रविवार, 14 मार्च 2010

केंद्रीय मंत्री देवड़ा ने सालासर बालाजी के दर्शन किए

कहा, राजस्थान में प्रस्तावित रिफाइनरी का फैसला त्रिपाठी कमेटी की रिपोर्ट के बाद
चूरू, 14 मार्च। केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली देवड़ा ने रविवार को सालासर हनुमान मंदिर में बालाजी के दर्शन कर शीश नवाया और विशेष पूजा-अर्चना कर देश की शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी वितरक योजना से रसोई गैस से वंचित ग्रामीणों को आसानी से गैस उपलब्ध हो सकेगी। इससे पर्यावरण प्रदूषण व वनों की कटाई पर रोक लगेगी। राजस्थान में प्रस्तावित रिफाइनरी के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए गठित त्रिपाठी कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। युवा सांसद मिलिंद देवड़ा, लक्ष्मणगढ विधायक गोविंद डोटासरा भी इस मौके पर उनके साथ थे।
इससे पूर्व सालासर पहुंचने पर शिक्षा, श्रम एवं नियोजन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, अतिरिक्त कलक्टर एवं सीईओ अबरार अहमद, जिला पुलिस अधीक्षक निसार अहमद ने केंद्रीय मंत्री देवड़ा की अगवानी की। हनुमान सेवा समिति की ओर से माल्यार्पण तथा शॉल व श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर एसडीएम अजीत सिंह राजावत, तहसीलदार महेंद्र चौधरी, बीडीओ मूलाराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी, जिप सदस्य पूसाराम गोदारा, सुरजाराम ढाका, राधेश्याम अग्रवाल, परमेंद्र, कैलाश पुजारी, किशन पुजारी, जयदीप पुजारी, देवकीनंदन पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, सांवरमल पुजारी भी मौजूद थे।
-----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें