शनिवार, 3 अप्रैल 2010

अप्रैल में होंगे नसबंदी शिविर

चूरू, 01 अप्रैल। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले में अप्रैल माह में विभिन्न स्थानों पर नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के दौरान योग्य दंपत्तियों को अंतराल साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिला कलक्टर डॉ के के पाठक ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित डीबी अस्पताल में माह के प्रत्येक बुधवार (07, 14, 21, 28 अप्रैल) को महिला नसबंदी तथा प्रत्येक शनिवार ( 03, 10, 17, 24 अप्रैल) को पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा। चूरू स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र में 09 अप्रैल को शिविर का आयोजन होगा।
इसके अलावा सीएचसी सरदारशहर में 07, 14, 22 अप्रैल को, सीएचसी तारानगर में 10, 19,27 अप्रैल को, सीएचसी राजगढ में 07, 14, 21 व 28 अप्रैल को, राजकीय चिकित्सालय रतनगढ में 10, 18 व 30 अप्रैल को, सीएचसी राजलदेसर में 11 व 27 अप्रैल को, राजकीय चिकित्सालय सुजानगढ में 10, 20 व 30 अप्रैल को शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडवा में 08 अप्रैल, राजकीय चिकित्सालय छापर में 13 अप्रैल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसरासर में 20 अप्रैल, सीएचसी बीदासर में 24 अप्रैल, सीएचसी सालासर में 25 अप्रैल, सीएचसी दूधवाखारा में 26 अप्रैल तथा सीएचसी रतननगर में 28 अप्रैल को नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
-----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें