगसर, खारिया छोटा, खारिया बड़ा, सालासर, गुडावड़ी, भांगीवाद आदि गांवों का दौरा करेंगे। इसी प्रकार गुरुवार को गनोड़ा, खंडाप, ढाणी रातड़ी, बाड़ा, मारोठिया, खारा, बिलंगा, सारोठिया, मालकसर, जीली, लिखमणसर, मूंदड़ा, मगरासर, कानूता, बाघसरा आथूणा तथा शुक्रवार को गुलेरिया, सूरवास, गोपालपुरा, बालेरा, हेमासर आथूणा, दुरगाणा रामनगर, कोडासर बीदावतान व जाटान, चरला, सारंगसर, लुहारा,उड़वाला, पारेवड़ा, परावा आदि गांवों का दौरा करेंगे।

-------