शुक्रवार, 14 मई 2010

शिक्षा मंत्री शनिवार को सुजानगढ में

चूरू, 14 मई। शिक्षा, श्रम एवं नियोजन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल शनिवार सवेरे आठ बजे सुजानगढ के मरूदेश संस्थान एवं नमक उत्पादक समिति की ओर से ताल छापर लवण क्षेत्र में भैरदान कुंडलिया नमक प्लांट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री लवण श्रमिक कल्याण योजनांतर्गत होने वाले इस कार्यक्रम में चयनित श्रमिकों को साईकिल, चश्मे व बूट वितरित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि शिक्षा मंत्री इसके बाद 9.30 बजे कृष्णा फिलिंग स्टेशन, देवाणी के शुभारंभ समारोह में भाग लेंगे। रविवार को शिक्षा मंत्री सुजानगढ में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सोमवार को बीदासर में 10.30 बजे बॉर्डर रोड टास्क फोर्स द्वारा पुनर्निमित विस्तार रोड नोखा-बीदासर के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। सोमवार शाम पांच बजे शिक्षा मंत्री जयपुर के लिए रवाना होंगे।
------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें