बुधवार, 16 जून 2010

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

चूरू, 16 जून। जिले में बाढ की संभावना को देखते हुए बाढ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। कलक्ट्रेट कार्यालय अधीक्षक के कक्ष में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01562- 251322 तथा 1077 रहेंगे।
जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि तत्काल सूचना प्राप्त करने तथा पीड़ितों को तुरंत राहत दिए जाने के लिए इस नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके अलावा किसी आपातकालीन सूचना के लिए जिला कलक्टर एवं जिला दंडनायक से दूरभाष नंबर 01562-250806 (कार्यालय) तथा 01562- 250805 (निवास) पर संपर्क किया जा सकता है।
--------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें