गुरुवार, 1 अप्रैल 2010

अडिग की प्रदर्शनी 04 अप्रैल को

चूरू, 31 मार्च। ‘सीन-अनसीन’ और ‘मोहतरमा’ जैसी चर्चित चित्र-प्रदर्शनियों के जरिए अपनी कूंची के दम पर चकित कर देने वाले चित्रकार रामकिशन अडिग के चित्रों की कला प्रदर्शनी 04 अप्रैल को जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र में आयोजित होगी।
आयोजक संस्था प्रयास संस्थान के अध्यक्ष दुलाराम सहारण ने बताया कि कला प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ के के पाठक करेंगे। वरिष्ठ चित्रकार जी एन अंसारी की अध्यक्षता मे आयोजित समारोह में हनुमान कोठारी विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रदर्शनी शाम पांच बजे तक निःशुल्क प्रदर्शन के लिए खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि जिले की राजगढ तहसील के नरवासी गांव के निवासी अडिग फिलहाल नवोदय विद्यालय पल्लू में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक हजार से अधिक पुस्तकों के आवरण चित्र बना चुके अडिग साहित्कार के प्रिय चितेरे हैं। अब तक अनेक प्रदर्शनियों से कलाप्रेमियों को सम्मोहित कर देने वाले अडिग की उनके गृहजिले में यह पहली प्रदर्शनी होगी।

---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें