रविवार, 11 अप्रैल 2010

महानरेगा के समुचित क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर ने दिए विशेष निर्देश

चूरू, 08 अप्रैल। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने विशेष निर्देश जारी किए हैं।
जिला कलक्टर द्वारा जारी संबंधित आदेश के मुताबिक ग्राम सेवक व ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक गांव में प्रवास करेंगे, जिसके लिए कार्यक्रम अधिकारी अपने स्तर पर उनके ग्रामवार प्रवास का कलेंडर जारी करेंगे। इसके अलावा रोजगार चाहने के आवेदन नंबर 06 मय रजिस्टर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में रखे जाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा यथासमय उन्हें रजिस्टर में दर्ज कर ग्राम पंचायत को भेजे जाने, आंगनबाडी केंद्रों पर नियोजित श्रमिकों की सूची रखने, मेटो को रोटेशन से नियुक्त करने, मस्टररोल जारी करते समय ही कार्यक्रम अधिकारी स्तर से ही मेट का नाम अंकित करने, वर्ष 2008-09 तथा वर्ष 2009-10 में नियोजित श्रमिकों तथा सामग्री पर हुए व्यय का सुदृश्य एवं स्पष्ट अंकन ग्राम पंचायतों के भवन की दीवार पर 30 अप्रैल से पूर्व करने, मेट को कार्यस्थल पुस्तिका आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने, मेट द्वारा कार्यस्थल पुस्तिका में आवश्यक रूप से यथासमय प्रविष्टि करने, मेट को फीता व केलकुलेटर कार्यक्रम अधिकारी के स्तर से उपलब्ध कराने, गर्मी के मध्येनजर हर कार्यस्थल पर टैंट व दरी की उपयुक्त व्यवस्था करने, पेयजल एवं मेडिकल किट की समुचित व्यवस्था करने, प्रत्येक कार्यस्थल पर मेट के पास कार्यों की प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृति तथा तकमीना उपलब्ध कराने, प्रत्येक कार्यस्थल पर टास्क चार्ट उपलब्ध कराने, प्रत्येक कार्यस्थल पर पूर्व में दिए गए निर्देशों के मुताबिक ईंटों से बने हुए ट्री-गार्ड बनाकर दो तरफ से काला पोतकर इसमें से एक तरफ कार्य का संपूर्ण विवरण रखने व दूसरी ओर से श्याम पट्ट के रूप में उपयोग कर साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत श्रमिकों को कुछ समय पढाने, प्रत्येक कार्यस्थल पर श्रमिकों की उपस्थिति निर्धारित प्रक्रिया समय पर अंकित करने तथा उपस्थिति का कॉलम रिक्त नहीं रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया है कि किसी भी कार्यस्थल पर उक्त निर्देशों की अनुपालना में कमी अथवा कोताही पाये जाने पर संबंधित ग्राम सेवक, ग्राम रोजगार सहायक तथा मेट उत्तरदायी होंगे एवं उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें