गुरुवार, 13 मई 2010

खरीफ कृषि ज्ञान एवं आदान अभियान 15 से

चूरू, 13 मई। जिले में खरीफ कृषि ज्ञान एवं आदान अभियान 15 मई से शुरू होगा। इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर किसानों को खेती से संबंधित विभिन्न पहलुओं और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि अभियान के दौरान किसानों को उन्नत बीज, बीज उपचार, मृदा परीक्षण, बायो कल्चर, बागवानी, पशुओं की बीमारियां व ईलाज, फसलों के रोग व निदान सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा निःशुल्क बीज मिनीकिट, पशुओं के लिए मिनरल मिक्स्चर, कृषि साहित्य वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविरों में राज्य बीज निगम का अनुदानित बीज अनुदान पर दिया जाएगा। मौके पर ही कृषि यंत्र, फव्वारा संयंत्र, बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति, मिनी स्पि्रंकलर, पौध संरक्षण यंत्र आदि की पत्रावलिया तैयार कराई जाएंगी। बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 30-30 किसानों को बीज तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, बीज निगम, कृषि उपज मंडी, गैर सरकारी संगठन, कृषि विशेषज्ञ, आदान विक्रेता एवं सहकारी बैंक प्रतिनिधि भाग लेंगे। शिविरों का समय प्रातः 09 बजे से सायं 06 बजे तक रहेगा।
कृषि उपनिदेशक ने बताया कि अभियान के तहत 15 मई को जिले के सालासर, जोगलसर, डोकवा, खैरू बड़ी, बुकनसर छोटा, हरियासर घड़सोतान, देपालसर, मिखाला एवं गौरीसर गांवों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 16 मई को गुडाबड़ी, लालगढ, रतनपुरा, बेवड़, शिमला, मालसर, श्योपुरा, नेठवा व रतनसरा में, 17 मई को शोभासर, बाढसर, मूंदीताल, भैंसली, डालमाण, मालकसर, सहनाली छोटी, पंड्रेउ ताल व जांदवा में शिविर लगेंगे। 18 मई को खारिया कनीराम, कातर छोटी, भुवाड़ी, रामपुरा, बिल्युवास रामपुरा, सुमेरिया, मौलीसर बड़ा, भनीण, बछरारा में, 19 मई को खूड़ी, गिरवरसर, सेऊवा, नवां, ढाणी पांचेरा, भौजासर छोटा, सातड़ा, बांय, टिडियासर में, 20 मई को मालासी, अमरसर, ददरेवा, नूहंद, मेहरी, रणसीसर, बीनासर, झाड़सर कांधलान, बीरमसर में शिविर होंगे। उन्होंने बताया कि 21 मई को मुरड़ाकिया, तेहनदेसर, महलाणा उतरादा, थिरपाली छोटी, मेलूसर बीकान, तोलासर, जसरासर, मेघसर व लूंछ में, 22 मई को नौरंगसर, सेडू छोटी, खूड़ी, सुलखनिया छोटा, फोगां भरथरी, जैतासर, नाकरासर, कालवास व सांगासर में, 23 मई को भीमसर, कल्याणसर, लाखलाण, नैशल, जयसंगसर, साडासर, जासासर, धीरवास बड़ा व कुसुमदेसर में, 24 मई को लोढसर, ऊंटालड़, ढंढाल लेखू, ढाणी मौजी, उड़सर लोडेरा, भानीपुरा, ढाढरिया बणीरोतान, साहवा व भूखरेड़ी में, 25 मई को बोबासर बीदावतान, ईंयारा, गुलपुरा, जसवंतपुरा, पूलासर, आसपालसर बड़ा, बालरासर आथूना, रैयाटुंडा व सीतसर में अभियान के तहत शिविर आयोजित कर किसानों की समस्याएं सुनीं जाएंगी।
अभियान अंतर्गत 26 मई को मलसीसर, पारेवड़ा, पहाड़सर, नीमा, खींवणसर, बुकनसर बड़ा, पीथीसर, सोमसीसर, कनवारी में, 27 मई को बड़ावर, उड़वाला, भगेला, हमीरवास बड़ा, काकलासर, पिचकराई ताल, घंटेल, सारायण, मैणासर में 28 मई को भानीसरिया तेज, सांडवा, ढिंगराला, कालरी, देराजसर, जैतसीसर, झारिया, रेड़ी व लोहा में, 29 मई को गुलेरिया, बंबू, न्यांगल छोटी, बींजावास, जीवणदेसर, रातूसर, आसलखेड़ी, पूनरास व पड़िहारा में, 30 मई को आबसर, घंटियाल बड़ी, धानोठी बड़ी, लंबोर बड़ी, मेहरासर चाचेरा, मेहरासर उपाधियान, खंडवा, कोहिणा व रतनादेसर में, 31 मई को हरासर, ढाणी कालेरा, गालड़, बैरासर छोटा, अजीतसर, बोघेरा, रिबिया, भालेरी व नूंवा में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार एक जून को राजियासर मीठा, ढंढेरू भामूवान, तांबाखेड़ी, कालणाताल, रूपलीसर, कोटवाद ताल, बूचावास व भरपालसर में, 02 जून को रणधीसर, दूंकर, रामसरा ताल, विजयपुरा, दुलरासर, जोड़ी, गाजूवास, सिमसिया में, 03 जून को जोगलिया, भीमसाना, सांखू, कल्याणसर पुरोहितान, खींवासर, लूणास, आलसर में, 04 जून को जैतासर, ढाणी बड़ी, सांखण ताल, बंधनाऊ दिखणादा, चलकोई बणीरोतान, अलायला, परसनेऊ में, 05 जून को चाड़वास, सिद्धमुख, नौरंगपुरा, भोजूसर उपाधियान, इंद्रपुरा, ढाणी कुम्हारान, लाछड़सर में, 06 जून को गोपालपुरा, बिरमी खालसा, चांदगोठी, भादासर दिखणादा, लालासर बणीरोतान, सात्यूं व बीनादेसर में, 07 जून को बालेरा, कांजण, राधा छोटी, बैजासर, दूधवाखारा, राजपुरा व सिकराली में, 08 जून को चरला, घणाऊ, रंगाईसर, लोहसना बड़ा, हड़ियाल व भानूदा में, 09 जून को लुहारा, ख्याली, रामसीसर भेड़, सिरसिला, झाड़सर छोटा व मेलूसर में, 10 जून को सारोठिया, चैनपुरा छोटा, बीकमसरा, लाखाऊ, खरतवासिया, गोलसर में, 11 जून को जीली, चैनपुरा बड़ा, रंगाईसर, घांघू, आनंदसिंहुपुरा, नौसरिया में, 12 जून को मूंदड़ा, सूरतपुरा, रामसीसर भेड़, ढाढर, लधासर में, 13 जून को कानूता, राधा बड़ी, बीकमसरा, खासोली, बूंटिया व गोगासर में, 14 जून को बाघसरा आथूणा, गोठ्या बड़ी, थैलासर, भामासी व कांगड़ में, 15 जून को कड़वासर, सहजूसर व दाउदसर में शिविर आयोजित होंगे।
-----------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें