शुक्रवार, 7 मई 2010

गाड़िया लुहारों के लिए विशेष शिविर 18-19 को

चूरू, 07 मई। जिले में गाड़ियों लुहारों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन 18 एवं 19 मई को प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक के अनुसार, गाड़िया लुहारों के लिए निशुल्क भूमि आवंटन एवं समाज कल्याण की ओर से आवासीय प्रयोजनार्थ अनुदान का प्रावधान है। आजीविका कारणों से अलग-अलग स्थानों पर रहने के कारण यह जाति प्राय योजनाओं और सुविधाओं के लाभ से वंचित रहती है। उन्होंने बताया कि आयोज्य शिविर में मूल निवास, जाति एवं आय प्रमाण पत्र जारी करने, आवासीय प्रयोजन से भूमि आरक्षित करते हुए आवंटन के प्रस्ताव तैयार करने, बीपीएल योजना में चयन के लिए प्रस्ताव प्राप्त करने, आवासीय भूमि उपलब्ध व्यक्तियों से अनुदान के प्रस्ताव प्राप्त करने, नवजीवन योजना के तहत प्रस्ताव तैयार करने, असहाय सहायता योजना के लाभार्थियों का चयन एवं वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन के प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य किए जाएंगे। गाड़िया लुहारों को सरकार की उक्त योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आयोज्य शिविर में आवश्यक रूप से जिले के सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी के अतिरिक्त नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग एवं आबकारी विभाग के प्रतिनिधि भी सम्मिलित रहेंगे।
----------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें