बुधवार, 7 जुलाई 2010

एनसीसी परिसर में सेमिनार आयोजित

चूरू, 07 जुलाई। जिला मुख्यालय स्थित द्वितीय राज बटालियन एनसीसी परिसर में वार्षिक एएनओ सेमिनार का आयोजन बुधवार को किया गया। इस दौरान एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों के वार्षिक प्रतिवेदन पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर परिसर में कमान अधिकारी एवं एएनओ ने परिसर में पौधरोपण किया।
सेमिनार को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी कर्नल सोमवीर ने एनसीसी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनसीसी पर राष्ट्र निर्माण का दायित्व है। उन्होंने इस साल आयोजित होने वाली गतिविधियों के कैेलेंडर पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी एएनओ इन गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए कमर कस लें।
सेमिनार में जल संरक्षण, सेव द टाइगर, पर्यावरण संरक्षण आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गई और इनमें एनसीसी के अधिकतम योगदान पर बल दिया गया। सेमिनार में डीडवाना, सादुलपुर, तारानगर, झुंझुनूं, गुढागौड़जी, धनूरी, रामगढ, चूरू के विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों के एएनओ मौजूद थे।
---------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें