शुक्रवार, 14 मई 2010

नरेगा श्रमिकों के लिए दवाएं निःशुल्क

चूरू, 14 मई। जिले के तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर महानरेगा श्रमिकों को निशुल्क वितरण के लिए दवाएं उपलब्ध कराई गई हैें।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर महानरेगा योजना के तहत समस्त सामान्य बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें आंख व कान के लिए ड्रॉप, चरम रोग के लिए मलहम, अच्छी किस्म की एंटीबायोटिक और ग्लूकोज ड्रिप आदि शामिल हैं। डॉ पाठक ने बताया कि महानरेगा में कार्यरत श्रमिक अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निशुल्क दवाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना नरेगा कार्ड साथ लाना होगा। उन्होंने कहा कि ये दवाएं केवल नरेगा श्रमिकों एवं बीपीएल परिवारों के लिए ही उपलब्ध कराई गई हैं।
--------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें