रविवार, 11 अप्रैल 2010

कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं -कलक्टर

चूरू, 08 अप्रैल। जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने अधिकारियों से कहा है कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के उत्थान एवं कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य करें ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप समुदाय के लोगों को वांछित लाभ मिल सके।
डॉ पाठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित 15 सूत्री कार्यक्रम की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएं ताकि वे इनसे जुड़कर अधिकाधिक लाभ उठा सकें। बैठक में पंद्रह सूत्री कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी गई।
--------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें