शुक्रवार, 4 जून 2010

जनता प्रकोष्ठ के मामलों को शीघ्र निपटाएं-कलक्टर

चूरू, 26 मई। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने अधिकारियों से कहा है कि वे जनता प्रकोष्ठ के प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित करें ताकि जरूरतमंद लोगाें को त्वरित न्याय मिल सके।
डॉ पाठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष मेंंंंंं आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ में दर्ज बकाया प्रकरणों में शीघ्र जांच कर जांच रिपोर्ट समय पर भिजवाएं ताकि प्रकरणों का तत्परता से निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को संवेदनशील और जवाबदेह होना चाहिए। बैठक में जनता प्रकोष्ठ के 15 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की जाकर आठ प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा जिला कलक्टर ने शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को वांछित निर्देश दिए। बैठक में एडीएम बी एल मेहरड़ा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
--------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें