गुरुवार, 1 अप्रैल 2010

पंचायत समिति मुख्यालय पर बैठक

चूरू, 31 मार्च। पेयजल, विद्युत आपूर्ति, अकाल राहत और नरेगा कार्यक्रम अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए ग्राम सेवकों, ग्राम रोजगार सहायकों एवं सरपंचों की पंचायत समिति मुख्यालयों पर बैठक आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि चूरू पंचायत समिति में 01 अप्रैल, राजगढ में 05 अप्रैल , तारानगर में 06 अप्रैल, रतनगढ में 07 अप्रैल, सरदारशहर में 8 अप्रैल तथा सुजागनढ में09 अप्रैल को यह बैठक आयोजित होगी। सभी बैठकें दोपहर तीन बजे शुरू होंगी। बैठक में विभिन्न गांवों में नरेगा कार्य नहीं चलने या कम श्रमिक नियोजित होने के कारणों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा नरेगा भुगतान, चारा डिपो आदि के संबंध में भी विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में कम्प्यूटर सहायक,तकनीकी स हायक व लेखा सहायक को भी तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें