सोमवार, 24 मई 2010

डीसीटीसी में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई

चूरू, 24 मई। राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित जिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र (डीसीटीसी) में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 31 मई तक आवेदन किया जा सकता है।
डीसीटीसी प्रभारी ओम फगेड़िया ने बताया कि फिलहाल राज्य के इस मॉडल डीसीटीसी पर तीन बैच बेसिक कम्प्यूटर के तथा एक बैच टेली का चल रहा है, जिनमें 164 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक जून से केंद्र पर सिस्को हार्डवेयर, ओ लेवल, सीसीसी कॉर्स, वेब डिजाइनिंग, कॉर्स इन इंग्लिश स्पोकन एंड लैंग्वैज, कॉर्स इन रिटेल मैनेजमेंट तथा कॉर्स इन बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विेसेज एंड इंश्यूरेंस शुरू किए जा रहे हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए 31 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे। सिस्को हार्डवेयर कॉर्स में कक्षा 09 तथा इससे उच्च योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बैच में 40 सीटें निश्चित हैं तथा प्रवेश पहले आओ पहले आओ के आधार पर दिया जाएगा।
--------------------

समाज कल्याण विभाग ने दिया है गरीबों को संबल
चूरू, 24 मई। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की योजनाओं से जिले में गरीबों को खासा संबल मिला है। वर्ष 2009-10 के दौरान जिले के हजारों लोगों को विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है और लाभान्वितों पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पालनहार योजना में गत वित्तीय वर्ष में 222 पुरूष-महिलाओं को लाभान्वित किया गया, जिन पर 10 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए गए। आस्था योजना में 09 कार्ड बनाए गए तथा सहयोग योजना में 251 महिलाओं को लाभान्वित कर 22 लाख रुपए खर्च किए गए। विश्वास योजना के तहत 95 हजार रुपए खर्च कर सात लोगों को लाभान्वित किया गया। विकलांग विवाह योजना में 10 लाभान्वितों पर दो लाख 15 हजार रुपए खर्च किए गए। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में अनुसूचित जाति के 725 विद्यार्थियों पर 137.39 लाख रुपए व्यय किए गए जबकि अनुसूचित जनजाति के 577 विद्यार्थियों को 117.92 लाख रुपए बतौर छात्रवृत्ति प्रदान किए गए। ओबीसी के 85 विद्यार्थियों को 13.17 लाख रुपए छात्रवृत्ति के रूप में बांटे गए तथा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में 91 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर 6.62 लाख रुपए व्यय किए गए। इसी प्रकार विकलांग छात्रवृत्ति योजना में 46 लाभान्वितों पर 33 हजार रुपए खर्च किए गए।
डॉ पाठक ने बताया कि अत्याचार सहायता योजना में अनुसूचित जाति के 31 लाभार्थियों को बतौर सहायता पांच लाख 69 हजार दिए गए जबकि अनुसूचित जनजाति के दो लाभार्थियों को एक लाख रुपए की सहायता दी गई। अंतर्जातीय विवाह अनुदान योजना में दो व्यक्तियों को एक लाख रुपए प्रदान किए गए तथा छात्रावास योजना में अनुसूचित जाति के 425 शहरी लाभार्थियों पर 29.34 लाख व 60 ग्रामीण विद्यार्थियों पर 5.01 लाख रुपए व्यय किए गए। इसी योजना में 211 अन्य विद्यार्थियों पर 17.91 लाख रुपए खर्च किए गए। अनुप्रति योजना में अजा-जजा के पांच लाभार्थियों पर एक लाख 70 हजार रुपए व्यय किए गए। इसी प्रकार 58 लाभार्थियों को विधवा पुत्री अनुदान योजना में पांच लाख 80 हजार रुपए बतौर सहायता प्रदान किए गए हैं।
-------------------
आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून
चूरू, 24 मई। जिला उद्योग केंद्र द्वारा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए पुरूष व महिला अभ्यर्थियों से 23 जून 2010 दोपहर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा उद्यम विकास से संबंधित तकनीकी व आधारभूत जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में सामान्य वर्ग के युवाओं से दो सौ रुपए प्रति युवक तथा अजा, जजा ओबीसी व महिला अभ्यर्थियों से एक सौ रुपए प्रति प्रार्थी प्रशिक्षण शुल्क लिया जाएगा। आवेदक कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए। आवेदक जाति प्रमाण पत्र, योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो), शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं एक फोटो सहित अपने बायोडाटा सादे पेपर पर लिखकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों का चयन साक्षात्कार द्वारा 23 जून को सायं किया जाएगा।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबधक धर्मेंद्र पूनिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं, विभागों एवं बैंकों संबंधी जानकारी, उद्यमिता से जुड़ी सामान्य जानकारी, लेखा-बहियों का संधारण, वित्तीय प्रबंधन, ऋण प्राप्ति के स्रोत, विनियोजन, मूल्य निर्धारण, गुणवत्ता नियंत्रण, परियोजना निर्माण आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण की अवधि 12 दिन रहेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की विविध ऋण संबंधी योजनाओं में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थियों को प्राथमिकता प्रदान की जाती है। बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थाओं में ऋण के लिए आवेदन करने के लिए भी इस आधारभूत जानकारी का होना लाभप्रद है।
-----------
जनता प्रकोष्ठ की बैठक 26 को
चूरू, 24 मई। जनता प्रकोष्ठ एवं मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त अभाव अभियोगों के निस्तारण के लिए बैठक का आयोजन अब 26 मई को प्रातः 10 बजे कलक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि पूर्व में जनता प्रकोष्ठ की बैठक 26 मई को 10.30 तथा मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त अभाव अभियोगों के निस्तारण के लिए इसी दिन 11.30 बजे आयोजित होनी प्रस्तावित थी।
-----------
प्रभारी सचिव भाणावत लेंगे बैठक
चूरू, 24 मई। रीको के प्रबंध निदेशक एवं जिले के प्रभारी सचिव राजेंद्र भाणावत 26 मई बुधवार को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि बैठक में अकाल राहत, खाद्य आपूर्ति, अन्न सुरक्षा योजना, पेयजल आपूर्ति सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
--------------
महानरेगा कार्य निष्पादन के लिए एनजीओ से प्रस्ताव आमंत्रित
चूरू, 24 मई। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों के निष्पादन के लिए गैर सरकारी संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
जिला कलक्टर एवं महानरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ के के पाठक के मुताबिक सोसायटी पंजीयन अधिनियम, सहकारिता अधिनियम, धर्मार्थ तथा धार्मिक न्यास अधिनियम 1920 अथवा भारतीय कंपनी अधिनियम 1950 (भाग-25) के तहत कम से कम पांच वर्ष पहले पंजीकृत संस्थाएं 25 मई को शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हीं एनजीओ के आवेदनों पर निर्धारित समिति द्वारा विचार किया जाएगा, जो विभाग की शर्तों एवं विवरण के अनुसार पूर्ण पात्रता रखते हैंं।
-------------
एपीएल के लिए खाद्यान्न का उप आवंटन
चूरू, 24 मई। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत एपीएल उपभोक्ताओं को जून माह में वितरण के लिए तहसीलवार गेहूं का उप आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि होलसेल भंडार चूरू को 2738 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 2128 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर (सरदारशहर) को 2818 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 1378 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 2858 क्विंटल तथा क्रय-विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 3400 क्विंटल खाद्यान्न का उप आवंटन किया गया है।
----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें