बुधवार, 5 मई 2010

मुख्य वन संरक्षक ने किया पौधशालाओं का निरीक्षण

चूरू, 5 मई। मुख्य वन संरक्षक डी पी शर्मा ने बुधवार को जिले की चूरू, राजगढ एवं तारानगर रेंज में महानरेगा अंतर्गत संचालित पौधशालाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
शर्मा ने बुधवार सवेरे हनुमानगढी चूरू स्थित पौधशाला का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने राजगढ रेंज में लीलकी नर्सरी व तारागनर रेंज में तारानगर व भालेरी स्थित नर्सरियों का अवलोकन किया। शर्मा ने भीषण गर्मी व पानी के संकट के बावजूद नर्सरियों की अच्छी स्थिति को देखकर व्यवस्थाओं की सराहना की। उप वन संरक्षक केसी शर्मा ने मुख्य वन संरक्षक को जिले में चल रही महानरेगा नर्सरियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले मेंं आगामी सीजन के लिए महानरेगा अंतर्गत 09 नर्सरियों में दस लाख 75 हजार पौधे तैयार किए जा रहे हैं।
----------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें