सोमवार, 5 जुलाई 2010

11.20 रुपए किलो मिलेगा आटा

चूरू, 5 जुलाई। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत उपभोक्ताओं को 11.20 रुपए किलो गेहूं के आटे का वितरण किया जाएगा। सभी श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को प्रति राशन कार्ड अधिकतम 20 किलो आटा दिया जा सकेगा।
जिला कलक्टर (रसद) डॉ के के पाठक ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार ही नियमानुसार स्टॉक वितरण रजिस्टर संधारित करना होगा तथा राशन कार्डों में भी आटे की मात्रा, कीमत वितरण तिथि अंकित करनी होगी। उन्होंने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय चूरू के नागरिकों के लिए 51 उचित मूल्य दुकानदारों को 1400 क्विंटल, गेहूं के आटे का आवंटन किया गया है। चूरू शहर के 35646 राशन कार्ड धारकों को वितरण के लिए यह आवंटन किया गया है। इसी प्रकार जिले के तारानगर कस्बे के 20 उचित मूल्य दुकानदारों को 6736 राशन कार्ड धारकों के लिए 225 क्विंटल, राजगढ कस्बे के 31 उचित मूल्य दुकानदारों को 13963 राशन कार्ड धारकों के लिए 550 क्विंटल, सुजानगढ के 36 उचित मूल्य दुकानदारों को 24493 परिवारों के लिए 950 क्विंटल, रतनगढ तहसील मुख्यालय के 18643 परिवारों के लिए 15 उचित मूल्य दुकानदारों को 750 क्विंटल तथा सरदारशहर के 35 उचित मूल्य दुकानदारों को 23956 परिवारों के लिए 925 क्विंटल आटे का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला तहसील मुख्यालय के अतिरिक्त नगरीय क्षेत्रों के उपभोक्ताओं तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 1200 क्विंटल गेहूं के आटे का आवंटन किया गया है।
----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें