सोमवार, 29 मार्च 2010

राजस्थान दिवस पर मंगलवार को होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन


-जिला मुख्यालय स्थित टाऊन हॉल में लगेगी प्रदर्शनी, इंद्रमणि पार्क से जिला स्टेडियम तक मिनी मैराथन, विभिन्न विभागों की विकासात्मक झांकियां, कृषि मेला व सास्कृतिक कार्यक्रम भी होेंगे
चूरू, 29 मार्च। राजस्थान दिवस के मौके पर 30 मार्च मंगलवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर स्थित टाऊन हॉल में राजस्थान सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से प्रदर्शनी ‘नया राजस्थान’ का शुभारंभ प्रातः 11 बजे जिला प्रमुख श्रीमती कौशल्या पूनिया द्वारा किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि मंगलवार सवेरेे सवेरे सात बजे मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मिनी मैराथन इंद्रमणि पार्क से रवाना होकर जिला स्टेडियम पहुंचेंगी। प्रातः 11 बजे मातुश्री कमला गोयनका टाऊन हॉल में प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला प्रमुख द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शनी में जिले एवं प्रदेश के विकास और उपलब्धियों के साथ-साथ ऎतिहासिक व दर्शनीय स्थलों को फोटो, चित्र, चाट्र्स एवं बैनर्स के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही कृषि विभाग द्वारा किसान मेले व प्रदर्शनी का आयोजन होगा। मंगलवार शाम चार बजे सर्व शिक्षा अभियान, परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास, पंचायती राज विभाग एवं महिला बाल विकास आदि विभागों द्वारा विकासात्मक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। झांकियां कलेक्ट्रेट से रवाना होकर चूरू रेल्वे स्टेशन, धर्मस्तूप, गढ चौराहा, सफेद घंटाघर, सुभाष चौक, मुमताज हॉस्पिटल से भरतिया अस्पताल रोड से होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पहुचेंगी।
बिखरेगी लोकरंग की छटा ः-
राजस्थान दिवस की शाम टाऊन हॉल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकार लोकरंग की छटा बिखरेंगे। जिला प्रशासन एवं पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजय सांस्कृतिक कार्यक्रम में बृज लोक कला संस्थान मथुरा के पन्नालाल शर्मा एवं साथियों द्वारा मयूर नृत्य तथा जोधपुर के सुरनाथ कालबेलिया व साथियों द्वारा राजस्थानी लोकनृत्यों सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को राजस्थान दिवस पर बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने तथा सभा कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए निर्देशित करते हुए आमजन से राजस्थान दिवस के सभी आयोजनों में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
-----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें