सोमवार, 22 मार्च 2010

जिले में नई चारा परिवहन दरें निर्धारित

चूरू,18 मार्च। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के निर्देशों की अनुपालना में जिले में नई चारा परिवहन दरें निर्धारित की गई है। जिला कलक्टर डॉ.के.के.पाठक ने बताया कि 51 किमी से 100 किमी तक 120 रूपये प्रति क्विंटल, 101 से 200 किमी तक 130 रूपये प्रति क्िंवटल, 201 से 500 किमी तक 180 रूपये प्रति क्िंवटल तथा 500 किमी से अधिक तक 200 रूपये प्रति क्िंवटल चारा परिवहन की नई दरें निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर से लाये जाने वाले चारे हेतु परिवहन अनुदान राशि का भुगतान उक्त दूरी के आधार पर किया जाये कि परिवहन अनुदान किसी भी स्थिति में 150 रूपये प्रति क्िंवटल से कम नहीं हों। उन्होंने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि वे नई परिवहन दरें लागू करते समय चारे के विक्रय मूल्य का निर्धारण बढ़ी हुई परिवहन दर को ध्यान में रखकर करें जिससे जिले के पशुपालकों को बढ़ी हुई दर का लाभ मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें