मंगलवार, 23 मार्च 2010

नरेगा में कार्य स्वीकृत

चूरू, 23 मार्च। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत जिले में विभिन्न कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि जिले की सुजानगढ पंचायत समिति में 142 लाख रुपए लागत के 41 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत कार्यों में कच्चा जोहड़ खुदाई, नाला सफाई, खाई फेंसिंग, पक्के जोहड़ का जीर्णोद्धार आदि कार्य शामिल हैं।
इसी प्रकार रतनगढ पंचायत समिति के गांव चारणवासी में गंदे पानी की निकासी के लिए कच्ची जोहड़ खुदाई का कार्य स्वीकृत किया गया है। इस कार्य के लिए कुल स्वीकृत 06 लाख 37 हजार में से 06 लाख 18 हजार रुपए श्रम पर एवं 19 हजार सामग्री पर व्यय होंगे। इस कार्य से 5328 मानव दिवसों का रोजगार सृजित होगा। इसी प्रकार तारानगर के गाजुवास गांव में निजी टांका निर्माण के लिए 57 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें