सोमवार, 5 जुलाई 2010

जिले में 19 अगस्त को होंगी ग्राम सभाएं

चूरू, 02 जुलाई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 19 अगस्त को ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान ग्राम पंचायतों में निष्पादित कार्यों तथा 01 अक्टूबर 09 से मार्च 10 तक के लेखों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि जिला कार्यक्रम समन्वयक व जिला कलक्टर तथा अतिरिक्त जिला समन्वयक व सीईओ अबरार अहमद सामाजिक अंकेक्षण के उत्तरदायी अधिकारी होंगे जबकि परियोजना अधिकारी (लेखा) जिला परिषद चूरू संपूर्ण जिले के लिए नोडल अधिकारी रहेंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में कलस्टरवार 33 प्रभारी अधिकारी लगाए गए हैं जिनमें एडीएम, एसीईओ, एससी विकास निगम के परियोजना प्रबंधक, सहकारी समितियों के सहायक रजिस्ट्रार, कृषि विस्तार के उपनिदेशक, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधिशाषी अभियंता, जलदाय विभाग तारानगर के अधिशाषी अभियंता, डीआरसीएचओ, सीएमएचओ, सानिवि रतनगढ के अधिशाषी अभियंता, डीईओ (माध्यमिक), भूमि विकास बैंक के सचिव, सानिवि सरदारशहर के अधिशाषी अभियंता तथा आपणी योजना सरदारशहर के अधिशाषी अभियंता शामिल हैं।
डॉ पाठक ने बताया कि इसी प्रकार अधिशाषी अभियंता भूजल संसाधन जिला परिषद चूरू, प्रबंध निदेशक केंद्रीय सहकारी बैंक चूरू, अधिशाषी अभियंता महानरेगा जिला परिषद चूरू, अधीक्षण अभियंता आपणी योजना चूरू, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग चूरू, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चूरू, एसीएफ वन विभाग चूरू, डीईओ (प्रारंभिक), अधिशाषी अभियंता अभियांत्रिकी जिला परिषद चूरू, सहायक अभियंता जिला परिषद, जिला रसद अधिकारी, सानिवि के अधीक्षण अभियंता, जिला रोजगार अधिकारी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता, उप वन संरक्षक, पीएचईडी सुजानगढ के अधिशाषी अभियंता, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक, सहायक लेखाधिकारी कलक्ट्रेट को कलस्टर प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।
जिला कलक्टर ने कार्यक्रम अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देर्शों के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण का कार्य समय पर संपादित करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह दिशा-निर्देश भी दिए हैं कि सामाजिक अंकेक्षण का कार्य पूर्ण होने के पश्चात ग्राम पंचायतवार रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में जिला परिषद कार्यालय में भिजवाएं।
------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें