शनिवार, 12 जून 2010

कुक कम हैल्पर को लेकर नए निर्देश

चूरू, 11 जून। स्कूलों में मिड-डे-मील कार्यक्रम के सफल संचालन की दिशा में कुक कम हैल्पर का सहयोग लेने के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नए निर्देशों के मुताबिक कुक कम हैल्पर की सेवाएं मानदेय पर इस प्रयोजन के लिए ली जाएंगी।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि इस कार्य के लिए एसडीएमसी अथवा एसएमसी द्वारा निश्चित मानदेय पर कुक कम हैल्पर से सहयोग लिया जाएगा। मानदेय की रसीद संबंधित कुक कम हैल्पर से प्राप्त की जाएगी। भोजन पकाने के लिए जिन व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा, उनसे किसी प्रकार का प्रार्थना पत्र नहीं लिया जाएगा। इस संबंध में किसी प्रकार का नोटिस, विज्ञप्ति जारी नहीं की जाएगी और न ही कार्य के लिए व्यक्ति को नामजद आदेश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक से 50 तक छात्र संख्या पर एक हैल्पर, 51 से 150 तक छात्र संख्या पर दो तथा 150 से अधिक छात्र संख्या होने पर अधिकतम तीन कुक कम हैल्पर लगाए जाएंगे तथा प्रत्येक को एक हजार रुपए बतौर मानदेय दिए जाएंगे। मानदेय का भुगतान वाउचर के आधार पर किया जाएगा। मानदेय राशि में किसी प्रकार की कटौती नहीं होगी तथा न ही किसी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। कुक कम हैल्पर विद्यार्थियों के लिए दोपहर का भोजन तैयार करेगा तथा छात्रों को व्यवस्थित रूप से भोजन उपलब्ध कराएगा। कुक कम हैल्पर को हटाने का अधिकार शाला प्रबंधन समिति को होगा परंतु इस कार्य के लिए कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया जाएगा। इन दिशा-निर्देशों के विपरीत कोई कार्यवाही किए जाने पर शाला प्रबंध समिति सदस्य स्वयं जिम्मेदार होंगे। ग्रीष्मावकाश के पोषाहार कार्य में सहयोग करने पर कुक कम हैल्पर को कार्य दिवसों के अनुपात में मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
--------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें