गुरुवार, 13 मई 2010

सादे पेपर पर आने वाले शपथ पत्रों को तस्दीक करें

चूरू, 12 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए दिए जाने वाले प्रमाण पत्र एवं छात्रवृत्ति आवेदन के लिए दिए जाने वाले शपथ पत्रों में स्टांप शुल्क नहीं लिए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि राज्य सरकार ने उक्त उपयोगों के लिए आवश्यक शपथ पत्रों को स्टांप ड्यूटी से मुक्त कर दिया था। जिला कलक्टर ने सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वे सादे पेपर पर आने वाले शपथ पत्रों को तस्दीक करें। इसके अलावा पब्लिक नोटेरी को भी निर्धारित से अधिक फीस नहीं वसूलने के निर्देश दिए गए हैं।
---------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें