बुधवार, 5 मई 2010

सीसीसी कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई

चूरू, 5 मई। शिक्षा विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित जिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र (डीसीटीसी) को सर्टिफिकेट ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट्स (सीसीसी) के लिए डीओईएसीसी, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। इसके लिए जिले के विद्यार्थियों द्वारा 10 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे।

डीसीटीसी प्रभारी ओम फगेड़िया ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक के विशेष प्रयासों के चलते केंद्र को ‘ओ लेवल’ व ‘सीसीसी’ कॉर्सेज के लिए मान्यता दी गई है। उन्होंने बताया कि डीसीटीसी चूरू इन पाठ्यक्रमों की मान्यता पाने वाला राज्य का पहला सरकारी केंद्र है। उन्होंने बताया कि सीसीसी कोर्स में ऑनलाइन परीक्षा होगी तथा इसका शुल्क मात्र एक हजार रुपए रखा गया है।
फगेडिया ने बताया कि केंद्र पर ओ लेवल, बेसिक कम्प्यूटर कोर्स, टेली तथा सिस्को हार्डवेयर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। वर्तमान में केंद्र पर एक टेली व तीन बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण चल रहे हैं। प्रति बैच चालीस ही सीटें होने के कारण प्रवेश ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दिए जाते हैं।
----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें