गुरुवार, 28 जनवरी 2010

जिप व पंस सदस्य के लिए मतदान शुक्रवार को, तैयारियां पूर्ण

चूरू, 28 जनवरी। पंचायती राज आम चुनाव 2010 के लिए द्वितीय चरण का मतदान 29 व 31 जनवरी को होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
गुरुवार को चूरू पंचायत समिति के मतदान दलों को पुलिस लाइन चूरू तथा तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र के लिए मतदान दलों को मा जालप्पा देवी महाविद्यालय तारानगर से मतपेटियां तथा अन्य मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया। दोपहर बाद तक मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदानकर्मियों ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस लाइन में मतदान दलों की रवानगी के समय आयोजित अंतिम प्रशिक्षण शिविर में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर के के पाठक ने मतदान से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने का आह्वान करते हुए कहा कि वे जिले की निष्पक्ष चुनाव की पंरपरा का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान पूर्ण निष्पक्षता रहनी चाहिए। उन्होंने मतदान दलों से कहा कि वे किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें।
उन्होंने बताया कि चूरू व तारानगर पंचायत समिति में 29 जनवरी को पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान होना है। चूरू पंचायत समिति क्षेत्रा में एक ब्लाॅक पर निर्विरोध निर्वाचन के बाद 18 पंचायत समिति सदस्यों एवं 4 जिला परिषद सदस्यो ंके लिए मतदान होगा। तारानगर में 19 पंचायत समिति सदस्यों एवं 3 जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान होगा। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी शनिवार को सरपंच व पंच के नामांकन दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद रविवार 31 जनवरी को चूरू में 35 एवं तारानगर में 28 पंचायतों के सरपंच व पंच निर्वाचन के लिए मतदान होगा। सरपंच व पंच के मतों की गणना मतदान के शीघ्र बाद पंचायत मुख्यालय पर ही होगी। 01 फरवरी सोमवार को उप सरपंच का चुनाव होगा। जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए हुए मतदान की गणना 08 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित लोहिया महाविद्यालय में होगी।

गेहूं का उप आवंटन

चूरू, 28 जनवरी। जिले में एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत फरवरी माह के लिए कुल 50 हजार 662 क्विंटल 60 किलोग्राम खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है। इसमें से एपीएल परिवारों के लिए 19 हजार 470 क्विंटल, बीपीएल परिवारों के लिए 20 हजार 280 क्विंटल, अंत्योदयी परिवारों के लिए 10 हजार 500 क्विंटल तथा अन्नपूर्णा के तहत 412.6 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक ने बताया कि एपीएल योजना में होलसेल भंडार चूरू को 3470 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 2662 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर को 3580 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 1100 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 3880 क्विंटल व क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 4780 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।
इसी प्रकार बीपीएल के लिए जिले में होलसेल भंडार चूरू को 4050 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 2930 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर को 3310 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 2230 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 3020 क्विंटल व क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 4740 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।
अंत्योदयी परिवारों के लिए होलसेल भंडार चूरू को 1708 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 1100 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर को 1859 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 1561 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 1890 क्विंटल व क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 2380 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।
अन्नपूर्णा योजना के लिए होलसेल भंडार चूरू को 25 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर को 78 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 44.6 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 193 व क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 72 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।

गेहूं का उप आवंटन

चूरू, 28 जनवरी। जिले में एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत फरवरी माह के लिए कुल 50 हजार 662 क्विंटल 60 किलोग्राम खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है। इसमें से एपीएल परिवारों के लिए 19 हजार 470 क्विंटल, बीपीएल परिवारों के लिए 20 हजार 280 क्विंटल, अंत्योदयी परिवारों के लिए 10 हजार 500 क्विंटल तथा अन्नपूर्णा के तहत 412.6 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक ने बताया कि एपीएल योजना में होलसेल भंडार चूरू को 3470 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 2662 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर को 3580 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 1100 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 3880 क्विंटल व क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 4780 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।
इसी प्रकार बीपीएल के लिए जिले में होलसेल भंडार चूरू को 4050 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 2930 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर को 3310 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 2230 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 3020 क्विंटल व क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 4740 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।
अंत्योदयी परिवारों के लिए होलसेल भंडार चूरू को 1708 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 1100 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर को 1859 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 1561 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 1890 क्विंटल व क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 2380 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।
अन्नपूर्णा योजना के लिए होलसेल भंडार चूरू को 25 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर को 78 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 44.6 क्विंटल, क्रय विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 193 व क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 72 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।

चारा भाव में बढ़ोतरी

चूरू, 28 जनवरी। पराली व मंूगफली चारे के भावों में बढोतरी के कारण जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक द्वारा जिले के तहसीलदारों को चारे के भावों की जांच कर अपने क्षेत्रा में पराली चारा अधिकतम 300 रुपए तथा मूंगफली चारा अधिकतम 500 रुपए क्विंटल की सीमा में दर निर्धारण के लिए अधिकृत किया गया है।
----------

छात्रावृत्ति योजना के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित

चूरू, 28 जनवरी। केंद्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली द्वारा शैक्षणिक सत्रा 2009-10 के लिए प्रधानमंत्राी छात्रावृत्ति योजना के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 10 फरवरी 2010 तक जमा करवाए जा सकते हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर रामकुमार कस्वा ने बताया कि संबधित आवेदन फार्म व दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तृत जानकारी मिनिस्ट्री आॅफ डिफेंस की वेबसाइट डबल्यू डबल्यू डबल्यू डाॅट एमओडी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आवेदन नए फाॅरमेट में ही करना है। 10 फरवरी के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
----------

छात्रावृत्ति योजना के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित

चूरू, 28 जनवरी। केंद्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली द्वारा शैक्षणिक सत्रा 2009-10 के लिए प्रधानमंत्राी छात्रावृत्ति योजना के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 10 फरवरी 2010 तक जमा करवाए जा सकते हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर रामकुमार कस्वा ने बताया कि संबधित आवेदन फार्म व दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तृत जानकारी मिनिस्ट्री आॅफ डिफेंस की वेबसाइट डबल्यू डबल्यू डबल्यू डाॅट एमओडी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आवेदन नए फाॅरमेट में ही करना है। 10 फरवरी के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
----------

युद्ध विधवा छात्रावास एवं पुनर्वास केंद्र के लिए आवेदन

चूरू, 28 जनवरी। जयपुर के विद्याधर नगर स्थित युद्ध विधवा छात्रावास एवं पुनर्वास केंद्र में युद्ध विधवाओं एवं उनके आश्रित बच्चों के सत्रा 2010-11 में प्रवेश के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर रामकुमार कस्वां ने बताया कि शहीद वीरांगनाएं, उनके आश्रित बच्चे तथा गौरव सेनानियों के बच्चे संस्था के छात्रावास में रहकर इसका लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
-------------

नवोदय विद्यालय से होगी मतदान दलों की रवानगी

चूरू, 28 जनवरी। पंचायती राज आम चुनाव 2010 के तीसरे चरण में सरदारशहर पंचायत समिति क्षेत्रा में होने वाले चुनाव के लिए मतदान दलों के तृतीय प्रशिक्षण, मतदान सामग्री वितरण, रवानगी व मतदान सामग्री के संग्रहण का कार्य अब जवाहर नवोदय विद्यालय सरदारशहर में होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूर्व में इन कार्यों के लिए कृषि उपज मंडी परिसर तय किया गया था लेकिन अब अपरिहार्य कारणों से यह परिवर्तन किया गया है।
-----------

सोमवार, 25 जनवरी 2010

धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

कुन्नर ने किया ध्वजारोहण, सेनानियों व शहीद वीरांगनाओं का सम्मान
चूरू, 26 जनवरी। जिले में 61 वां गणतंत्र दिवस समारोह मंगलवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला स्टेडियम चूरू में उल्लासपूर्वक आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कृषि विपणन राज्य मंत्राी गुरमीत सिंह कुन्नर ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली गई। अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया, तत्पश्चात स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे परिधानों में सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शहीद वीरांगनाओं तथा स्वतंत्राता सेनानियों का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 जनों को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्रा-छात्राओं द्वारा राष्ट्र-भक्ति से ओत-प्रोत रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्र्रस्तुत किए गए। केंद्रीय विद्यालय, बागला बालिका विद्यालय चूरू, सर्वहितकारिणी पुत्राी पाठशाला, माडर्न टीटी काॅलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चूरू की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति एवं लोकरंग से ओत-प्रोत गीत व नृत्य कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। इस मौके पर छात्रा व छात्राओं की 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। छात्रा वर्ग में वीरेंद्र सूरतपुरा प्रथम, राजेंद्र खंडवा द्वितीय एवं मनोज सूरतपुरा तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में निशा रतनपुरा प्रथम, ज्याना रतननगर द्वितीय व संतोष रतननगर तृतीय रहीं। दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक, पुलिस अधीक्षक निसार अहमद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, चूरू विधायक मकबूल मंडेलिया, नगर परिषद सभापति गोविंद महनसरिया, एसडीएम उम्मेद सिंह सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि व पत्राकारों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर कमल कोठारी व सुश्री सरोज हारित ने किया।
इससे पहले मुख्य अतिथि कृषि विपणन राज्य मंत्राी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला कलक्टर के के पाठक, पुलिस अधीक्षक निसार अहमद, , जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रामकुमार कस्वां, पूर्व सैन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इससे पूर्व प्रातः 8.30 बजे कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर के के पाठक ने ध्वजारोहण किया। सूचना केंद्र में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामप्रसाद शर्मा ने ध्वजारोहण किया। जिले में सभी राजकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, स्वायत्तशासी संस्थाओं एवं गैर-सरकारी संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर चूरू शहर के मुख्य स्थानों पर रोशनी की गई।
-----------

‘ऐ मेरे वतन के लोगों...’

जिला प्रशासन की ओर से टाऊन हाॅल में आयोजित हुए समारोह में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
चूरू, 26 जनवरी। देशभक्ति की खुशबू से सराबोर नग्मे...स्वर और ताल का अनूठा संगम... संगीत की धुनों पर थिरकते युवा कदम और करतल ध्वनि के साथ कलाकारों की हौंसला अफजाई करते दर्शक....यही नजारा था गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को चूरू जिला प्रशासन की ओर से शहर के मातुश्री गोयनका टाउन हाॅल में आयोजित सांस्कृतिक समारोह का। एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देशभक्ति के जज्बों और लोकरंग के रस से भर दिया।
जिले के प्रभारी मंत्राी गुरमीत सिंह कुन्नर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में जगमाल भट्ट एवं साथियों द्वारा कठपुतली नृत्य, कस्तूरबा गंाधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘चम चम चमके चूंदड़ी’, पुरूषोत्तम चांद द्वारा एकल गायन, जैन केशर बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘वंदेमातरम’, एसके मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ‘ढोला ढोल नगाड़ा बाजे’, गोयनका स्कूल के मोहित शर्मा द्वारा ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’, शंकर लाल महर्षि एवं साथियों द्वारा समूह गायन, हरिप्रकाश शर्मा द्वारा एकल गायन, माॅडर्न बेबी हैप्पी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा डांडिया नृत्य, केंद्रीय विद्यालय के रामगोपाल त्रिपाठी द्वारा एकल गायन, लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल बिसाऊ के विद्यार्थियों ने गायन, इंडियन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य तथा पुत्राी पाठशाला की बालिका ने कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर संबोधित करते हुए कृषि विपणन राज्य मंत्राी गुरमीत सिंह कुन्नर एवं जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक ने सभी को गणतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं दीं। समारोह में सीईओ अबरार अहमद, एडीएम बी एल मेहरड़ा, एसडीएम उम्मेद सिंह, अपूर्वा पाठक आदि मौजूद थे। संचालन कमल कोठारी ने किया।
--------------

शनिवार, 16 जनवरी 2010

वीडियो फिल्म, पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन से समझीं मतदान प्रक्रिया की बारीकियां


चूरू, 16 जनवरी। पंचायती राज आम चुनाव 2010 के लिए गठित मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान शनिवार को रतनगढ एवं राजगढ उपखंड मुख्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में वीडियो फिल्म व पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए मतदान प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं कलक्टर के के पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सक्रियता, सजगता और सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को रतनगढ के रघुनाथ सीनियर सैकंडरी स्कूल में मुख्य प्रशिक्षक कमल कोठारी के नेतृत्व में सरोज हारित, प्रशांत शर्मा, प्रमोद मिश्रा, कुलदीप व्यास ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान व मतगणना संबंधी प्रशिक्षण दिया। इस दौरान कार्मिकों को वीडियो फिल्म व पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए मतदान व मतगणना के विभिन्न चरणों से संबंधित बारीकियां बताई गईं। उपख्ंाड अधिकारी के के गोयल ने इस मौके पर मतदान से जुड़े कार्मिकों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की कड़ाई से पालना की बात कही।
इसी क्रम में राजगढ उपखंड मुख्यालय स्थित मोहता आॅडिटोरियम में मुख्य प्रशिक्षक एल एन आर्य के निर्देशन में ई ए हैदरी एवं एम ए खान ने निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण मतदान दलों को दिया। एसडीएम रामनिवास जाट ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाता के पास मतदाता फोटो पहचान पत्रा नहीं होने की स्थिति में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 17 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक फोटोयुक्त दस्तावेज होना चाहिए। उन्होंने चुनाव कार्मिकों से कहा कि वे मतदान समाप्ति के समय तक बूथ पर पहुंच चुके सभी मतदाताओं का मतदान अवश्य कराएं।
सोमवार 18 जनवरी को सोना देवी सेठिया गल्र्स काॅलेज, सुजानगढ़ एवं मां जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय, तारानगर में मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।

पंचायत मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश

चूरू, 16 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक ने पंचायती राज आम चुनाव 2010 के मध्येनजर मतदान दिवस को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा में सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी एल मेहरड़ा ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्रा रतनगढ व सुजानगढ में 20 व 22 जनवरी 2010 को, पंचायत समिति क्षेत्रा चूरू व तारानगर में 29 व 31 जनवरी 2010 को तथा पंचायत समिति क्षेत्रा सरदारशहर व राजगढ में 02 तथा 04 फरवरी 2010 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

चुनाव सामग्री जांच के लिए नियुक्ति

चूरू, 16 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ के के पाठक ने पंचायत आम चुनाव 2010 के संपादन के लिए 19 जनवरी को मतदानकर्मियों को दिए जाने वाले चुनाव सामग्री के थैलों की शत-प्रतिशत जांच के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी एल मेहरड़ा ने बताया कि सुजानगढ पंचायत समिति क्षेत्रा के भाग संख्या 1 से 50 तक के लिए चुनाव सामग्री की जांच के लिए सहायक लेखाधिकारी भागीरथ शर्मा, भाग संख्या 51 से 100 के लिए बीईईओ संतोष महर्षि, भाग संख्या 101 से 150 के लिए एबीईईओ युनुस अली, भाग संख्या 151 से 200 के लिए जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी वेदप्रकाश शर्मा की नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार रतनगढ पंचायत समिति के भाग संख्या 1 से 60 के लिए एबीईईओ सांवरमल गुर्जर तथा भाग संख्या 61 से 119 के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
--------

गुरुवार, 7 जनवरी 2010

नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 10 पर्चे दाखिल

चूरू, 07 जनवरी। पंचायती राज आम चुनाव 2010 के लिए गुरुवार को लोक सूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्रा दाखिल किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के प्रथम दिन गुरुवार को जिला परिषद सदस्य के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ जबकि जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के सदस्य पद के निर्वाचन के लिए 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रा दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी के के पाठक ने बताया कि गुरुवार को रतनगढ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 2 तथा वार्ड संख्या 19 से एक-एक, तारानगर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 16 से एक एवं सुजानगढ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 07, 17, 22, 24, 25, 26 व 29 से एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्रा दाखिल किए। पंचायत समिति चूरू, सरदारशहर व राजगढ के लिए कोई नामांकन प्रथम दिन नहीं दाखिल किया गया।
-------

प्राथमिकता से कराएं निःशक्तजनों से मतदान

चूरू, 07 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर के के पाठक ने पंचायत आम चुनाव 2010 के लिए मतदान केंद्रों पर निःशक्तजनों, दृष्टिहीनों व वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता देकर मतदान कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं ताकि उन्हें कतार में खड़े रहकर असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही मतदान अधिकारियों को निर्देशित किया गया है मतदान केंद्रों में प्रवेश व निकासी के समय ऐसे नागरिकों को समुचित सहारा दिया जाए व किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाया जाए।

वाहन उपलब्ध नहीं कराने पर होगी कार्रवाई


चूरू, 07 जनवरी। पंचायती राज आम चुनाव 2010 के लिए अधिग्रहणाधीन वाहनों के मालिकों और चालकों को जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर के के पाठक द्वारा निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर अपना वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा दोषी वाहन मालिकों व चालकों के खिलाफ राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायती राज चुनावों के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसके लिए वाहन मालिकों व चालकों को नोटिस तामील कराए जा रहे हैं। अधिग्रहित जीप, मार्शल, अरमाडा, यूटिलिटी आदि वाहनों को 15 जनवरी, 24 जनवरी व 29 जनवरी को सायं 5 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित कृषि उपज मंडी समिति में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया है। इसी प्रकार बसों व ट्रकों को 17 जनवरी को सायं 5 बजे रतनगढ स्थित श्री रघुनाथ सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, 26 जनवरी को चूरू व तारानगर उपखंड मुख्यालय के लिए कृषि उपज मंडी समिति चूरू एवं मा जालप्पा देवी राजकीय महाविद्यालय तारानगर में तथा 30 जनवरी को सादुलपुर व सरदारशहर के लिए कृषि उपज मंडी समिति सादुलपुर व सरदारशहर में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया है।
----------

जनवरी में जिले भर में आयोजित होंगे परिवार नियोजन शिविर


चूरू, 07 जनवरी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनवरी माह में जिला मुख्यालय स्थित चिकित्सालय सहित जिलेभर में स्थित विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व राजकीय चिकित्सालयों में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान योग्य दंपत्तियों को आवश्यकतानुसार अंतराल साधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रशांत खत्राी ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित डीबी अस्पताल में 13, 20 व 27 जनवरी को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें से 20 जनवरी को मेगा एनएसवी नसबंदी शिविर का आयोजन होगा। इसके अलावा डीबी अस्पताल में ही 9, 16, 23 व 30 जनवरी को पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। सीएचसी सरदारशहर में 7,14 व 22 जनवरी को, सीएचसी तारानगर में 10, 19 व 27 जनवरी को, सीएचसी राजगढ में 07, 14, 21 व 28 जनवरी को राजकीय चिकित्सालय रतनगढ में 10, 18 व 30 जनवरी को तथा राजकीय चिकित्सालय सुजानगढ में 10, 20 व 30 जनवरी को नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 08 जनवरी को पीएचसी सेहला, सीएचसी सांडवा, पीएचसी सोमासी, पीएचसी भादासर व पीएचसी घणाऊ में, 13 जनवरी को पीएचसी भालेरी, पहाड़सर व सडू बड़ी में, 15 को मेहरी राजवियान, बीदासर, पड़िहारा, साहवा व हमीरवास में, 16 को बीनादेसर व पीएचसी कानूता में, 18 को जोड़ी व बड़ावर, 19 को पीएचसी नौसरिया व सांखू, 20 को जसरासर, आसलसर व भैंसली, 22 को बांय व राजकीय चिकित्सालय छापर, 23 को ददरेवा, गोगासर व सीएचसी बीदासर, 24 को बोघेरा, 25 को पूलासर, दाउदसर, घड़सीसर, सहनाली छोटी, सिधमुख व सीएचसी सालासर, 27 को सीएचसी दूधवाखारा, पीएचसी लालगढ व सीएचसी राजलदेसर, 29 को सीएचसी रतननगर, पीएचसी कालरी व टिडियासर, 30 को रामपुरा बेरी एवं 31 जनवरी को बूचावास में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

मंगलवार, 5 जनवरी 2010

बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश

चूरू, 05 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डाॅ के के पाठक द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिले में पंचायती राज आम चुनाव के चलते अधिकारी व कर्मचारी अब बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
एडीएम बी एल मेहरड़ा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर पदस्थ अधिकारी व कर्मचारी जिला निर्वाचन अधिकारी की स्वीकृति व अनुमति के बिना अवकाश पर नहीं रहेंगे तथा सार्वजनिक अवकाश को भी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। तहसील क्षेत्रों में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट से अवकाश एवं मुख्यालय त्याग के लिए अनुमति लेनी होगी।
----------

मतगणना के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त


चूरू, 05 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डाॅ के के पाठक ने पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन में मतगणना कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी एल मेहरड़ा ने बताया कि सुजानगढ पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए नायब तहसीलदार सुजानगढ, रतनगढ पंचायत समिति के लिए उप पंजीयक चूरू, सरदारशहर पंचायत समिति के लिए नायब तहसीलदार सरदारशहर व नायब तहसीलदार भानीपुरा, चूरू पंचायत समिति के लिए नायब तहसीलदार चूरू तथा राजगढ पंचायत समिति के सदस्यों के निर्वाचन में मतगणना के लिए नायब तहसीलदार सिधमुख व नायब तहसीलदार राजगढ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

वाहनों, लाउड स्पीकरों, पोस्टर, बैनर के उपयोग पर प्रतिबंध


चूरू, 05 जनवरी। पंचायती राज आम चुनाव 2010 के मध्येनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने राज़स्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के अंतर्गत निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की तिथि से निर्वाचन की समाप्ति तक किसी अभ्यर्थी या उसके अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा वाहन, लाउडस्पीकर, कट आउट, होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर के उपयोग को प्रतिबंधित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डाॅ के के पाठक ने बताया कि अधिसूचना तिथि से निर्वाचन समाप्ति तिथि तक अभ्यर्थी व उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा बस, ट्रक, मिनी बस एवं मेटाडोर का उपयोग पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। इनसे भिन्न जीप, कार, तिपहिया टैंपो, तांगा व ऊंटगाड़ी आदि वाहनों का प्रयोग चुनाव आयोग की शर्तों के अधीन किया जा सकेगा लेकिन इसके लिए भी उपयोग से कम से कम 24 घंटे पहले रिटर्निंग अधिकारी के पास निर्धारित दस्तावेजों सहित सूचना देनी होगी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए अधिकतम दो तथा पंचायत समिति सदस्य व सरपंच चुनाव में अधिकतम एक वाहन का उपयोग किया जा सकेगा। पंच चुनाव में किसी प्रकार के वाहन के उपयोग की अनुमति नहीं है। अनुमत वाहनों सहित तीन से अधिक मोटर साइकिलों या स्कूटरों की रैली या काफिला नहीं निकाला जा सकेगा। मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के 48 घंटे पूर्व की अवधि में ऐसी रैली या काफिला पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। मतदान दिवस को वाहन के उपयोग के लिए पृथक से लिखित अनुमति संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से लेनी होगी। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अनुमति जारी किए जाने के बाद ही वाहन का संचालन किया जा सकेगा। नियमों का उल्लंघन किए जाने पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा बिना किसी नोटिस के अनुमति निरस्त कर दी जाएगी।
इसी प्रकार लाउड स्पीकरों का उपयोग भी निषिद्ध रहेगा लेकिन प्रातः 6 बजे से रात्रि दस बजे तक जिला मजिस्ट्रेट या उपखंड मजिस्ट्रेट या किसी कानून में अन्य सक्षम अधिकारी द्वारा लिखित अनुमति के बाद (मतदान से 48 घंटा पूर्व की अवधि के सिवाय) लाउड स्पीकरों का उपयोग किया जा सकेगा। लाउड स्पीकर उपयोग की अनुमति प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा लिखित रूप में सूचना देनी होगी कि वह कहां और कब लाउड स्पीकर का उपयोग करेगा। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान किसी भी निर्वाचन में सार्वजनिक या निजी स्थान पर किसी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल के नेता की तस्वीर, चुनाव चिह्न या नारे दर्शाते हुए कट आउट, होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर का प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा लेकिन जिला परिषद सदस्य के चुनाव में अधिकतम 20 हजार, पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में अधिकतम 10 हजार रुपए के पोस्टर व बैनर मुद्रित कराये जाकर प्रदर्शित किए जा सकेंगे। इस व्यय का लेखा-जोखा परिणाम घोषणा के तीन दिन के भीतर जिला पंचायती राज निर्वाचन अधिकारी या उसके द्वारा मनोनीत अधिकारी को निर्धारित प्रारूप में देना होगा। पोस्टरों के मुद्रण व प्रदर्शन में संबंधित नियमों का पालन करना होगा। सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर व बैनर के उपयोग के लिए संबंधित स्थानीय प्राधिकारी या सक्षम अधिकारी से लिखित अनुमति लेनी होगी। निजी संपत्ति पर पोस्टर नहीं लगाए जा सकेंगे जबकि संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुमति से झंडिया, बैनर आदि लगाए जा सकेंगे।। सरकारी संपत्ति पर पोस्टर, बैनर व झंडियां नहीं लगाई जा सकेंगी।
मतदान बूथ की 200 मीटर परिधि क्षेत्रा में पोस्टर, झंडिया या बैनर नहीं लगाए जा सकेंगे। मतदान दिवस को बूथ पर केवल एक बैनर लगाया जा सकेगा, जिसका आकार 2 गुणा 5 फीट से अधिक नहीं होगा। इन प्रतिबंधों का उल्लंघन दंडनीय होगा।
-------------