बुधवार, 7 जुलाई 2010

अधिकारी टीम भावना से कार्य करें- एडीएम

चूरू, 07 जुलाई। अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा ने कहा है कि बीस सूत्री कार्यक्रम के मासिक लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए अधिकारी टीम भावना से कार्य करें ताकि समय रहते लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें।
अतिरिक्त कलक्टर बुधवार को सभाकक्ष में आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति, जनजाति एवं गरीबों के उत्थान का कार्यक्रम है। इसका गुणात्मक लाभ जरूरतमंदों को मिले, इसके लिए समर्पण भावना से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लक्ष्य प्राप्त करने के साथ-साथ इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि कल्याणकारी कार्यक्रमों का अपेक्षित लाभ गरीबों को मिले। अतिरिक्त कलक्टर ने स्वयं सहायता समूह, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन-जन का स्वास्थ्य, संस्थानिक प्रसव, स्वच्छता कार्यक्रम, अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों को सहायता, बाल कल्याण, बस्ती सुधार पर्यावरण संरक्षण एवं वनवृद्धि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क एवं ग्रामीण ऊर्जा सूत्र में अब तक की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सूत्रों में प्रगति कम है, उनमें और अधिक गति लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास करें। बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी एवं लेखाधिकारी जिला परिषद परमेश्वर सिंह ने अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी। बैठक में संबंधित जिलाधिकारी मौजूद थे।
-------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें