गुरुवार, 31 दिसंबर 2009

प्रशिक्षण चार जनवरी को


चूरू, 31 दिसंबर। पंचायती राज आम चुनाव अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य के नाम-निर्देशन पत्रों की प्राप्ति के लिए रिटर्निंग अधिकारी की सहायतार्थ लगाए गए कार्मिकों को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में 04 जनवरी 2010 को 12 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक ने सभी निर्वाचन अधिकारियों (एसडीएम) को निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
---------

कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक 4 जनवरी को

चूरू, 31 दिसंबर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2010 के दौरान जिले में कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 04 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में समस्त तैयारियों और सूचनाओं सहित उपस्थित होने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

ट्रैफिक प्लान के मुताबिक ही हो यातायात व्यवस्था


जिला यातायात समिति की बैठक में एडीम ने दिये बसों के अवैध संचालन को रोकने के निर्देश

चूरू, 31 दिसंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर बी एल मेहरड़ा ने परिवहन अधिकारियों से कहा है कि वे जिले में यातायात के सुचारू संचालन और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करवाएं और प्लान के मुताबिक ही यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें।
एडीएम मेहरड़ा गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक प्लान बनाते समय भविष्य को आधार बनाएं ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि परमिटेड प्राइवेट बसों का संचालन भी अधिकृत मार्गों पर ही किया जाए। गलत रूट पर बसों का संचालन किए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि गलत रूट पर बसों के संचालन से एक तरफ परिवहन निगम को राजस्व का नुकसान भुगतना पड़ता है, वहीं जिनके लिए बसों को अधिकृत किया गया है, उन गांवों के लोगों को वाहनों की समस्या से रूबरू होना पड़ता है।
उन्होंने बस यूनियन पदाधिकारियों से कहा कि वे बस संचालकों को प्रेरित करें कि स्वेच्छा से ही अनाधिकृत रूटों से अपनी बसें हटा लें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिले में विभिन्न स्थानों पर रोडवेज बुकिंग स्थलों तथा रोडवेज स्टैंड पर प्राइवेट बसों के अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए एडीएम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और बस आॅपरेटर यूनियन के लोग मिलकर ऐसा स्थान निर्धारित कर लें, जिससे निगम की बसों के संचालन में कोई बाधा नहीं पड़े तथा यात्रियों को भी सुविधा रहे। उन्होंने कहा कि अवैध संचालन तथा अतिक्रमण पर बसों के परमिट निरस्त कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में प्रस्तावित पायलट प्रोजेक्ट के लागू होने पर ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू हो जाएगी, जिसके तहत 36 बसों का संचालन शुरू होगा और 155 ग्राम पंचायतें सेवा से जुड़ जाएंगी। इसके बाद ग्रामीणों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बैठक में स्थानीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दुकानों के बाहर सामान रखकर यातायात व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही करें। एडीएम ने जिला मुख्यालय सहित सभी पालिका क्षेत्रों में आॅटो व टैक्सी स्टैंड के लिए स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने आश्वस्त किया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए निकाय प्रशासन को जितने पुलिस बल की जरूरत पड़ेगी, वह उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में जिला मुख्यालय पर लोहिया काॅलेज के सामने बने टैक्सी स्टैंड को स्थानांतरित करने, चूरू-राजगढ मार्ग पर अवैध बसों के संचालन को रोकने, यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित कराने, सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों, निजी जीपों में सवारी बैठाने पर नियंत्राण करने, वाहन जनित प्रदूषण को रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाने, भारी वाहनों में ओवरलोडिंग रोकने, म्यूजिकल हाॅर्न के उपयोग को रोकने सहित विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी बी एल मेहरड़ा, राजगढ़ एसडीएम रामनिवास जाट, मघराज डूडी सहित स्थानीय निकाय प्रतिनिधि, बस आपरेटर यूनियन प्रतिनिधि, आॅटो चालक महासंघ प्रतिनिधि, परिवहन निगम के अधिकारी आदि मौजूद थे।

बुधवार, 30 दिसंबर 2009

दो जनवरी तक ही जुड़ सकेंगे मतदाता सूची में नाम


चूरू, 30 दिसंबर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए चूरू जिले की मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं। मतदाता सूची में किसी तरह के संशोध के लिए 2 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा के के पाठक ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं की अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निःशुल्क परीक्षण के लिए उपलब्ध हैं। वोट डालने के लिए पात्रा किसी व्यक्ति का नाम यदि मतदाता सूची में दर्ज नहीं है या फिर उसमें कोई त्राुटि है तो मतदाता द्वारा अपना नाम जुड़वाने, हटवाने, स्थानांतरित या शुद्ध कराने के लिए 02 जनवरी तक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) के कार्यालय में दो प्रतियों में आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार संभव नहीं होगा।
----------

दो जनवरी तक ही जुड़ सकेंगे मतदाता सूची में नाम


चूरू, 30 दिसंबर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए चूरू जिले की मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं। मतदाता सूची में किसी तरह के संशोध के लिए 2 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा के के पाठक ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं की अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निःशुल्क परीक्षण के लिए उपलब्ध हैं। वोट डालने के लिए पात्रा किसी व्यक्ति का नाम यदि मतदाता सूची में दर्ज नहीं है या फिर उसमें कोई त्राुटि है तो मतदाता द्वारा अपना नाम जुड़वाने, हटवाने, स्थानांतरित या शुद्ध कराने के लिए 02 जनवरी तक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) के कार्यालय में दो प्रतियों में आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार संभव नहीं होगा।
----------

दो जनवरी तक ही जुड़ सकेंगे मतदाता सूची में नाम


चूरू, 30 दिसंबर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए चूरू जिले की मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं। मतदाता सूची में किसी तरह के संशोध के लिए 2 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा के के पाठक ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं की अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निःशुल्क परीक्षण के लिए उपलब्ध हैं। वोट डालने के लिए पात्रा किसी व्यक्ति का नाम यदि मतदाता सूची में दर्ज नहीं है या फिर उसमें कोई त्राुटि है तो मतदाता द्वारा अपना नाम जुड़वाने, हटवाने, स्थानांतरित या शुद्ध कराने के लिए 02 जनवरी तक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) के कार्यालय में दो प्रतियों में आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार संभव नहीं होगा।
----------

धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह



चूरू, 30 दिसंबर। जिले में 61 वां गणतंत्रा दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में 26 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बुधवार को कलेक्ट्रट सभागार में जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर गणतंत्रा दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर डा पाठक ने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि गणतंत्रा दिवस समारोह का आयोजन भव्य और गरिमापूर्ण हो, इसके लिए आवश्यक तैयारियां करें। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग या अधिकारी द्वारा गणतंत्रा दिवस समारोह की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्रा समारोह में सम्मान के लिए वास्तविक रूप से उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों के ही नाम प्रस्तावित करें, इसमें किसी प्रकार का पूर्वाग्रह नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन टाऊन हाॅल में किया जाएगा तथा इससे पूर्व 25 जनवरी को ही दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक शहर में देशभक्ति और सामयिक चेतना विषयक झांकिया निकाली जाएंगी। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर वातावरण निर्माण के लिए शुभकामना पोस्टर प्रकाशन के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान गणतंत्रा दिवस समारोह आयोजन के आमंत्राण पत्रा प्रकाशन व वितरण, समारोह स्थल पर साफ सफाई, आगन्तुकों के बैठने की व्यवस्था, टैन्ट व माईक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बेरीकेटिंग व्यवस्था, सामूहिक व्यायाम के लिए छात्रा-छात्राओं को स्टेडियम में लाने ले जाने की व्यवस्था आदि के बारे में चर्चा में की जाकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को वांछित निर्देश दिये गए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक निसार अहमद, अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा, जिला रसद अधिकारी हरलाल सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत एम एन चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गजेंद्र सिंह शेखावत, वेदप्रकाश शर्मा, ठाकुरमल शर्मा, रमेश पूनिया, विमल सारस्वत सहित संबंधित अधिकारी आदि मौजूद थे।
------------

निर्वाचन बूथ को लेकर दिशा-निर्देश


चूरू, 30 दिसंबर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा के के पाठक ने पंचायती राज आम चुनाव में अभ्यर्थियों द्वारा मतदान दिवस पर निर्वाचन बूथ स्थापित करने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी एल मेहरड़ा ने बताया कि जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक किसी भी मतदान केंद्र के भवन के 200 मीटर की परिधि क्षेत्रा में किसी भी निर्वाचन में सार्वजनिक या निजी स्थान पर किसी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल के नेता की तस्वीर अथवा चुनाव चिन्ह अथवा नारे दर्शाते हुए पोस्टर या बैनर नहीं लगाए जाएंगे। मतदान के दिन अभ्यर्थियों द्वारा लगाए जाने वाले निर्वाचन बूथ पर एक बैनर लगाया जा सकता है जिसका आकार 2 गुणा 5 फीट से अधिक नहीं होगा। निर्वाचन बूथ पर अभ्यर्थी द्वारा अधिकतम एक मेज व दो कुर्सियां लगाई जा सकेंगी और ऐसे बूथ पर छाया के लिए छाता या त्रिपाल लगाया जा सकता है लेकिन साइडों में कनात या टैंट लगाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे निर्वाचन बूथों का उपयोग केवल मतदाता पहचान पर्ची वितरण के लिए ही किया जाएगा। मतदाता पहचान पर्चियों पर किसी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी का नाम या चुनाव चिन्ह अंकित नहीं होगा। मतदाता पहचान पर्चियों पर मतदाता का नाम, मतदाता सूची का क्रमांक, वार्ड संख्या एवं मतदान केंद्र का नाम ही अंकित हो सकेगा। ऐसे निर्वाचन बूथों पर भीड़ इकट्ठी नहीं होेने दी जाएगी तथा ऐसे किसी व्यक्ति को वहां खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसने अपना मत दे दिया हो। ऐसे निर्वाचन बूथों का उपयोग किसी मतदाता को अपनी इच्छा से मत देने के रोकने के लिए नहीं किया जाएगा और न ही अन्य अभ्यर्थियों के बूथों से आने वाले मतदाताओं के आने-जाने में बाधा पहुंचायी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन निर्देशों की पालना नहीं करने पर अभ्यर्थी के निर्वाचन बूथ को हटाया जाएगा तथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
---------

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न हों चुनाव- पाठक

चूरू, 30 दिसंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी के के पाठक की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में पंचायती राज आम चुनाव 2010 से जुड़े विभिन्न अधिकारियों एवं प्रकोष्ठ प्रभारियों ने चुनाव को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं, तैयारियों सहित विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार मंथन किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर पाठक ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे पंचायती राज चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए गंभीरता, निष्पक्षता, पारदर्शिता व सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने प्रकोष्ठ अधिकारियों से कहा कि वे सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी आचार संहिता की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने कहा कि चुनाव कार्य एक समयबद्ध कार्यक्रम है, इसलिए आवश्यक है कि समय सीमा के अनुसार सभी कार्यवाही पूर्ण की जाएं। उन्होने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में भी पारदर्शिता और गंभीरता की जरूरत है। उन्होने बताया कि जिले मंें पंचायती राज चुनाव तीन चरणाों में होंगे। उन्होंने कहा कि मतदान दलों का गठन इस प्रकार से किया जाए कि किसी भी पंचायत समिति क्षेत्रा में पदस्थापित कर्मचारी उसी क्षेत्रा के लिए गठित मतदान दलों में शामिल नहीं हो।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रथम चरण में रतनगढ एवं सुजानगढ पंचायत समिति, द्वितीय चरण में चूरू व तारानगर तथा तीसरे चरण में राजगढ व सरदारशहर पंचायत समितियों में चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यो ंतथा पंच-सरंपचों का चुनाव एक ही मतदान दल द्वारा कराया जाएगा। मतदान से एक दिन पूर्व मतदान दल को संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय से रवाना किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए पृथक जोनल मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन के लिए पड़े मतों की गणना जिला मुख्यालय पर स्थित लोहिया काॅलेज में 08 फरवरी को तथा सरपंच व पंच पद के लिए हुए मतदान की गणना पंचायत मुख्यालय पर मतदान के शीघ्र बाद शुरू होगी।
बैठक में सामान्य प्रकोष्ठ, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतदान दल गठन, मतदान दल प्रशिक्षण, आचार संहिता प्रकोष्ठ, निर्वाचन स्टोर, यातायात, सामान्य लेखा, मतपत्रा छपाई, पीओएल प्रकोष्ठ, मतदान दल आवास व्यवस्था प्रकोष्ठ, प्रचार-प्रसार व मीडिया प्रकोष्ठ, मतदान सामग्री वितरण, मतगणना व मतदान सामग्री संग्रहण, सांख्यिकी प्रकोष्ठ सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की जाकर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम बी एल मेहरडा, एसडीएम उम्मेदसिंह, कोषाधिकारी अंजू गोयल, समाज कल्याण अधिकारी रामनिवास यादव, डीएसओ हरलाल सिंह, एडीईओ रतनसिंह पूनिया, प्रवक्ता कमल कोठारी, तहसीलदार रूलीराम, सहित संबंधित प्रकोष्ठों के अधिकारी मौजूद थे।

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009

एक जनवरी से लागू होगी धारा 144

चूरू, 25 दिसंबर। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ कृष्णाकांत पाठक ने पंचायती राज आम चुनाव 2010 के मध्येनजर जिले में नागरिक सुरक्षा, शांति, कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए एक जनवरी 2010 से 12 फरवरी 2010 तक धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं।
आदेश के मुताबिक, कोई व्यक्ति संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का जुलूस , रैली अथवा सभा का आयोजन नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेय शस्त्रा जैसे रिवाल्वर, पिस्तौल, राइफल, बंदूक, गन आदि व अन्य धारदार हथियार जैसे तलवार, भाला, गंडारी, फरसा, बरछी, छुरा, कठार, कृपाण, चाकू आदि एवं मोटे घातक हथियार जैसे लाठी आदि का सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं करेगा। लंगड़े, लूले, अंधे, अपाहिज एवं अतिवृद्ध व्यक्ति जो बिना लाठी के चल ही नहीं सकते, वे लाठी का प्रयोग सहारा लेकर चलने के लिए कर सकेंगे। कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले नारे, पोस्टर आदि सार्वजनिक स्थानों आदि पर नहीं लगाएगा एवं न ही ऐसी कोई अफवाह फैलाएगा जिससे सांप्रदायिक सद्भाव व शांति व्यवस्था में कोई व्यवधान पैदा होता हो। कोई भी व्यक्ति जिले में सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा, न ही किसी व्यक्ति को सेवन कराएगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोड़ कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के अलावा किसी अन्य के उपयोग के लिए सार्वजनिक स्थलों में मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा।
सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट्स तथा सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्रा पुलिस, सिविल पुलिस, राजस्थान होमगार्ड एवं कानून व्यवस्था के संबंध में हथियार रखने के लिए अधिकृत कर्मचारियों को नियमानुसार निर्धारित हथियार रखने की छूट रहेगी। इसी प्रकार सिख धर्मावलंबी अपनी धार्मिक परंपरा के मुताबिक नियमांतर्गत निर्धारित कृपाण रख सकेंगे। आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के अनुसार अभियोग चलाया जाएगा।
-------
शस्त्रा जमा कराने के आदेश
चूरू, 25 दिसंबर। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ के के पाठक ने पंचायती राज आम चुनाव 2010 के मध्येनजर चूरू जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले की राजस्व सीमा के अंतर्गत निवास करने वाले एवं इस जिले में बाहर से आकर अस्थाई रूप से निवास करने वाले समस्त आग्नेयास्त्रा अनुज्ञा पत्रा धारकों को अपने शस्त्रा तुरंत प्रभाव से 10 जनवरी 2010 तक निकटतम अथवा संबंधित पुलिस स्टेशन पर जमा करवाने के आदेश दिए हैं।
अनुज्ञा पत्रा धारी सुरक्षा कर्मियों, विधि अनुसार बगैर अनुज्ञा पत्रा के शस्त्रा रखने के लिए अधिकृत अधिकारियों व कर्मचारियों को इन आदेशों से मुक्त रखा गया है। आदेशों की अवहेलना करने पर आम्र्स एक्ट 1959 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 12 फरवरी तक प्रभावशील रहेगा।
----------

मंगलवार, 22 दिसंबर 2009

राजस्थान ब्लागर्स एसोसिएशन (आरबीए) का गठन


मीडिया के स्वरूप में आया क्रांतिकारी बदलाव

चूरू, 22 दिसंबर। इंटरनेट के जरिए अपने विचारों और सृजन को अभिव्यक्त करने वाले ब्लागर्स को एकजुट करने के उद्देश्य से ‘राजस्थान ब्लागर्स एसोसिएशन (आरबीए)’ का गठन मंगलवार को स्थानीय सूचना केंद्र में आयोजित ब्लागर्स की बैठक में किया गया। इस दौरान मौजूद ब्लागर्स ने वर्तमान दौर में इंटरनेट व ब्लागिंग के स्वरूप, बढ़ती भूमिका एवं महत्व के साथ-साथ ब्लागर्स के संगठन की आवश्यकता पर विचार विमर्श किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार हरिओम शर्मा ने कहा कि बदलते दौर के साथ मीडिया के स्वरूप में भी क्रांतिकारी परिवर्तन आ रहे हैं। वर्तमान में इंटरनेट और ब्लाग अपने विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि ब्लागिंग करने वालों की संख्या में इजाफे के साथ ही ब्लागर्स के संगठित होने की जरूरत है ताकि मीडिया के इस माध्यम से जुड़ने वाले नये लोगों का मार्गदर्शन हो और इस क्षेत्र में संगठित प्रयासों से अधिक नवाचार हो।
ब्लाग ‘इन दिनों’ के संपादक दुलाराम सहारण ने एसोसिएशन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ब्लागिंग के निरंतर विस्तार के साथ-साथ एक इस तरह की संगठन की आवश्यकता महसूस हो रही थी, जो सभी ब्लागर्स को एकजुट कर ब्लागिंग के क्षेत्र में समेकित कदम बढाएं। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के जरिए सेमीनार आयोजित कर युवाओं को अभिव्यक्ति के इस नए माध्यम में दक्ष बनाया जाएगा। ब्लाग ‘काव्यादेश’ के संपादक कुमार अजय ने कहा कि ब्लागिंग के जरिए आप अपने सृजन को न केवल क्षण-भर में समूची दुनिया में प्रकाशित कर सकते हैं , अपितु दूसरे ही क्षण दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं भी आपको मिलना शुरू हो जाती हैं। ब्लाग ‘खबरों का अड्डा’ के संपादक विश्वनाथ सैनी ने कहा कि ब्लागिंग शुरू करने के बाद उनकी खबर एक क्लिक के साथ ही विश्व में कहीं भी देखी जाने लगी हैं। उन्होंने कहा कि बेहद अच्छा लगता है जब विदेशों में बैठा कोई परिचित अथवा अजनबी इंटरनेट पाठक उनकी खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करता है। फोटो ब्लाग ‘गवाक्ष’ के संपादक अभिषेक सिहाग ने बताया कि ब्लागर्स एसोसिएशन के गठन के बाद क्षेत्र मे ब्लागिंग की दुनिया में संख्यात्मक और गुणवत्तात्मक क्रांति आएगी, ऐसा भरोसे के साथ कहा जा सकता है।
इस मौके ब्लागर दुलाराम सहारण को सर्वसम्मति से नवगठित ‘राजस्थान ब्लागर्स एसोसिएशन’ का अध्यक्ष चुना गया। ब्लागर पीयूष शर्मा को उपाध्यक्ष, कुमार अजय को सचिव, राजेश चैधरी को कोषाध्यक्ष चुना गया। पत्रकार हरिओम शर्मा, मनोज कुमार वर्मा, विश्वनाथ सैनी, अमित वर्मा घांघू, अभिषेक सिहाग, शैलेंद्र सोनी, गिरधारी सैनी, हरिसिंह सिरसला, देवकीनंदन, पन्नालाल सैनी कार्यकारिणी सदस्य रहेंगे।
----------

यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 31 को


चूरू, 22 दिसंबर। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 31 दिसंबर गुरुवार को कलेक्ट्रट सभाकक्ष में आयोजित होगी। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि बैठक में परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार करने, यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने, नए मार्ग खोलने, अन्य रूटों पर बसों के संचालन, बस स्टैंड निर्धारण, अवैध वाहनों के संचालन पर नियंत्राण, सड़क दुर्घटनाओं में कमी के उपाय, वाहन जनित प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक्शन प्लान, ओवरलोडिंग पर नियंत्राण आदि पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
--------

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को


चूरू, 22 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में 24 दिसंबर को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस क्रम में जिला प्रशासन व मानवाधिकार एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में दोपहर एक बजे स्थानीय सूचना केंद्र में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जिले के चयनित विद्यालयों में ‘जागृत उपभोक्ता सुरक्षित निवेश’ विषय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
------

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 23 को



चूरू, 22 दिसंबर। जिले में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन सरदारशहर पंचायत समिति परिसर में किया जाएगा।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि शिविर में औद्योगिक इकाइयों से सूचना ज्ञापन प्राप्त कर रसीद जारी करना, राज्य वित्त निगम के ऋण आवेदन तैयार करना, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के ऋण आवेदन तैयार करना, औद्योगिक क्षेत्रों में भूखंडों का आवंटन, व्यावसायिक बैंकों के ऋण आवेदन तैयार करना, परियोजना रिपोर्ट की जानकारी देना, अन्य औद्योगिक समस्याओं का निराकरण करना, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के फार्म तैयार करना, आर्टीजन पहचान पत्रा तैयार करना आदि कार्य किए जाएंगे।

----------

गणतंत्र दिवस तैयारी बैठक 30 को


चूरू, 22 दिसंबर। गणतंत्र दिवस 2010 को आयोजित होने वाले समारेाह की तैयारियों की संबंध में जिला कलक्टर की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन 30 दिसंबर को सायं 04 बजे किया जाएगा।

सोमवार, 21 दिसंबर 2009

आरक्षण संशोधन आदेश


चूरू, 21 दिसंबर। पंचायती राज आम चुनाव 2010 के लिए किए गए आरक्षण निर्धारण एवं श्रेणीवार आवंटन के मुताबिक सुजानगढ पंचायत समिति के ब्लाॅक संख्या 13, 18, 24, 25 एवं 27 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके लिए जिला कलक्टर द्वारा संशोधित आदेश जारी किया गया है।
संशोधन आदेश के मुताबिक, कम्प्यूटर टंकण के दौरान संबंधित ब्लाॅक की प्रविष्ठि में सहवन से गलत श्रेणी अंकित हो गई थी। संशोधित आदेश में कहा गया है कि अब सुजानगढ पंचायत समिति के ब्लाॅक 13, 18, 24, 25 व 27 को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित माना जाएगा।
---------

बैठक 23 को

चूरू, 21 दिसंबर। मोहर्रम पर्व के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए बैठक का आयोजन 23 दिसंबर प्रातः 10.30 बजे जिला मजिस्ट्रेट चूरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।
---------
बैठक स्थगित
चूरू, 21 दिसंबर। सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास मद के कार्यों की समीक्षा के लिए 23 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है।
-----------

नरेगा का हिसाब नहीं देने वालों को नहीं मिलेगी एनओसी

चूरू, 21 दिसंबर। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जारी राशि का हिसाब प्रस्तुत नहीं करने वाले सरपंचों को आगामी चुनाव लड़ने के लिए अदेयता प्रमाण पत्रा/अनापत्ति प्रमाण पत्रा जारी नहीं किए जाने के निर्देश जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक ने विकास अधिकारियों एवं नरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को जारी किए हैं।
आदेश के मुताबिक, उन सरपंचों को ये प्रमाण पत्रा जारी नहीं किए जाएंगे, जिन्होंने विभिन्न विकास योजनातंर्गत विशेष रूप से नरेगा में प्राप्त राशि का नियमानुसार उपयोगिता प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करके समायोजन नहीं करवाया है तथा उनके पास उपलब्ध अनुपयुक्त राशि को संबधित पंचायत समिति के खातों में वापिस जमा नहंीं करवाया है।
-----------

नरेगा का हिसाब नहीं देने वालों को नहीं मिलेगी एनओसी

चूरू, 21 दिसंबर। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जारी राशि का हिसाब प्रस्तुत नहीं करने वाले सरपंचों को आगामी चुनाव लड़ने के लिए अदेयता प्रमाण पत्रा/अनापत्ति प्रमाण पत्रा जारी नहीं किए जाने के निर्देश जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक ने विकास अधिकारियों एवं नरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को जारी किए हैं।
आदेश के मुताबिक, उन सरपंचों को ये प्रमाण पत्रा जारी नहीं किए जाएंगे, जिन्होंने विभिन्न विकास योजनातंर्गत विशेष रूप से नरेगा में प्राप्त राशि का नियमानुसार उपयोगिता प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करके समायोजन नहीं करवाया है तथा उनके पास उपलब्ध अनुपयुक्त राशि को संबधित पंचायत समिति के खातों में वापिस जमा नहंीं करवाया है।
-----------

चार गुणा परीक्षा शुल्क सहित 30 तक जमा होंगे आवेदन

चूरू, 21 दिसंबर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की परीक्षा 2010 के लिए के नियमित एवं पूर्व छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्रा चार गुणा शुल्क सहित 30 दिसंबर 2009 तक जमा करवाए जा सकेंगे। परीक्षा नियंत्राक से मिली जानकारी के मुताबिक चार गुणा परीक्षा शुल्क सहित महाविद्यालय प्राचार्य से अग्रेषित परीक्षा आवेदन पत्रा केवल विश्वविद्यालय कैश काउंटर पर जमा किए जाएंगे।
-----------

नरेगा अंतर्गत 135 व्यक्तिगत कुंड स्वीेकृत


चूरू, 21 दिसंबर। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक ने सरदारशहर पंचायत समिति में 74.25 लाख रुपए के 135 व्यक्तिगत कुंड निर्माण मय भूमि सुधार व वृक्षारोपण के कार्याें की स्वीकृति दी है।
सरदारशहर क्षेत्रा की ग्राम पंचायत रंगाईसर, सवाई बड़ी, आसपालसर बड़ा, काकलासर, मालकसर, मालसर, बंधनाऊ उतरादा, बुकनसर बड़ा ग्राम पंचायतों के लिए स्वीकृत इन कार्यों में 62 लाख 10 हजार सामग्री पर तथा 12 लाख 15 हजार श्रम पर व्यय किए जाएंगे।
---------

बचत खाते से होगा पेंशन का भुगतान


चूरू, 21 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की ओर से दी जाने वाली तमाम तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की पेंशन का भुगतान अब बैंक अथवा पोस्ट आॅफिस के बचत खाते से होगा।
कोषाधिकारी अंजू गोयल ने बताया कि आयुक्त व शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत पेंशन का भुगतान बैंक अथवा पोस्ट आॅफिस के बचत खाते से किये जाने के निर्देश जारी किए हैं। कोषाधिकारी ने पेंशन का भुगतान बचत खातों के माध्यम से कराए जाने के लिए सभी वृद्धावस्था पेंशनधारी, विधवा पेंशनधारी, विकलांग पेंशनधारी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशनधारियों को अपने खाते पोस्ट आॅफिस अथवा बैंक में शून्य शेष पर इसी माह में खुलवाने तथा खाते की पास बुक सहित कोष कार्यालय अथवा उप कोष कार्यालय में उपस्थित होकर अपने खाता नंबर की सूचना देने के निर्देश जारी किए हैं ।
---------

रविवार, 20 दिसंबर 2009

ब्‍लॉगर्स सभा मंगलवार को

चूरू। इंटरनेट पर बढ़ते तकनीकी विस्‍तार की दिशा में चूरू जिले के ब्‍लॉगर्स भी अब पीछे नहीं रहे हैं। चूरू जिले के ब्‍लॉगर्स की स्‍थानीय सूचना केंद्र में मंगलवार दोपहर 1 बजे एक सभा रखी गई है। ब्‍लॉगर्स दुलाराम सहारण ने बताया कि इस सभा में चूरू के सभी ब्‍लॉगर्स भाग ले सकते हैं। सभा में चूरू के ब्‍लॉग लिखने वालों में सक्रिय ब्‍लॉगर्स का चयन कर एक साझा मंच तैयार किया जाएगा।
सहारण ने बताया कि यह मंच राजस्‍थान के 26 हजार से अधिक ब्‍लॉगर्स को अपने दायरे में लाते हुए ब्‍लॉग विस्‍तार की दिशा में काम करेगा।