शुक्रवार, 14 मई 2010

कौशल विकास शिविर 17 से

चूरू, 14 मई। समावेशित शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बालकों के लिए 17 से 30 मई तक जिला मुख्यालय पर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कौशल विकास एवं उपचारात्मक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिविर में कक्षा छह से आठ तक के नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों के अलावा कक्षा आठ उत्तीर्ण करने से पूर्व ड्रॉपआउट हो चुके बालक भाग ले सकेंगे। इसके लिए 40 फीसदी स्थाई विकलांगता का प्रमाण पत्र बीआरसीएफ को आवेदन किया जा सकता है।
------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें