गुरुवार, 13 मई 2010

राशन वितरण से पूर्व सत्यापन आवश्यक

चूरू, 13 मई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत अब वितरण से पहले राशन सामग्री का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि भौतिक सत्यापन का कार्य प्रधानाध्यापक, ग्रामसेवक, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, सरंपच, नगर निकाय अध्यक्ष, पार्षद तथा इन निकायों में कार्यरत राजपत्रित अधिकारी व सेनेटरी इंस्पेक्टर द्वारा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वितरण से पूर्व दुकानों को प्राप्त सामग्री का सत्यापन उक्त में से किन्ही दो सदस्यों द्वारा किया जाएगा ताकि आवश्यक सामग्री के विपरीत उपलब्ध सामग्री के बारे में जानकारी हो सके तथा उपलब्ध सामग्री का समुचित वितरण भी सुनिश्चित हो सके।
-----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें