गुरुवार, 13 मई 2010

राशन वितरण के लिए 40 हजार 270 क्विंटल गेहूं का उप आवंटन

चूरू, 11 मई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जिले के एपीएल, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल उपभोक्ताओं को वितरण के लिए 40 हजार 270 क्विंटल गेहूं का उप आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि एपीएल के लिए 15 हजार 320 क्विंटल, बीपीएल के लिए 20 हजार 370 क्विंटल तथा स्टेट बीपीएल के लिए 04 हजार 580 क्विंटल गेहूं का तहसीलवार उप आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि एपीएल योजनांतर्गत मई में वितरण के लिए होलसेल भंडार चूरू को 3000 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 3000, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर सरदारशहर को 2780 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 1200 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 3140 क्विंटल तथा क्रय-विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 2200 क्विंटल गेहूं उप आवंटित किया है।
इसी प्रकार बीपीएल उपभोक्ताओं मई एवं जून माह में वितरण के लिए लिए होलसेल भंडार चूरू को 3591 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 2562 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर सरदारशहर को 3515 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 2182 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 3611 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 4909 क्विंटल गेहूं का उप आवंटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्टेट बीपीएल उपभोक्ताओं मई व जून माह में वितरण के लिए होलसेल भंडार चूरू को 760 क्विंटल, होलसेल भंडार रतनगढ को 760 क्विंटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति रूपलीसर सरदारशहर को 780 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति तारानगर को 760 क्विंटल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति राजगढ को 760, क्रय-विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ को 760 क्विंटल गेहूं उप आवंटित किया गया है।
----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें