सोमवार, 5 जुलाई 2010

सिक्युरिटी गार्ड चयन शिविर लगेंगे

चूरू, 05 जुलाई। जिले के बीपीएल सेंसस 2002 में चयनित परिवारों के सदस्यों का चयन बतौर सिक्युरिटी गार्ड करने के लिए पंचायत समिति मुख्यालयों पर दो-दो दिन के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि सिक्युरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेस (इंडिया) लिमिटेड द्वारा सुजानगढ पंचायत समिति परिसर में 09 व 10 जुलार्ई, रतनगढ में 12 व 13 जुलाई, सरदारशहर में 15 व 16 जुलाई, तारानगर में 19 व 20 जुलाई, राजगढ में 22 व 23 जुलाई तथा चूरू पंचायत समिति परिसर में 26 व 27 जुलाई को शिविर लगाकर सिक्युरिटी गार्ड के लिए चयन किया जाएगा। गार्ड पद के लिए चयन के बाद संस्था द्वारा एक माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिलवाकर प्लेसमेंट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम योग्यता उम्र 18 से 35 वर्ष, ऊंचाई 05 फीट 07 इंच, वजन 55 से 60 किग्रा, सीना 80-84 सेमी तथा शारीरिक स्वस्थता निर्धारित की गई है।
------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें