बुधवार, 5 मई 2010

चूरू विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की ऑनलाइन फोटोग्राफी 10 से

चूरू, 5 मई। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चूरू के मतदाताओं की फोटाग्राफी (ऑनलाइन) के छठे फेज का सातवां चरण विभिन्न स्थानों पर 10 से 25 मई तक चलेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ कृष्णाकांत पाठक ने बताया कि 10 मई को भाग संख्या एक से तीन तक के मतदाताओं की फोटोग्राफी रामावि रिबिया में, भाग संख्या चार व पांच के मतदाताओं की फोटोग्राफी राउमावि खंडवा में, भाग संख्या छह से नौ के लिए फोटोग्राफी रामावि कोटवाद ताल में तथा भाग संख्या 91 से 94 के लिए फोटोग्राफी चूरू स्थित राजकीय मरदा उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 14 में की जाएगी। इसी प्रकार 11 मई को भाग 10 से 12 के मतदाताओं के लिए राउप्रावि जोड़ी पट्टा सात्यूं, भाग 13, 14 व 17 के लिए रामावि खींवासर, भाग संख्या 15, 16, 18 व 20 के लिए रामावि आसलखेड़ी व भाग 95 से 97 के लिए चूरू स्थित राजकीय मरदा उच्च प्राथमिक विद्यालय, भूतियाबास में फोटोग्राफी होगी। 12 मई को भाग संख्या 21, 22 के लिए रामाावि पीथीसर, भाग 23, 24 के लिए राउमावि बालरासर आथूणा, भाग संख्या 25 से 27 के लिए रामावि ढाढरिया बणीरोतान, भाग 98 से 101 के लिए चूरू स्थित राजकीय बागला उमावि में फोटोग्राफी होगी। 13 मई को भाग 28 से 31 के लिए रामावि जासासर, भाग 34, 35, 39 व 40 के लिए राउमावि जसरासर, भाग 36 से 38 के लिए राउप्रावि कन्या नाकरासर में व भाग संख्या 102 से 104 के लिए चूरू स्थित श्रीमती मोहनीदेवी गौरीदत्त सिंगी सरस्वती बालिका विद्यालय में फोटोग्राफी होगी। 14 मई को भाग संख्या 41, 155, 156 व 157 के लिए रामावि बीनासर, भाग संख्या 32, 33, 158 व 159 के लिए राउमावि सातड़ा, भाग संख्या 166 से 168 के लिए रामावि देपालसर, भाग संख्या 105 से 107 के लिए चूरू स्थित गोयनका स्कूल में फोटोग्राफी होगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि 15 मई को भाग संख्या 176, 177, 178 व 184 के लिए पंचायत भवन थैलासर, भाग संख्या 179 से 182 के लिए राउप्रावि (संस्कृत) श्योपुरा, भाग संख्या 162 से 164 के लिए राउप्रावि सहनाली छोटी, भाग संख्या 108 से 110 के लिए राजकीय गोपाल उच्च प्राथमिक विद्यालय चूरू में फोटोग्राफी होगी। 16 मई को भाग संख्या 160, 161 व 165 के लिए रामावि मौलीसर बड़ा, भाग संख्या 169 से 171 के लिए राजकीय बृजलाल बुद्धिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रतननगर, भाग संख्या 172 से 175 के लिए राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय रतननगर तथा भाग संख्या 111, 112 के लिए चूरू स्थित कबीर पाठशाला में फोटोग्राफी होगी।
इसी प्रकार 17 मई को भाग संख्या 42 से 45 के लिए राजकीय रूक्मणी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय घंटेल, भाग संख्या 19, 46 व 47 के लिए रामावि झारिया, भाग संख्या 71 से 73 के लिए रामावि सहजूसर तथा भाग संख्या 113 से 115 के लिए बजाज गेस्ट हाउस चूरू में फोटोग्राफी की जाएगी। 18 मई को भाग संख्या 48 से 50 के लिए रामावि चलकोई बणीरोतान, भाग संख्या 51 से 54 के लिए रामावि इंद्रपुरा, भाग संख्या 74, 75 व 154 के लिए रामावि कड़वासर, भाग संख्या 116 से 118 के लिए राप्रावि नंबर 13 बाल्मिकी बस्ती चूरू में फोटोग्राफी होगी। 19 मई को भाग संख्या 58, 69, 70 के लिए रामावि लालासर बणीरोतान, भाग संख्या 89 व 90 के लिए रामावि बूंटिया, भाग संख्या 67,76, 77 के लिए राउमावि भामासी, भाग संख्या 119 से 122 के लिए राजकीय बालिका महाविद्यालय चूरू में फोटोग्राफी होगी।
20 मई को भाग संख्या 55 से 57 के लिए राजकीय सरस्वती देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय दूधवाखारा, भाग संख्या 78 से 82 के लिए राउमावि लाखाऊ, भाग संख्या 64, 65, 66, 59, 68 व 83 के लिए राउमावि सिरसला, भाग संख्या 123 से 126 के लिए राजकीय मरदा उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर सात में फोटोग्राफी होगी। 21 मई को भाग संख्या 87, 88, 188, 189 व 190 के लिए रामावि ढाढर, भाग संख्या 60 से 63 के लिए रामावि लोहसना बड़ा, भाग संख्या 81, 84, 85, 86 व 191 के लिए राउमावि घांघू तथा भाग संख्या 127 से 130 के लिए चूरू में इंद्रमणि पार्क स्थित सूचना केंद्र में फोटोग्राफी की जाएगी। 22 मई को भाग संख्या 185, 186, 187 व 183 के लिए रामावि खासोली, भाग संख्या 144 से 146 के लिए राजकीय शारदा उप्रावि चूरू, भाग संख्या 147 से 149 के लिए राजकीय पारख बालिका उप्रावि चूरू, भाग संख्या 131 से 134 के लिए बैदों की धर्मशाला चूरू में फोटोग्राफी होगी। 23 मई को भाग संख्या 135 से 138 के लिए नेहरू युवा केंद्र चूरू, भाग संख्या 150 से 153 के लिए लोहिया कॉेलेज चूरू तथा भाग संख्या 141 से 143 के लिए पटवार विश्रांति भवन चूरू में फोटोग्राफी होगी।
----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें