सोमवार, 5 जुलाई 2010

जिला आयोजना समिति की बैठक में वार्षिक योजना का अनुमोदन

चूरू, 02 जुलाई। जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख कौशल्या देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले की वर्ष 2010-11 की 55429.63 लाख रुपए की वार्षिक योजना का अनुमोदन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ कृष्णाकांत पाठक ने कहा कि सरकार की मंशा यह है कि योजनाओं के निर्माण का अधिकतम विकेंद्रीकरण हो ताकि अधिक उपयोगी व व्यावहारिक योजनाएं बनें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विकास के कार्यों में लगने वाली राशि का सदुपयोग हो। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि 11 वीं पंचवर्षीय योजना के चतुर्थ वर्ष की वार्षिक योजना में राज्य स्तर से प्राप्त सीलिंग के अनुसार 55429.63 लाख रुपए का आउटले प्रस्तावित है। इसमें से राज्य आयोजना मद में 13791.18 लाख रुपए, केंद्र प्रवर्तित आयोजना मद में 40988.45 लाख रुपए तथा वित्तीय संस्थानों द्वारा 650 लाख रुपए की राशि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि कुल आउटले का 45.51 प्रतिशत चालू कार्यों के लिए तथा 54.49 प्रतिशत नवीन कार्यों के लिए रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में ग्रामीण विकास के लिए सर्वाधिक 48.28 प्रतिशत राशि रखी गई है तथा महानरेगा के लिए 23261.31 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। विभागीय अधिारियों ने प्रस्तावित राशि से किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी। बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी परमेश्वर सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रामनिवास यादव, बीडीओ गोपीराम भांभू, गोपीराम महला, सुलतान सिंह, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता एनएम चौहान सहित अधिकारी एवं आयोजना समिति के सदस्य उपस्थित थे।
---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें