शनिवार, 12 जून 2010

महानरेगा में 711.18 लाख के 203 कार्य स्वीकृत

चूरू, 07 जून। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में जिले में 711.18 लाख रुपए की लागत के 203 कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
महानरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक और कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि स्वीकृत कार्यों में 134 कार्य शेल्टर बेल्ट निर्माण के हैं, जिन पर 56.28 लाख रुपए खर्च होंगे। प्रत्येक शेल्टर बेल्ट निर्माण पर 42 हजार रुपए व्यय किए जाने हैं। इन कार्यों की कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत रहेगी तथा इनसे 54 हजार 940 मानव दिवसों का रोजगार सृजित होगा। ग्राम बंधनाऊ उतरादा, बंधनाऊ दिखनादा, गोमटिया, कानड़वास, जैतासर, रातूसर आदि गांवों में ये कार्य होंगे।
इसके अलावा सरदारशहर पंचायत समिति में ही 631.90 लाख रुपए की लागत के 64 अन्य कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन कार्यों में कच्चा जोहड़ खुदाई, जोहड़ पायतन सुधार, पायतन समतलीकरण, पक्का जोहड़ खुदाई आदि कार्य शामिल हैं। ये कार्य अजीतसर, आसलसर, अड़सीसर, घड़सीसर, पाटमदेसर, बीकसरा, मीतासरा, आसासर, भोजासर, खेजड़ा उतरादा, बुकनसर बड़ा, राजलवाड़ा, गाजूसर, भादासर, राजासर पंवारान, पातलीसर, राणासर बीकान, देराजसर, जीवणदेसर, जयसंगसर, कामासर आदि गांवों में किए जाएंगे। इसी प्रकार रतनगढ पंचायत समिति में 23 लाख रुपए के पांच कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें रास्ता दुरस्तीकरण, मेड़बंदी, जोहड़ खुदाई, पायतन समतलीकरण, रास्ता सुदृढीकरण आदि कार्य शामिल हैंं। ये कार्य बीरमसर, हरदेसर, कादीया गांवों में किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया है कि सभी कार्य महानरेगा अधिनियम एवं ग्रामीण कार्य निर्देशिका में निर्दिष्ट मानदंडों एवं व्यवस्थाओं के अनुसार ही किए जाएंं। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को भुगतान टास्क बेसिस पर किया जाएगा।
--------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें