शुक्रवार, 4 जून 2010

प्रत्येक पंचायत में 50 व्यक्तियों को दिए जाएंगे 10 किलो के फूड स्टांप

चूरू, 01 जून। जिले में विशेष अभाव एवं भूख के हालात में किसी व्यक्ति या परिवार को 10 किलो गेहूं के फूड स्टांप ग्राम पंचायत द्वारा दिए जा सकेंगे, जिससे वह उचित मूल्य की दुकान से गेहूं प्राप्त करेगा।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि इसके लिए सभी तहसीलदारों को प्रत्येक पंचायत के लिए 50-50 कूपन की बुकलेट उपलब्ध कराई गई हैं। तहसीदारों द्वारा ये बुकलेट सभी पंचायतों में पहुंचाई जाएंगी। भूख से पीड़ित ऎसे परिवार को फूड स्टैंप तात्कालिक सहायता के रूप में वर्ष में एक बार ही दिया जा सकेगा। किसी कारणवश उचित मूल्य की दुकान बंद होने की स्थिति में उस व्यक्ति को स्वयं सरपंच या अन्य किसी सक्षम व्यक्ति से 10 किलो गेहूं दिलवाया जाएगा, जिसका पुनर्भरण कूपन से किया जा सकेगा। फूड स्टैंप वितरण का निर्णय संबंधित क्षेत्र के सरपंच, पटवारी एवं ग्राम सेवक की कमेटी द्वारा किया जाएगा तथा कमेटी में कम से कम दो सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। लाभान्वित किए गए व्यक्तियों की सूचना ग्राम सभा में पढी जाएगी।
-------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें