शुक्रवार, 7 मई 2010

ग्रामीणों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें चिकित्साकर्मी- सातड़ा

पंचायत समिति प्रधान रणजीत सातड़ा ने दांदू में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन किया
घांघू, 07 मई। नजदीकी गांव दांदू में नवनिर्मित राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन पंचायत समिति प्रधान रणजीत सातड़ा ने किया। इस मौके पर सातड़ा ने कहा कि चिकित्साकर्मी अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर ग्रामीण जनता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं की जरा सी लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य को लेकर कटिबद्ध है तथा इस संबंध में किसी भी सुविधा की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के संबंध में जनता को भी जागरुक होना चाहिए तथा खान-पान में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा जागरुक रहकर भी हम बीमारियों से काफी हद तक बच सकते हैं। पंचायत समिति सदस्य युनुस अली की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक सीएमओ डॉ मनोज शर्मा थे। कार्यक्रम संयोजक डॉ जगदीश सिंह भाटी ने बताया कि पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित इस भवन का निर्माण राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत किया गया है। कार्यक्रम का संचालन सफी मोहम्मद गांधी ने किया। कार्यक्रम में डॉ सुनील जांदू, सरपंच लिखमाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच प्रेमसिंह गोदारा, सुधीर कस्वां, सुमन गोदारा सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।
--------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें