शुक्रवार, 4 जून 2010

बिजली-पानी और मौसमी बीमारियों को लेकर विशेष दिशा-निर्देश

चूरू, 25 मई। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बिजली-पानी आपूर्ति और मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैंं।
जिला कलक्टर ने दिशा-निर्देश जारी कर चिकित्सा अधिकारियों से कहा है कि कार्ययोजना बनाकर इस प्रकार से कार्य करें कि जिले में मौसमी बीमारियां फैले ही नहीं। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई करवाते रहें तथा समय-समय पर उनमें ब्लीचिंग पावडर डलवाते रहें ताकि संभावित जलजनित बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में भीषण गर्मी में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू व समुचित रहे तथा आवश्यकता होने पर टैंकरों से जलापूर्ति की जाए। विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत मिले तो तत्काल समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि पेयजल कंटीजेंसी प्लान के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं तथा जो कार्य शुरू नहीं किए गए हैं, उन्हें शीघ्र शुरू कराएं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय पर रहें। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी दवा केंद्रों पर आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहें, इसकी सुनिश्चितता की जाए। चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ मुख्यालय पर रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में चाक-चौबंद रहकर कार्य करें। किसी गांव से मौसमी बीमारी की सूचना मिलने पर तत्काल उपचार की कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने लोगों को तापघात एवं लू के लक्षणों एवं बचाव के उपायों की जानकारी देने के भी निर्देश जारी किए हैं।
-------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें