सोमवार, 22 मार्च 2010

51 नोडल अधिकारी नियुक्त

चूरू, 18 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. के.के.पाठक ने एक आदेश जारी कर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में महानरेगा,,अकाल राहत, पेयजल, विद्युत, शिक्षा, मिड-डे-मील, टी.एस.सी. तथा अन्य राजकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के निरीक्षण व पर्यवेक्षण के लिए 51 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
आदेशानुसार पंचायत समिति क्षेत्र चूरू के लिए 7, तारानगर क्षेत्र के लिए 6, रतनगढ़ क्षेत्र के लिए 7, सरदारशर क्षेत्र के लिए 10, राजगढ़ क्षेत्र के लिए 11 तथा सुजानगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के लिए 10 नोडल अधिकारियों को लगाया गया है। नोडल अधिकारियों में उपखण्ड अधिकारी राजगढ़ , संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी, सी डी पी ओ, ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, सहायक अभियंता-महानरेगा, अतिरिक्त ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, सा नि वि, के अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता , क्षेत्रीय वन अधिकारी शामिल है। जिला कलक्टर ने नोडल अधिकारियों को निर्देश है कि वे आवंटित ग्राम पंचायतों में एक पखवाड़े में कम से कम दो बार अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर उपखण्ड अधिकारियों को अपना निरीक्षण प्रतिवेदन आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें