शुक्रवार, 23 जुलाई 2010

वूमन एसोसिएशन की ओर से इंद्रमणि पार्क में पौधरोपण


पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी- पाठक

चूरू, 23 जुलाई। वूमन एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को शहर के इंद्रमणि पार्क में पौधरोपण किया गया। एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती अपूर्वा पाठक ने पौधरोपण का शुभारंभ किया।
इस मौके पर श्रीमती पाठक ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग वर्तमान दौर की सर्वाधिक बड़ी चुनौती है, जो दुनियाभर के वैज्ञानिकों और बुद्धिजीवियों को चिंतित किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के जरिए दूषित होते पर्यावरण को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बढती आबादी और कटते जंगलों ने हमारे सामने यह संकट पैदा किया है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के पैदा किए गए पर्यावरण संकट को खत्म करने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है, नही ंतो हमें इसके भयावह परिणाम भुगतने होंगे। इस मौके पर उन्होंने जल संरक्षण पर भी बल दिया। इस दौरान वूमन एसोसिएशन की विभिन्न पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थीं।
-----------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें