गुरुवार, 13 मई 2010

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार शिविर 17-18 को

चूरू, 11 मई। स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना एवं ग्रामीणों से संबंधित पोप, आर्टीजन क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए पंचायत समिति स्तर पर शिविरों का आयोजन 17 से 18 मई को किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि शिविर सवेरे 9 से शाम 6 बजे तक आयोजित होंगे। संबंधित विकास अधिकारी शिविर के नोडल अधिकारी रहेंगे तथा कार्य संपादन के लिए संबधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, गिरदावर, ग्रामसेवक आदि मौजूद रहेंगे। शिविर स्थलों पर छाया, पेयजल, काउंटर, फोटोग्राफी आदि व्यवस्थाएं रहेंगी लेकिन फोटो का व्यय आवेदक का होगा। विभिन्न योजनाओं में ऋण के लिए आवेदन पत्रों की तैयारी का कार्य संबंधित ग्राम सेवक द्वारा किया जाएगा तथा प्रमाणीकरण विकास अधिकारी, गिरदावर अथवा पटवारी द्वारा किया जाएगा।
---------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें