गुरुवार, 13 मई 2010

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

चूरू, 12 मई। जिला उद्योग केंद्र चूरू की ओर से दो सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। ईच्छुक प्रार्थी अपने आवेदन सादे पेपर पर लिखकर 28 मई तक दे सकते हैं।
महाप्रबधक धर्मेंद्र पूनिया ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा संसाधनों, मशीनरी, संयंत्र, आदान, कार्मिक एवं वित्तीय संस्थानों से ऋण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सामान्य वर्ग के युवाओं से 200 रुपए प्रति युवक तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी व महिलाओं से 100 रुपए प्रति शुल्क लिया जाएगा।
-------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें