सोमवार, 1 अगस्त 2011

चूरू शहर में बनेंगे छह जलग्रहण कूप

चूरू, 01 अगस्त। बरसाती पानी की निकासी की समस्या के समाधान व बरसाती जल के सरंक्षण के लिए चूरू शहर में पंखा चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड सहित छह स्थानों पर जलग्रहण कूप बनाए जाएंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को तकमीना बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस आशय की जानकारी सोमवार को जिला कलक्टर विकास एस भाले की अध्यक्षता में आयोजित पेयजल, विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा में दी गई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि पंखा चौराहे पर एकत्र पानी की समस्या के स्थायी समाधान का प्रयास करें। इस पर सानिवि के अधीक्षण अभियंता ने इसके लिए पंखा चौराहे से रतनगढ रोड तीन किमी तक को ऊंचा उठाने की बात कही और बताया कि इस पर 53 लाख 38 हजार रुपए खर्च होने का अनुमान है। जिला कलक्टर ने इसके लिए एमडीआर के तहत तकमीना बनाकर देने के निर्देश दिए ताकि राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भिजवाया जा सके। उन्होंने सानिवि के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि स्वाधीनता दिवस के मध्येनजर स्टेडियम में लोगों का आना-जाना रहेगा, ऎसे में पंखा चौराहे के पानी की निकासी सुनिश्चित करें और आवागमन को सुनिश्चित करने की व्यवस्था दस दिन में करना सुनिश्चित करें।

बैठक में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने एवं संभावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा ने कहा कि जहां बरसात का पानी एकत्र होता है, वहां जला हुआ तेल डालें ताकि मच्छर पैदा नहीं हो सकें। पेयजल स्रोतों में ब्लीचिंग पावडर डलवाया जाए ताकि जलजनित बीमारियों से बचा जा सके। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले में पेयजल एवं बिजली आपूर्ति सुचारू है तथा फिलहाल मौसमी बीमारियां भी नहीं है। इस दौरान जलदाय, विद्युत एवं चिकित्सा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारी मौजूद थे।

-------

सभी विद्यालयों में गोष्ठी के निर्देश

चूरू, 01 अगस्त। माध्यमिक शिक्षा बीकानेर परिक्षेत्र से संबंद्ध सभी पांचों जिलों में हरित राजस्थान की गतिविधियों को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार गति देने के लिए चूरू उप निदेशक नोपाराम वर्मा से एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति रामसरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने सभी निजी एवं राजकीय शालाओं में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत लक्ष्यों की पूर्ति एवं पर्यावरण विचार गोष्ठियां करवाने का सुझाव दिया, जिस पर उप निदेशक ने पांचों जिलों में फैक्स भिजवाकर 6 अगस्त एवं 20 अगस्त को बालसभा के रूप में पौधों के सरक्षण व वृक्षारोपण विषय पर सभी शालाओं में विचार गोष्ठी आयोजित करने के आदेश दिए हैं। प्रजापति ने बताया कि विचार गोष्ठी की छोटी-छोटी बातें बच्चों को जीवन भर राह दिखाती हैं इसलिए हरित राजस्थान को सफल बनाने में यह गोष्ठी कारगर साबित होगी।

--------


मृतक आश्रितों व घायलाें को आर्थिक सहायता स्वीकृत

चूरू, 1 अगस्त। विभिन्न दुर्घटनाओं में काल का शिकार बने जिले के व्यक्तियों के आश्रितों तथा घायलों के लिए जिला कलक्टर विकास एस भाले ने एक लाख 95 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

आदेश के अनुसार 9 मृतक आश्रितों को बीस-बीस हजार रुपए तथा तीन गंभीर घायलों को पांच-पांच हजार रुपए दिए जाने की स्वीकृति दी गई है।

--------

सबको मुफ्त दवा योजना की समुचित क्रियान्विति के निर्देश

चूरू , 01 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन शनिवार को रतनगढ़ के टीबी क्लीनिक में किया गया।

सीएमएचओ डॉ प्रशान्त खत्री ने चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि 2 अक्टूबर से राजकीय अस्पतालों में सर्वाधिक उपयोग में आने वाली 325 तरह की दवाइयां सभी रोगियों को निःशुल्क दी जायेंगी। दवाएं क्रय करने हेतु निदेशालय द्वारा राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन (आर.एम.एस.सी.) की स्थापना की गई है। दवाइयां कम्पनी से सीधे जिला औषधि भण्डार केन्द्र पर आएंगी एवं जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा जिला औषधि भण्डार केन्द्र से दवाइयां ली जाएंगी। दवा वितरण करने हेतु सभी राजकीय अस्पतालों में उपयुक्त जगहों का चयन करके रोगियों के आने की संख्या के अनुसार दवा वितरण केन्द्र बनाये जाएंगे, जहां से निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया जाएगा। प्रत्येक दवा वितरण केन्द्र पर कम्प्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता रहेगी, जो दवाइयों का रिकॉर्ड कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में मेेटेंन रखेगा। सभी राजकीय चिकित्सालयों एवं जिला औषधि भण्डार में 4 महीने का स्टॉक एडवांस में रखा जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशान्त खत्री ने बताया कि निदेशालय द्वारा आदेश दिये गये हैं कि जिले के सभी अस्पताल सप्ताह के सातों दिन 24 घण्टे खुले रहेंगे एवं किसी भी परिस्थिति में पीएचसी पर ताला नहीं लगेगा। पीएचसी पर कार्यरत चिकित्सक अस्पताल समय के अलावा ऑन काल उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक चिकित्सक अस्पतालों में उपलब्ध दवाइयों के अनुसार जेनरिक दवाइयां ही लिखें जिससे रोगियों को दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध हो सकें। प्रत्येक चिकित्सक रोगियों की 2 पर्ची बनायेगा जो एक रोगी के पास रहेगी और एक दवा वितरण केन्द्र पर जमा होगी जिससे प्रत्येक माह चिकित्सक की पर्चियों की जांच की जायेगी।

सुजानगढ़ बीसीएमओ डॉ महेश वर्मा ने बताया कि 15 अगस्त से जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जे.एस.एस.के.) शुरू किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 30 दिन तक के नवजात शिशुओं को दवाइयां, सभी जांचें, रेफरल ट्रांसपोर्ट एवं आउटडोर, इनडोर पर्चियों का चार्ज आदि सभी निःशुल्क रहेगा। रेफरल ट्रांसपोर्ट के लिए 108, बेस एंबुलेंस एवं प्राइवेट टेक्सियों का प्रयोग किया जायेगा। रेफरल ट्रांसपोर्ट में घर से अस्पताल में आने एवं अस्पताल से वापस घर जाने के दोनों ट्रांसपोर्ट निःशुल्क रहेंगे। गर्भवती महिला को साधारण प्रसव एवं सिजेरियन प्रसव के समय आवश्यक दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध होगी एवं साधारण प्रसव उपरांत 2 दिन एवं सिजेरियन प्रसव उपरांत 7 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना होगा, जहां उसके लिए गर्म खाने की व्यवस्था भी की जायेगी।

सीएमएचओ ने नसंबदी के लिए चिकित्सा कर्मियों को दिये गये लक्ष्यों के बारे में जानकारी देते हुए अगस्त माह में लगने वाले तहसील अनुसार नसबंदी शिविरों एवं मेगा नसबंदी शिविरों के बारे में जानकारी दी ।

-------


आवेदन की अंतिम तिथि अब 25 अगस्त

चूरू, 1 अगस्त। राष्ट्रीय निगम की विभिन्न स्वरोजगार योजनांतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, विकलांग वर्गों से संबंधित योजनाओं के पात्रताधारी व्यक्तियों को निगम के लक्ष्य के अनुसार लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि अब 25 अगस्त कर दी गई है।

परियोजना प्रबंधक शंकर लाल शर्मा ने बताया कि पूर्व में यह तिथि 31 जुलाई थी जिसे जनहित में बढाया गया है। उन्होंने बताया कि आशार्थी कार्यालय समय में दस रुपए जमा कराकर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं होगा।

--------

हर आम और खास को मिले बेहतर चिकित्सा - डॉ शर्मा

चिकित्सा राज्य मंत्री ने राजगढ में किया निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का उद्घाटन, कैंसर निवारण केंद्र का शुभारंभ, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय व सांखू सीएचसी का निरीक्षण

चूरू, 31 जुलाई। चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा है कि राजस्थान सरकार का संकल्प है कि प्रदेश के हर आम और खास व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए और इसी सोच के मध्येनजर दो अक्टूबर से प्रदेश में हर नागरिक को मुफ्त दवा की योजना लागू की जाएगी।

डॉ शर्मा ने रविवार को जिले के राजगढ कस्बे में रूलीराम लुहारीवाला भवन में फोर्टिस एस्कॉट्र्स हॉस्पिटल जयपुर एवं सादुलपुर-राजगढ नागरिक परिषद की ओर से आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा से बढकर सेवा का कोई दूसरा कार्य हो ही नहीं सकता है और पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले लोगों को पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा कि पैसे वाले व्यक्ति तो कहीं भी अपना इलाज करा लेते हैं लेकिन गरीब व्यक्तियों के लिए इस प्रकार के निःशुल्क शिविरों का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि शेखावाटी की धरती वीरों- भामाशाहों की धरती है और यहां के धरतीपुत्रों ने चिकित्सा व शिक्षा सेवा के विस्तार के लिए खूब काम किया है। उन्होंने कहा कि भामाशाहों की ओर से खर्च किए जाने वाले धन का सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी योजना के सफल क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों और आम जनता की भागीदारी बहुत जरूरी है। उन्होंने आमजन से कहा कि वे योजनाओं व विकास कार्यों के प्रति जागरुक हों ताकि विभिन्न क्षेत्रों में अनियमितता करने वाले लोगों पर अंकुश रहे। उन्होंने कहा कि आमजन को सरकारी संपत्ति को भी अपनी संपत्ति मानकर समुचित रख-रखाव करना चाहिए। राजगढ के पुराने डिस्पेंसरी भवन में फिर से अस्पताल शुरू किए जाने के लोगोंं के अनुरोध पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वहां एक चिकित्सक को लगा दिया जाएगा। बाद में सीएमएचओ से रिपोर्ट लेकर इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

समारोह में विशिष्ट अतिथि सतीश पूनिया ने कहा कि राजगढ की धरती ने इस दुनिया को अनेक रत्न दिए हैं जो इस धरती का नाम रोशन करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन के हर क्षण को उत्सव मानने वाले यहां के लोगों ने कारगिल सहित तमाम युद्धों में अपनी जान पर खेलकर देश की अस्मिता की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग समस्याओं की छाती पर पैर रखकर विजयश्री हासिल करते हैंं। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि क्षेत्र के युवा अब विज्ञान, चिकित्सा और तकनीकी क्षेत्र में भी अग्रणी खड़े हैंं। उन्होंने शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा पुण्य का कार्य है। इस मौके पर विधायक कमला कस्वां, प्रधान विमला पूनिया, नगर पालिका अध्यक्ष नंदकिशोर मरोदिया, लाल मोहम्मद विशिष्ट अतिथि थे। राजगढ-सादुलपुर नागरिक परिषद जयपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार सुरोलिया ने आभार जताया। आरंभ में साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

कैंसर निवारण केंद्र का उद्घाटन ः- चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा ने रविवार को राजगढ स्थित मोहता अस्पताल में कैंसर रोग निवारण केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ित व्यक्ति स्वयं ही नहीं अपितु पूरा परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से बहुत पीड़ा उठाता है। इस रोग की जांच का कार्य यहां होने से बहुत सारे लोगों का समय व धन बचेगा। उन्होंने कहा कि जयपुर के भगवान महावीर कैंसर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा प्रतिमाह यहां आकर लोगों की जांच की जाएगी। कैंसर विशेषज्ञ डॉ प्रेमसिंह लोढा ने बताया कि जयपुर के भगवान महावीर कैंसर अस्पताल में 20 प्रतिशत लोगों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। डॉ एचसी सेठी ने कहा कि आज जयपुर में कैंसर इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध है और लोगों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। प्रधान विमला पूनिया ने आभार व्यक्त किया।

आयुर्वेद अस्पताल का किया निरीक्षण ः- चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा ने रविवार को राजगढ यात्रा के दौरान पुराने डिस्पेंसरी भवन में संचालित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं भवन का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। इससे पहले राजगढ आते समय उन्होंने सांखू के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया और चिकित्साकर्मियों से कहा कि वे चिकित्सा के पेशे को सेवा का कार्य मानकर काम करें। इस मौके पर सीएमएचओ सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

-----

फंक्शनल एसेसमेंट शिविर 01 व 02 को


चूरू, 29 जुलाई। सर्व शिक्षा अभियान की ओर से विशेष आवश्यकता वाले 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को अंग- उपकरण (श्रवण यंत्र, ट्राई साईकिल, व्हील चैयर, कैलिपर्स, रोलेटर) उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय मेडिकल एवं फंक्शनल असेसमेंट शिविर सत्र 2011-12 का आयोजन 01 व 02 अगस्त को किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रामकरण रूइल ने बताया कि चूरू, राजगढ, तारानगर ब्लॉक के लिए राजकीय शारदा उच्च प्राथमिक विद्यालय चूरू में एक अगस्त तथा रतनगढ, सुजानगढ व सरदारशहर ब्लॉक के लिए रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनगढ में 2 अगस्त को शिविरों में अस्थि, नेत्र, ईएनटी के विशेषज्ञों द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। रोडवेज विभाग की ओर से यातायात पास व समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन भी भराए जाएंगे। शिविर का आरंभ सवेरे 10 बजे से होगा। विद्यार्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व राजस्थान का मूल निवासी होने का विकलांग प्रमाण पत्र लाना होगा।

------